बड़े और भरे हुए होंठ खूबसूरत लगते हैं, ऐसा कुछ महिलाएं मानती हैं। हालांकि होठों के शेप और आकार अनुवांशिक होते हैं। वैसे तो बड़े और भरे हुए होठों के लिए आजकल सर्जरी भी एक तरीका है। लेकिन आप कुछ नेचुरल तरीके भी अपना सकती हैं। अब अगर आपके छोटे होंठ हैं तो भी आप को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ टिप्स के माध्यम से आप अपने होंठों को और भी उभार पायेंगी। उन तरीकों को अपनाकर आप पूरे आत्मविश्वास के साथ पाउट कीजिए। इन टिप्स का प्रयोग करने से आपके होंठ काफी बड़े बड़े और डिफाइन किए हुए लगते हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स को।
inside- whitishbeauty
1. अपने आप को हाइड्रेट रखें (Hydrate Your Lips)
आपके होंठ बाकी के शरीर के मुकाबले अधिक तेजी से डिहाइड्रेट हो जाते हैं यानी सूखने लगते हैं। इसलिए इनको हाइड्रेट रखना आपकी जिम्मेदारी होती है। अगर आपके होंठ हाइड्रेट रहेंगे तो वह काफी कोमल, प्लंप और रसीले लगते हैं। इसके लिए आप पानी तो पी ही सकती हैं। साथ में अधिक से अधिक लिक्विड जैसे नारियल पानी, जूस और स्मूदी आदि चीजों का सेवन करने की कोशिश करें। आप चाहें तो होंठों पर पेट्रोलियम जेली का प्रयोग भी कर सकती हैं ताकि होंठों के अंदर मॉइश्चर लॉक हो सके।
2. अपने होंठों को एक्सफोलिएट करें (Lips Exfoliation)
अगर आपके होंठों पर डेड स्किन सेल्स की एक परत होगी या फिर वह फटे फटे दिखेंगे तो बिलकुल ही बेजान होंठ लगने लगते हैं। कोई भी इन्हें देखना पसंद नहीं करता है। इसलिए अपने होंठों को साफ करना पहला स्टेप होता है। इसके लिए आप कोई भी अच्छा सा लिप स्क्रब प्रयोग कर सकती हैं। इससे आपके होंठ उभर कर बाहर आते हैं और काफी प्लंपी भी लगते हैं।
इसे भी पढ़ें :
3. लिप प्लंपर का प्रयोग करें (Use Lip Plumper)
यह ऐसे उत्पाद होते हैं जो आपके होंठों को और अधिक प्लम्प और सॉफ्ट दिखाने में मदद करते हैं। इन उत्पादों का काम ही यह होता है कि यह आप के होंठों को बिना किसी मेडिकल सर्जरी के ही भरा हुआ दिखा सकते हैं। यह आपको आसानी से बाजार में या फिर ऑनलाइन उपलब्ध हो सकते हैं। हो सकता है इसके इंग्रेडिएंट्स आपके होंठों को थोड़ा इरिटेट कर दें। लेकिन यह इरीटेशन काफी कम समय के लिए ही होती है।
4. अपने होंठों को थोड़ा ओवर लाइन कर लें (Overlining Of Lips)
कई बार बहुत छोटी छोटी और साधारण मेकअप की टिप्स ही आपको अच्छा दिखने में मदद कर सकती हैं। अगर आपके होंठ काफी छोटे और पतले दिखाई देते है तो आप अपने होंठों की प्राकृतिक लाइन से थोड़ी ऊपर आउटलाइन कर सकती हैं। फिर अपने होंठों को लिपस्टिक से भर सकती हैं। ऐसा करने से काफी बड़े बड़े होंठ दिखने का इल्यूजन मिलता है।
5. डर्मल फिलर्स का प्रयोग करें (Use Of Dermal Fillers)
यह फिलर आपके होंठों के भार को बढ़ा हुआ दिखा सकते हैं। इनसे आप के चेहरे के फीचर बढ़ सकते हैं। यह एक प्रकार का कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट होता है जिसमें आपका खर्चा भी काफी कम आएगा और आप को किसी तरह का दर्द भी महसूस नहीं होगा।आपके होंठ भी बड़े हो जायेंगे।
inside (dermal filler injection)- dermaworldclinic
इसे भी पढ़ें :
6. होंठों के बीच के हिस्से को हाईलाइट करना न भूलें (Highlight Your Bow Shaped Area)
अगर आप अपने होंठों को बड़े दिखाना चाहती हैं तो आप को होंठों के फिलट्रम यानी ऊपरी होंठ के बीच की तीर जैसी शेप को हाईलाइट जरूर करना चाहिए। आप को केवल थोड़ी सी मात्रा में हाइलाइटर की जरूरत होगी और आपके होंठ काफी बड़े बड़े और प्लंपी दिखने लगेंगे। अगर आप चाहें तो अपने निचले होंठ के बीच में भी थोड़ा सा ब्रांजर प्रयोग कर सकती हैं ताकि उठे हुए होंठ का भ्रम (इल्यूजन) लगे।
इसके अलावा आप अपने होठों को बड़ा दिखाने के लिए कुछ फेशियल कसरत की भी मदद ले सकती हैं जैसे कि सीटी बजाना और अपने होठों को दाएं बाएं घुमाना या पाउट की शेप करना आदि।इस प्रकार की टिप्स से आप अपने होंठों को बड़ा दिखाने में मदद मिलेगी।
main image credit-okchicas