Summer Cooling Herbs : चिलचिलाती गर्मी में राहत दिलाएंगे ये 5 कूलिंग हर्ब्‍स, हीट को बीट करने में मिलेगी मदद

Summer Cooling Herbs: यहां कुछ कूलिंग हर्ब्‍स हैं, जो आपको गर्मियों में हाइड्रेट रहने और हीट स्‍ट्रोक या लू से बचाएंगे। 

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: May 28, 2020 10:59 IST
Summer Cooling Herbs : चिलचिलाती गर्मी में राहत दिलाएंगे ये 5 कूलिंग हर्ब्‍स, हीट को बीट करने में मिलेगी मदद

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

मई-जून का महीना साल के सबसे गर्मी वाले महीने हैं, इन दिनों में मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ो तक चिलचिलाती गर्मी होती है। गर्मी में बढ़ते तापमान के साथ जरूरी है कि शरीर को हाइड्रेट रखा जाए और ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन किया जाए, जो शरीर को ठंडा रखें। वैसे तो गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए सबसे सही है कि आप ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी पिएं। लेकिन न चाहते हुए भी गर्मी में हीट स्‍ट्रोक के कारण डिहाइड्रेशन होना आम है। इसलिए आप कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ का सेवन भी जरूर करें, जो आपको हाइड्रेटेड रखें। यहां कुछ आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां यानि कूलिंग हर्ब्‍स हैं, जो आपको गर्मी के मौसम मे हीट को बीट करने में मदद करेंगी और आपके शरीर को गर्मी में ठंडा रखेंगें।

गर्मियों में हाइड्रेट रहने के लिए कूलिंग हर्ब्‍स (Summer Cooling Herbs For Beat The Heat)

1. पुदीना

Pudeena

पुदीना गर्मियों में मिलने वाली और इस्‍तेमाल की जाने वाली सबसे आम जड़ी बूटी है। पुदीना को आपको गर्मियों में ठंडा रहने में मदद करता है। गर्मियों में आप पुदीने की चटनी, पुदीने का पानी या पुदीने की डिटॉक्‍स ड्रिंक बनाकर पी सकते हैं। यह आपके शरीर को हाइड्रेट रहने और शरीर को डिटॉक्‍स कर विषाक्‍त पदार्थों को निकालने में मदद करता है। आप एक ग्‍लास जार में खीरा, पानी और अपने पसंदीदा फल और पुदीने की पत्तियां डालकर सेवन कर सकते हैं। आप पूरे दिन इसी पानी को पिएं, ऐसा आप हर रोज कर सकते हैं, बस आपको उसमें पानी जोड़ना होगा।  

इसे भी पढ़ें: शरीर के बढ़ते तापमान की वजह से हो सकता है हीट स्‍ट्रेस, जानें बॉडी हीट को कम करने के घरेलू उपाय

2. गुलाब 

गुलाब का उपयोग न केवल आपकी त्‍वचा, बल्कि मन को शांत करने और शरीर को ठंडा रखने के लिए किया जा सकता है। गुलाब में ऐसे औषधीय गुण हैं कि यह आपके शरीर को गर्मियों में हीट से बचाव करने में मदद कर सकता है। आप गर्मियों में गुलाब की पंखुडियों से बना शरबद, एक कप गुलाब चाय या सूखी गुलाब की पंखुड़ियों का उपयोग कर सकते हैं। 

Rose Drink

3. आंवला

आंवला विटामिन सी से भरपूर है, यह तो आप सभी जानते हैं। लेकिन गुलाब आपके पाचन तंत्र पर ठंडा प्रभाव छोड़ता है। आयुर्वेद में आंवला एक शक्तिशाली जड़ी बूटी है, जो आपकी इम्‍युनिटी बढ़ाने और आपको कई बीमारियों से बचाने में मददगार है। आंंवला की चाय और आंवला का जूस डायबिटीज रोगियों के लिए भी अच्‍छा है। गर्मियों में आप आंवले का जूस, आंवले की कैंडी या कच्‍चा आंवला खा सकते हैं। 

यहां आप आप क्विज खेल सकते हैं, जिसमें गर्मियों से जुड़े 10 सवाल और उनके 4 विकल्प दिए गए हैं: 

Loading...

4. मंजिष्‍ठा 

मंजिष्‍ठा एक शक्तिशाली जड़ी-बूटी है। यह आपके शरीर से विषाक्‍त पदार्थों को निकाने और पित्‍त दोष को शांत रखने में मददगार है। गर्मियों में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए आप बड़ा चम्‍मच मंजिष्‍ठा पाउडर को 3 कप पानी में डालकर उबालें। जब तक पानी उबलकर आधा न हो जाए, इसे उबलते रहने दें। अब आप इस पानी को ठंडा करके जार में स्‍टोर कर लें और 1 बार दिन के खाने से पहले और 1 बार रात के खाने से पहले पिएं। 

इसे भी पढ़ें: इन 10 चीजों के सेवन से नहीं लगेगी लू, शरीर को मिलेगी एनर्जी और ठंडक

 Manjistha

5. मुलेठी और चंदन

मुलेठी और चंदन में भी आपके शरीर को हाइड्रेट रखने वाले गुण हैं। आप गर्मियों में मुलेठी और चंदन आपके शरीर पर ठंडा प्रभाव डालते हैं। चंदन का पेस्‍ट आपके शरीर को ठंडा रखने में मदद करेगा। वहीं मुलेठी को चबाने से आपको गर्मी में शरीर को ठंडा रखने और सूखी खांसी और गले में खराश आदि कई समस्‍याओं में मदद मिलेगी।  

Read More Article On Ayurveda In Hindi 

Disclaimer