सुनने की शक्ति खत्म होना मतलब बेहरेपन से जूझना। न सुनने की समस्या या यू कहें कि इसे बेहरेपन की बीमारी कहते हैं। यह बीमारी लोगों में कई अलग-अलग कारणों से होती है। बढ़ती उम्र उनमें से एक है। जैसे जब हमारी उम्र बढ़ती है, ऐसे में कई बार हमारी कान की हड्डी बढ़ जाती है, ज्यादा शोर वाली जगह काम करना दुषवार हो जाता है, अधिक मोबाइल की वजह से सुनाई कम देना या तेज आवाज में गाने सुनना इसके कई ऐसे कारण हो सकते हैं, जिससे व्यक्ति को बेहरेपन की शिकायत हो सकती है।
आज हम आपको एक ऐसी औषधी बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपके सुनने की शक्ति तो बढ़ेगी ही, साथ ही बेहरेपन की बीमारी से भी छुटकारा मिलेगा। लेकिन ध्यान रहे, इसे प्रयोग में लाने से पहले एक बार विशेषज्ञ से सलाद जरूर ले लें।
इसे भी पढ़ेंः मॉरिंगा सीड, बीमारियों से रखेगा दूर ये सुपरफूड
दो चीजों से करें बेहरेपन का इलाज
लहसुन और प्याज का रस दो ऐसी चीजें हैं, जिसकी मदद से आप बेहरेपन से निजात पा सकते हैं। प्याज में कुछ ऐसे एटीऑक्सिडेंट्स हैं, जो तेज आवाज या हवा के दबाव से होने वाले बेहरेपन को ठीक करने में मदद करता है। साथ ही इसके आप अगर आपनी डाइट में लहसुन लेना शुरू करते हैं, उससे भी आपके बेहरेपन की बीमारी का इलाज किया जा सकता है।
एक शोध से पता चला है कि जिन लोगों की सुनने की शक्ति चली गई थी, उन्होंने प्याज और पानी के मिश्रण को अपने कान में डाला, जिससे उन्हें काफी फायदा भी हुआ। प्याज और लहसुन सर्दी जुखाम के सम काफी फायदेमंद माना जाता है। यह दोनों ही चीजें रक्तचाप को नियंत्रित रखने में कारगर हैं।
इसे भी पढ़ेंः इन 5 घरेलू नुस्खों से कीजिए कंजंक्टीवाइटिस का इलाज
बेहरेपन के लिए तैयार करें ये 1 मिश्रण
लहसुन की तीन से चार कलियां लें। इनका रस निकाल लें। फिर इसमें एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिक्स करें। फिर इसमें 15 मि. ली. प्याज़ का रस मिक्स करें। एक ड्रॉपर की मदद से आप 3-4 बूंद अपने कान में डाल सकते हैं। यकीन मानिए आपको इससे काफी फायदा होगा।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Home Remedies Related Articles In Hindi