हाईड्रोथेरेपी में व्यक्ति को रोगमुक्त करने हेतु पानी का उपयोग किया जाता है। यह शायद उपचार के सभी तरीकों में सबसे पुराना तरीका है। इसके रोगी के घुटने व जोड़ों के दर्द का इलाज किया जा सकता है। इस इलाज से रोगी को जल्द ही आराम मिलता है।
पानी की अद्भुत और उपशामक रोगहर गुणों को तेजी से मान्यता मिल रहा है। हाईड्रोथेरेपी शरीर के सारे कार्यों को पुनः बहाल कर सकता है तथा शरीर की चयापचय क्रिया में संतुलन बना सकता है। किसी भी अन्य चिकित्सात्मक एजेंट पानी जितना प्रभावकारी एवं प्रशंसनीय गुण नहीं है। यह एक सार्वभौमिक विलायक है और किसी भी कारण से यदि किसी के शरीर में अपशिष्ट या विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं तो एनीमा लेकर या पानी पीकर उन विषाक्त पदार्थों का उन्मूलन किया जा सकता है ताकि वे विषाक्त पदार्थ आपके लिए किसी रोग का कारण न बनें।
हाईड्रोथेरेपी में उपचार के विभिन्न तरीके होते हैं मसलन ठंडा स्नान, भाप स्नान, तटस्थ स्नान, प्लवनशीलता, ठंडा पैक इत्यादि। दर्द और शरीर के विभिन्न विकार हाईड्रो पैथिक नुस्खे द्वारा ठीक किये जा सकते हैं। मांसपेशियों के अपव्यय की समस्याएं या किसी गंभीर चोट से उबारने के लिए समस्याओं फिजियोथेरेपी में हाईड्रोथेरेपी भी एक तकनीक है जिसका उपयोग किया जाता है। यह उन लोगों के लिए बहुत हीं फायदेमंद है जिन्हें जोड़ो का दर्द रहता है अथवा जो गंभीर रूप से शारीरिक विकलांगता के शिकार होते है।
हाईड्रोथेरेपी में उपचार के तरीके
- ठंडे पानी से स्नान।
- किसी-किसी प्रकार के दर्द में भाप से स्नान के द्वारा भी इलाज होता है।
- तटस्थ स्नान।
- प्लवनशीलता।
- ठंडा पैक इत्यादि।
इसके फायदे
- हाइड्रोथैरेपी से दर्द और शरीर के विभिन्न विकारों को ठीक किया जा सकता है।
- मांसपेशियों के अपव्यय की समस्याएं या किसी गंभीर चोट से उबारने के लिए समस्याओं फिजियोथेरेपी में हाईड्रोथेरेपी भी एक तकनीक है जिसका उपयोग किया जाता है।
- जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोगों के लिए ये फायदेमंद है।
- या फिर कोई गंभीर विकलांगता से पीड़ित है तो भी उसके लिए हाइड्रोथैरेपी कारगर है।
Read More Articles on Alternative-Therapy in hindi.