
Golgappa viral video: आपने देखो होगा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला का जबड़ा गोलगप्पा खाने के बाद खिसक गया और मुंह खुला का खुला रह गया। दरअसल, उत्तर प्रदेश के औरैया में एक महिला का बड़ा गोलगप्पे खाने की कोशिश में जबड़ा खिसक गया और उसका मुंह खुला रह गया। उसके परिवार वाले उसे तुरंत क्लिनिक ले गए, जहां डॉक्टरों को उसे बंद करने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी और आखिरकार उसे इलाज के लिए एक उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया। इस वीडियो में महिला को देखने के बाद आम लोगों को गोलगप्पा खाने से डर लग रहा हो तो कुछ लोग जानना चाहते हैं कि ये स्थिति क्यों आई होगी और इसके पीछे कारण क्या है। इसी बारे में और मेडिकल कंडीशन के बारे में जानने के लिए हमने डॉ. निशांत गुप्ता, सीनियर कंसल्टेंट-ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, जयपुर से बात की।
इस पेज पर:-
View this post on Instagram
गोलगप्पे खाते हुए क्यों खिसक गया इस महिला का जबड़ा?
डॉ. निशांत गुप्ता बताते हैं कि जब आप गोलगप्पा जैसे खाने की चीज एक साथ मुंह में रख कर जोर-जोर से या अचानक बड़े मुंह से चबाने की कोशिश करते हैं, तो आपका निचला जबड़ा (मैंडिबल) और जोड़ (TMJ- Temporomandibular Joint) एक साथ काम करते हैं। ऐसे में अगर मुंह बहुत ज्यादा खोल दिया जाए जैसे एक बड़ा गोलगप्पा एक साथ मुंह बंद करने से पहले तो TMJ से जुड़ी लिगामेंट्स और मांसपेशियां अस्थिर हो सकती हैं और निचली जबड़े की हड्डी अपनी जगह (सॉकेट) से निकल (डिस्लोकेट) सकती है। इस तरह जबड़ा डिस्लोकेट हो जाए, तो व्यक्ति अचानक से मुंह बंद नहीं कर पाता, दांत मिलने बंद हो जाते हैं, भारी दर्द होता है और बोलना या खाना-मुश्किल हो जाता है।
यह भी पढ़ें- Jaw Popping: जबड़े में कट-कट की आवाज क्यों आती है? जानें इसके 5 कारण
हमें यह समझना चाहिए कि डिस्लोकेशन सिर्फ चोट या धक्का-झटका से नहीं बल्कि रोजमर्रा के काम जैसे बड़े टुकड़े या एक साथ मुंह में ठूंस कर खाना से भी हो सकता है। इसलिए खाने-पीने में जल्दबाजी या बड़े टुकड़े एक साथ डालने से बचना चाहिए। यदि ऐसा हो जाए, तो इसे मेडिकल इमरजेंसी समझकर तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए, क्योंकि जल्द इलाज न मिलने पर जबड़े के जोड़ (TMJ) को स्थायी क्षति हो सकती है।

Temporo-Mandibular Joint Dislocation हो सकती है वजह
इसके अलावा ये द्विपक्षीय टेम्पोरो-मैंडिबुलर जोड़ (TMJ) का तीव्र अव्यवस्था की वजह से भी हो सकता है। यह भोजन करते समय, जम्हाई लेते समय मुंह के अत्यधिक खिंचाव (खोलने) के कारण भी होता है। ऐसे में दोनों अंगूठों को पीछे के दांतों पर रखकर और धीरे से नीचे और ऊपर की ओर दबाकर इसे कम किया जा सकता है। अगर गंभीर दर्द है तो यह स्थानीय संवेदनाहारी इंजेक्शन देने के बाद या मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाएं लेने के बाद किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- कान और जबड़े में दर्द का कारण हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, जानें इससे छुटकारा पाने के आसान उपाय
इन बातों का रखें ध्यान
गोलगप्पे कभी भी आराम से खाएं और फटाफट जल्दी-जल्दी मुंह में भरकर न खाएं। इससे दांत, मुंह और गले में फसने का डर होता है। इसके अलावा दांतों की दिक्कत हो तो मुलायम और छोटे-छोटे गोलगप्पे खाएं। इसके अलावा आप ये कर सकते हैं कि गोलगप्पे को पानी के साथ थोड़ी देर छोड़कर आराम से खाएं जिससे इनमें सॉफ्टनेस आ जाए और खाने में कोई दिक्कत न हो।
एक बार सूजन कम होने पर सावधानी बरतें जैसे सिर के चारों ओर एक पट्टी बांधें ताकि जबड़ा चौड़ा न खुल सके, बहुत अधिक मुंह खोलने से बचें, कम से कम 2-3 दिनों तक चम्मच से खाएं। दोबारा होने की संभावना पहले 24-48 घंटों में अधिक होती है इसलिए सावधान रहें।
यह विडियो भी देखें
FAQ
गोलगप्पा क्या होते हैं?
गोलगप्पा जिसे पानीपुरी भी कहते हैं जो कि एक स्ट्रीट फूड है। ये छोटी-छोटी पूरी की तरह होती है जिसका पानी मसालेदार होता है। ये आटा या सूजी के बने होते हैं।सूजी या आटा, किसके गोलपप्पे सॉफ्ट होते हैं?
गौरतलब है कि ये खोने वाली की पसंद पर निर्भर करता है लेकिन सूजी वाले गोलगप्पे, आटे की तुलना में ज्यादा सॉफ्ट होते हैं। हालांकि, ये खाने वाली की पसंद पर है कि उसे सॉफ्ट पसंद है या हार्ड गोलगप्पे।गोलगप्पे खाने के नुकसान क्या हैं?
ज्यादा गोलगप्पे खाने से आपका पेट में जलन हो सकती है और कई बार एसिडिटी व दस्त की समस्या भी परेशान कर सकती है। इसके अलावा कई लोगों के लिए ये फूड इंफेक्शन का कारण बन सकता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 02, 2025 16:03 IST
Modified By : Pallavi KumariDec 02, 2025 16:03 IST
Published By : Pallavi Kumari