आज विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है, कि तमाम तरह के यंत्र और उपकरण सहज सुलभ हो गए हैं। ऐसे में यह बात भले ही हास्यास्पद लगे परंतु इसमें कतई संदेह नहीं है कि आज भी हमारा शरीर अपने अंदर पल रही बीमारियों और विकारों का संकेत देने में समर्थ है। यह हो सकता है कि आप ऐसे किसी संकेत को न पहचान पाती हों।रंग पीला है तो, आंखें काली हो रही हैं तो शरीर दुबला हो रहा है तो क्या वजह है। ऐसी अनेक वजहें उन्हें पता रहती हैं और स्थिति के प्रति सचेत भी वे समय रहते ही हो जाते हैं। आइए आप भी ऐसे संकेतों के बारे में जानिए जो हमारे शरीर का वास्तविक हाल हमें बताते हैं। किसी ने ठीक कहा है कि रोग का आक्रमण होने से पहले ही शरीर का बचाव कर लेना सबसे महत्वपूर्ण है।
कुछ कहता है त्वचा का रंग
अपनी त्वचा और रोमकूप को ध्यान से देखिए। बहुत से लक्षण स्किन कैंसर के भी होते हैं, इसलिए त्वचा के रंग बदलने या किसी भी तरह के परिवर्तन के प्रति सजग रहें। त्वचा के खुले हिस्से पर पड़े धब्बे यह भी बताते हैं कि इस जगह पर सूरज का प्रभाव अधिक पड़ा है। कहीं-कहीं खुजली या टीस उठती हो या घाव न भर रहा हो, विशेषकर चेहरे और हाथों के पिछली तरफ, तो यह खतरनाक हो सकता है। आप तुरंत चिकित्सक को दिखाइए।
अगर आंखों और उसके आसपास के हिस्से में सूजन और कालापन हो तो यह किडनी की खराबी तथा असंतुलन का द्योतक है। यह चेहरा पढ़नेका प्राचीन तरीका है। आपकी आंखें बताती हैं कि आपको पर्याप्त नींद की जरूरत है। आपको नमक, कॉफी, बर्फीले पेय और आइसक्रीम से परहेज करना चाहिए। आप गर्म खाना खाएं, सूप पियें। बींस, जड़ वाली सब्जियां और पौष्टिक खाना आपके लिए लाभकारी होगा।
हृदय की धड़कन सुनें
जब आप सुबह सोकर उठती हैं तो बिस्तर छोड़ने से पहले अपने दिल की धड़कन सुनें। एक हाथ की कलाई को पकड़ें और नब्ज पर रखकर दबाव डालें। धीरे से दबाने पर आपकी अंगुलियों के नीचे फड़कने का एहसास होगा। यह एक मिनट में कितनी बार फड़कती है गिनें। एक सामान्य व्यक्ति की नब्ज एक मिनट में 72 बार फड़कती है परंतु जो लोग अधिक चुस्त हैं उनकी कम भी हो सकती है। धूम्रपान, तनाव तथा खराब स्वास्थ्य नब्ज के बढ़ने के कारण हो सकते हैं। यदि आपकी नब्ज कम या ज्यादा तेज है या ऊपर-नीचे ज्यादा हो रही है तो डॉक्टर को दिखाना न भूलें।
अपने हाथ को अपने चेहरे के सामने आगे की ओर बढ़ाएं और एक माचिस की तीली जलाकर पकड़ें, गहरी सांस भरते हुए कोशिश करें उसे बुझाने की। यदि ऐसा करने में आपको कोई कठिनाई नहीं हुई तो ठीक है, पर यदि दिक्कत हुई तो अपने डॉक्टर को बताएं। यह देखने की आवश्यकता है कि आपके फेफड़ों की ताकत कितनी है। यदि आप धूम्रपान करती हैं तो यह ताकत कम हो सकती है, या बढ़ती आयु के कारण भी कम हो सकती है।
अपने नाखूनों की जांच करें
नाखूनों में दरारों का होना और बेतरतीब शेप होना यह दर्शाता है कि आप पाचन संबंधी परेशानी से गुजर रही हैं। नाखून यदि ऊपर की तरफ मुड़े हैं तो इसका अर्थ है कि आपको हृदय या फेफड़ों से संबंधित रोग होने की संभावना है। यदि नाखून अपना स्वाभाविक घुमाव खो चुके हैं तो इसका मतलब है कि आप गंभीर रूप से एनीमिक हैं। भोजन में पौष्टिक तत्वों की कमी, धूम्रपान और रक्त संचार में असंतुलन होने से नाखून पीले और बदरंग हो जाते हैं। इसलिए अपने भोजन में प्रोटीन, कैल्शियम, ताजे फलों और सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं।
आपका यूरिन हलका पीला या मटमैला होना चाहिए। यदि यह गहरा पीला या संतरी रंग लिए है तो आप डिहाइड्रेशन की शिकार हैं। इसका यह अर्थ भी हो सकता है कि आपकी किडनी को ज्यादा काम करना पड़ रहा है। प्रतिदिन कम से कम दो लीटर पानी जरूर पीएं। जिससे शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकल जाएं। आपके लिए अल्कोहल और कैफीनयुक्त पेय पदार्थ नुकसानदायक सिद्ध होंगे, इनसे बचें। यदि ज्यादा पानी पीने पर भी आपका यूरिन गहरे रंग का है तो डॉक्टर को दिखाएं यह पीलिया का लक्षण भी हो सकता है।
देखें आप कितनी स्वस्थ हैं
आप अपने हृदय की धड़कन नोट करें। तीन मिनट व्यायाम करें। अब आपका स्वास्थ्य क्या कहता है? सांस लेने और छोड़ने में परेशानी तो नहीं हो रही। तुरंत नब्ज भी देखें कि वह जरूरत से ज्यादा तेज तो नहीं चल रही। दस मिनट प्रतीक्षा करें फिर नब्ज देखें। यदि आप ठीक हैं तो यह सामान्य स्तर पर आ जाएगी और यदि इसे सामान्य होने में अधिक समय लगा तो इसका मतलब है कि आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की खास जरूरत है। दिक्कत नहीं है तो व्यायाम करती रहें, कम से कम वजन तो घटेगा ही।
ImageCourtesy@gettyimages
Read More Article on Diet and Nutrition in hindi
Read Next
कुछ लोग क्यों खाते हैं ज्यादा
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version