हर कोई फेशियल की मदद से अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखना चाहता है, लेकिन बार-बार सैलून या स्पा में जाना आसान नहीं होता। इसके लिए लोग अक्सर घर पर ही स्पा और सैलून जैसा निखार चाहते हैं वो भी फेशियल से। कई लोग सोचते हैं कि हम घर पर कैसे इस तरीके का फेशियल कर सकते हैं और अगर इससे किसी तरह का नुकसान हुआ तो त्वचा का क्या होगा। लेकिन आप जानते हैं आप आसानी से घर पर ही स्पा और सैलून जैसा फेशियल पा सकते हैं वो भी हफ्ते में एक बार फेशियल पैक के साथ। जी हां, न ही आपको इससे कोई त्वचा पर हानि होगी न ही आप परेशान होंगे। हम आपको इस लेख में बताएंगे कि कैसे आप खुद अपने चेहरे को फेशियल कर सकते हैं।
त्वचा को अच्छी तरह साफ करें
चेहरे पर कुछ भी करने से पहले आपको सबसे पहले उसे अच्छी तरह से साफ करना बहुत जरूरी होता है। ऐसा इसलिए कि आपके चेहरे पर किसी भी प्रकार की धूल-मिट्टी या मेकअप न हो। इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है। इससे बचने के लिए आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें, आप चाहें तो अपने चेहरे को दो बार साफ कर सकते हैं यानी डंबल क्लींजिंग के साथ।
इसे भी पढ़ें: पिंपल्स को दूर करने से लेकर बालों स्वस्थ रखने और तनाव को दूर करने में फायदेमंद है लेमनग्रास से बना साबुन
टॉप स्टोरीज़
त्वचा को भांप दें
आप अपनी त्वचा को फेशियल करने से पहले भांप दें, इससे आपके चेहरे के छिद्र अच्छी तरह से खुल जाते हैं और इसे एक्सफोलिएशन के लिए प्राइम करने के लिए आपकी त्वचा नरम हो जाती है। आप अपने चेहरे को स्टीम देने के लिए या तो आप गर्म पानी को एक कटोरे में रखकर अपने मुंह को उससे थोड़ी ऊपर रखें और अपने सिर पर एक तौलिये रख लें। इसके अलावा आप तौलिए को गर्म पानी में भिगोएं और अपने चेहरे को साफ करें।
मास्क के साथ मसाज करें
फेशियल पैक को लगाने के साथ आपको अपने चेहरे को मास्क के साथ मसाज करने की जरूरत होती है। फेस मास्क के बिना एक फेशियल आपके चेहरे पर काम नहीं करेगा। आप अपनी त्वचा के अनुसार एक बेहतर फेस मास्क का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा को साफ कर सके। इसकी मदद से आपके चेहरे के छिद्र खुले रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: नेचुरल एंटीसेप्टिक है गेंदे का फूल, जानें कोलेजन बढ़ाने और चेहरे की हीलिंग के लिए कैसे करें इस्तेमाल
चेहरे को मॉइस्चराइज करें
त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए आप अपने चेहरे पर ऐसी क्रीम का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वाच पर नमी बनाए रखे और रुखेपन से छुटकारा दिलाए। आप इसके लिए किसी त्वचा से संबंधित सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी त्वचा को लंबे समय तक नमी प्रदान करते हैं। मॉइस्चराइज की मदद से आपकी त्वचा ज्यादा लंबे समय तक स्वस्थ और रुखेपन से अलग नजर आएगी।
Read More Article On Grooming In Hindi