स्किन की देखभाल करने के लिए लगाएं सब्जा सीड्स के ये 3 फेस पैक, मिलेगी चमकती त्वचा

Sabja Seed Face Packs: स्किन की देखभाल करने के लिए सब्जा सीड्स के फेस कैक हफ्ते में 1 बार लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन की देखभाल करने के लिए लगाएं सब्जा सीड्स के ये 3 फेस पैक, मिलेगी चमकती त्वचा


Sabja Seed Face Packs: स्किन की देखभाल करना जरूरी होता है। नियमित देखभाल से स्किन संबंधित कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। बहुत से लोग स्किन की देखभाल करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनको लगाने से मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल के लिए सब्जा सीड्स के फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। सब्जा सीड्स में विटामिन ई, के और विटामिन सी पाया जाता है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ झुर्रियों की समस्या से राहत देता हैं। सब्जा सीड्स में एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल्स को दूर करने के साथ ब्लैकहैड्स की समस्या से भी राहत देते हैं। आइए जानते हैं स्किन की देखभाल करने के लिए सब्जा सीड्स के फेस पैक कैसे बनाएं। 

1. सब्जा सीड्स और अंडे का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- भीगे हुए सब्जी सीड्स

1- एग व्हाइट

1 चम्मच- नींबू का रस

सब्जा सीड्स और अंडे का फेस पैक बनाने के तरीका

सब्जा सीड्स और अंडे का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये फेस पैक ऑयली स्किन की समस्या को कम करने के साथ पिंपल्स की समस्या से भी राहत देता हैं।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में सेंसिटिव स्किन की देखभाल के लिए लगाएं तरबूज से बने ये 4 फेस पैक, नहीं होगी जलन और खुजली

2. सब्जा सीड्स और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- भीगे हुए सब्जी सीड्स

1 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी

1 चम्मच- शहद

1 चम्मच- एलोवेरा जेल

सब्जा सीड्स और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने का तरीका

सब्जा सीड्स और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को चमकदार बनाने के साथ दाग-धब्बों की समस्या से राहत देता हैं।

GLOWING SKIN

3. सब्जा सीड्स और शहद का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- भीगे हुए सब्जी सीड्स

1 चम्मच- शहद

सब्जा सीड्स और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका

सब्जा सीड्स और शहद का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी को पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ रिंकल्स की समस्या से राहत मिलती है।

स्किन की देखभाल करने के लिए सब्जा सीड्स से बने फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

गर्मियों में सेंसिटिव स्किन की देखभाल के लिए लगाएं तरबूज से बने ये 4 फेस पैक, नहीं होगी जलन और खुजली

Disclaimer