Tips For Newborn: नवजात शिशु की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, सीजनल इंफेक्शन से होगा बचाव

How To Protect Newborn From Infection In Hindi: बदलते मौसम में नवजात शिशु को पकड़ते समय अपने हाथ साफ रखें और उसे बीमार लोगों से दूर रखें।
  • SHARE
  • FOLLOW
Tips For Newborn: नवजात शिशु की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, सीजनल इंफेक्शन से होगा बचाव

How To Protect Newborn From Infection In Hindi: बदलता मौसम न सिर्फ वयस्कों के लिए, बल्कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। वहीं,अगर नवजात शिशुओं की बात करें, उन्हें इन दिनों स्पेशल केयर की जरूरत होती है। अगर बदलते मौसम में उनकी सही तरह  से केयर न की जाए, तो वे बहुत जल्दी बीमार पड़ सकते हैं, उन्हें सर्दी-जुकाम हो सकता है। यहां तक कि लापरवाही के कारण उन्हें लंग्स से जुड़ी समस्या या फिर निमोनिया जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है। ऐसे में हर पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे कुछ जरूरी सावधानियां बरतें और अपने नवजात शिशु की केयर करते समय कुछ टिप्स अपनाएं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि बदलते मौसम में संक्रमण से बचाने के लिए नवजात शिशु की देखभाल (navjat shishu ki dekhbhal kaise kare) कैसे करें?

नवजात शिशु को इंफेक्शन से कैसे बचाएं- How To Protect Newborn From Infection In Hindi

How To Protect Newborn From Infection In Hindi

हाथों को साफ रखें- Hygiene Is Important

नवजात शिशु को संक्रमण (navjat shishu ko infection kyon hota hai) से बचाने के लिए बहुत जरूरी और प्रभावी तरीका है, अपने हाथों को साफ रखें। दरअसल, हाथों के माध्यम से ही संक्रमण तेजी से फैलता है। इसके अलावा, नवजात शिशु बहुत कमजोर होते हैं। वे किसी भी तरह के संक्रमण की चपेट में आसानी से आ सकते हैं। इसलिए, जरूरी है कि आप जब भी अपने नवजात शिशु को गोद उठाएं, तो अपने हाथों को साफ रखें। आप चाहें, तो सैनिटाइजर का भी उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सर्दी में नवजात शिशु को इंफेक्शन से बचाने के लिए फॉलो करें डॉक्टर के बताए ये 5 टिप्स

शिशु को वैक्सीन लगावाएं- Stay Informed About Vaccines

बदलते मौसम में शिशु स्वस्थ रहे और वह संक्रमण से बचे, इसके लिए आप उसे समय-समय पर वैक्सींस लगवाते रहें। इन वैक्सींस की जानकारी आपको डाइरेक्ट डॉक्टर से लेनी हैं। हालांकि, वैक्सींस की मदद से बच्चों की इम्यूनिटी में सुधार होता है और बदलते मौसम में संक्रमण में की चपेट में आने का रिस्क कम होता है।

स्तनपान करवाएं- Give Breastmilk

Give Breastmilk

नवजात शिशु की इम्यूनिटी को नेचुरल तरीके से बूस्ट करने के लिए स्तनपान करवाते रहें। शिशुओं के लिए मां का दूध ही नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर है। मां के दूध में सभी जरूरी न्यूट्रिएंट होते हैं, जो बच्चे को संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करते हैं। वैसे भी नवजात शिशु 6 माह की उम्र तक पूरी तरह अपनी मां के दूध पर ही निर्भर रहता है। इसलिए, मां को चाहिए कि वह हेल्दी चीजें खाएं, जिसका लाभ नवजात शिशु को हो।

इसे भी पढ़ें: शिशुओं को एलर्जी, संक्रमण और चक्तों से बचाने के लिए माताएं अपनाएं ये 5 टिप्स, नवजात रहेगा सुरक्षित

बीमार लेगों से दूर रखें- Keep Away From Infected people

नवजात शिशु बहुत कमजोर होते हैं। इसलिए, पेरेंट्स को चाहिए कि वे अपने शिशु को बीमार लोगों से दूर रखें। ध्यान रहे, बीमार लोगों के संपर्क में आने से नवजात शिशु की तबियत खराब हो सकती है और वे संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए, अगर घर में कोई भी बीमार है, तो उन्हें शिशु से दूर रहने की सलाह दें।

नियमित चेकअप करवाएं- Regular Medical Check-up

नवजात शिशु संक्रमण की चपेट से दूर रहे, इसके लिए आवश्यक है कि आप उसका नियमित रूप से हेल्थ चेकअप करवाते रहें। चेकअप करवाने से शिशु की फिजिकल और मेंटल ग्रोथ का पता चलता रहता है। इसके अलावा, कोई भी चिंता की बात होती है, तो डॉक्टर पेरेंट्स को तुरंत सावधान कर सकता है। यही नहीं, नियमित चेकअप करवाने से शिशु के बदलते मौसम में संक्रमित होने का रिस्क भी कम हो जाता है।

 Image Credit: Freepik

Read Next

बच्चों को बार-बार क्यों होती है मीठा खाने की क्रेविंग? कैसे इस इच्छा पर लगाया जाए ब्रेक, जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer