मेकअप के मेकओवर के लिए पांच प्रमुख एप्‍स

अगर समय की कमी के चलते आप अपने मेकअप का मेकओवर नहीं कर पा रही हैं तो ये एप्‍स आपकी इस परेशानी का हल हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
मेकअप के मेकओवर के लिए पांच प्रमुख एप्‍स

खूबसूरत दिखने के लिए लोग बहुत जतन करते हैं और कई तरह के तरीके भी आजमाते हैं, महिलायें खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। वर्तमान में महिलायें भी व्‍यस्‍त दिनचर्या के कारण अपने मेकअप के मेकओवर पर ध्‍यान नहीं दे पाती हैं।

महिलाओं की इस समस्‍या के समाधान के लिए मेकअप का मेकओवर करने वाले मोबाइल एप्‍स आपकी मदद करेंगे। स्‍मार्टफोन के लिए बनाये गये ये एप्‍स आपके चेहरे से लेकर नाखूनों की खूबसूरती निखारने में सहायता करेंगे। इन एप्‍स की खास बात यह है कि आप इनको कहीं भी प्रयोग कर सकते हैं, चाहे ऑफिस में हों, सफर पर हों या घर में हों। तो अब आपके लिए हमेशा खूबसूरत दिखना और भी आसान हो जायेगा।

Top 5 Apps for a Makeup Makeover

मेकअप

यह एप्‍प एंड्रायड और आई फोन के लिए उपलब्‍ध है। इस एप्‍प की खास बात यह है कि इसमें आप अपनी फोटो अपलोड करके 100 से भी ज्‍यादा तरीकों के मेकअप टिप्‍स मोबाइल में ही देख सकती हैं। आप पर कौन सा मेकअप सबसे अधिक फबता है इसके बारे में किसी और से पूछने की बजाय इस एप्‍प का सहारा लीजिए। इसमें आपको चेहरे, आंखों के लिए आईलाइनर और होठों के लिए लिपग्‍लॉस आदि की जानकारी आसानी से मिल जायेगी।

 

क्‍यूट नेल्‍स

महिलायें अक्‍सर चेहरे को निखारने के चक्‍कर में नाखूनों को भूल जाती हैं, लेकिन नाखून भी आपकी खूबसूरती बढ़ाते हैं। क्‍यूट नेल्‍स नामक यह एप्‍प आई फोन के लिए है। इसमें नाखूनों के मेकओवर के लिए 400 से भी ज्‍यादा वीडियो हैं जो आपको नाखूनों के मेकअप के बारे में बतायेंगे। इसके अलावा यह एप्‍प नियमित अपडेट होता है।

 

मेकअप मोबाइल

यह मोबाइल एप्‍प आईफोन के लिए उपलब्‍ध है। इस एप्‍प में बालों के लिए विभिन्‍न हेयर स्‍टाइल, त्‍वचा की देखभाल से लेकर त्‍वचा का मेकअप, आंखों का मेकअप कैसे करें आदि जानकारी इस एप्‍प में मोजूद है। इसके अलावा अगर आपको किसी सेलीब्रेटी का स्‍टाइल खास पसंद है तो इस एप्‍प में उसके जैसा मेकअप करने का तरीका आप जान सकती हैं।

Apps for a Makeup Makeover

 

मेकअप ट्यूटोरियल्‍स

अगर आपको मेकअप करने के बारे में कुछ भी नहीं पता और आप मेकअप के लिए दूसरे पर निर्भर रहती हैं तो यह एप्‍प आपको मेकअप करना सिखायेगा। आईफोन के लिए मौजूद इस एप्‍प के जरिये आप आसानी से मेकअप करना सीख जायेंगी। इसमें विभिन्‍न प्रकार के मेकअप के तरीकों की जानकारी मौजूद है। इसकी खासबात यह है कि इसमें मौजूद पसंदीदा टॉपिक्‍स को आप बुकमार्क कर सकती हैं।

 

वर्चुअल नेल सैलून

नाखूनों में नेल पॉलिस लगाने के लिए अगर आप हमेशा पशोपेश में रहती हैं तो आईफोन के लिए मौजूद यह एप्‍प आपकी इस समस्‍या का समाधान आसानी से कर देगा। इसमें आप अपने नाखूनों की फोटो अपलोड कर नाखूनों के लिए बेहतर नेल पॉलिश की पहचान कर सकती हैं। नाखूनों की खूबसूरती निखारने के लिए यह एप्‍प बहुत मददगार हो सकती है।

 

Read More Articles on Apps in Hindi

Read Next

मां बनने वाली महिलाओं के लिए बेहतरीन प्रेग्‍नेंसी एप्‍स

Disclaimer