उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है। मामला एक बुजुर्ग व्यक्ति का है। दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज में 65 वर्षीय व्यक्ति के शरीर से 3 किलोग्राम का ट्यूमर निकला है। जानकारी के मुताबिक ये ट्यूमर बुजुर्ग व्यक्ति के दिल और फेफड़े के बीच में से निकाला गया है।
प्रोफेसर एम.एच. बेग ने कहा कि यह दुर्लभ मामला था क्योंकि अलीगढ़ के निवासी हेमेंद्र गुप्ता आर्य के शरीर में जन्म के बाद से ही यह ट्यूमर मौजूद था और लगातार बड़ा हो रहा था। वहीं डॉक्टर्स का भी कहना है कि ये बहुत आश्चर्य की बात है कि किसी बुजुर्ग के शरीर से इतना बड़ा ट्यूमर निकला हो।
आपको बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एम.एच. बेग छह घंटे तक ऑपरेशन करने वाली सर्जिकल टीम का नेतृत्व कर रहे थे। बेग ने कहा कि हालांकि, बचपन से उनके शरीर में ट्यूमर मौजूद था लेकिन इसका पता हाल ही में चला जब उन्होंने गंभीर दर्द की शिकायत की.सर्जिकल टीम के सदस्य मोहम्मद आजम हसीन ने कहा कि आर्य की उम्र ने सर्जरी को मुश्किल बना दिया था।
आईएएनएस
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप