Skin Care Tips: होममेड फेस पैक इस्‍तेमाल करते हैं, तो आंख मूंदकर न करें चेहरे पर इन 3 चीजों का उपयोग

क्‍या आप भी होममेड फेस पैक का इस्‍तेमाल करते हैं? अगर हां, तो यहां कुछ चीजें हैं, जिनका इस्‍तेमाल आपको फेस पैक बनाते हुए बड़े ध्‍यान से करना चाहिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Skin Care Tips: होममेड फेस पैक इस्‍तेमाल करते हैं, तो आंख मूंदकर न करें चेहरे पर इन 3 चीजों का उपयोग

आपने कई ऐसे नेचुरल चीजों के बारे में सुना होगा, जो आपकी त्‍वचा को चमकता-दमकता बनाने में आपकी मदद कर सकती हैं। लेकिन यही चीजें आपकी त्‍वचा को फायदा पहुंचाने के साथ-साथ नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। जी हां, आपने सही सुना है, यदि आप होममेड फेस पैक का इस्‍तेमाल करते हैं, तो आप विशेष रूप से इस बात का ध्‍यान रखें। कई चीजें ऐसी हैं, जिनका कि आप एक होममेड फेस पैक बनाने में इस्‍तेमाल करते हैं और यह त्‍वचा के लिए एक अच्‍छा घटक मानी जाती हैं। लेकिन आंख मूंदकर इन चीजों का चेहरे पर उपयोग आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। 

हालांकि, एक घर पर बनाया जाने वाला होममेड फेस पैक, आपकी त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। यह एक सस्‍ता और आसान नुस्‍खा भी है। लेकिल कई इन होममेड फेस पैक में इस्‍तेमाल होने वाली कई चीजे ऐसी हैं, जो जिन्‍हें आपको एक साथ मिलाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यहां वे कुछ चीजें हैं, जो आपकी त्‍वचा पर उल्‍टा असर दिखा सकती हैं। आइए यहां जानिए वे कौन सी चीजें हैं, जिनका कि चेहरे पर सोच-समझकर ही इस्‍तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: त्‍वचा की खोई रंगत को वापस पाने में मदद करता है सफेद मक्‍खन, जानें कैसे करें इस्‍तेमाल

शुगर या चीनी

आपने कई लोगों को कहते सुना होगा कि आप घर पर अपना शुगर फेस स्‍क्रब बनाकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। लेकिन क्‍या ये शुगर स्‍क्रब आपकी स्किन के लिए सही है? यह हम में से कम ही लोग सोचते हैं। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि चीनी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में काम करती है आप आपके चेहरे को साफ करने में मदद करती है। लेकिन अगर इसका दूसरा पक्ष देखा जाए, तो यह आपकी त्‍वचा को नुकसान भी पहुंचा सकती है। चीनी या शुगर का खुरदुरापन आपके चेहरे में रैशेज और रेडनेस का कारण बन सकती है। ऐसे में आप होम चाहें, तो नमक या ओट्स का फेस पैक बनाकर इस्‍तेमाल करें।  

Sugar

एप्‍पल साइडर विनेगर 

एप्‍पल साइडर विनेगर को एक जादुई टॉनिक माना जाता है। ग्रूमिंग एक्‍सपर्ट हों या हेल्‍थ एक्‍सपर्ट, दोनों ही एप्‍पल साइडर विनेगर को स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक मानते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह आपकी कइर् स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के साथ त्‍वचा और बालों की समस्‍याओं को दूर करने में भी मदद करता है। लेकिन जरूरी नहीं कि यह हर किसी की त्‍वचा पर एक जैसा काम करे। इसलिए आप अपने चेहरे पर एप्‍पल साइडर विनेगर के इस्‍तेमाल से पहले अच्‍छी तरह सोच लें। यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपके चेहरे पर पिंपल्‍स हैं, तो आप इसके इस्‍तेमाल से बचें। आप इसे अपने होममेड फेस पैक का हिस्‍सा भी न ही बनाएं, तो बेहतर है। एप्‍पल साइडर विनेगर आपकी त्‍वचा के लिए सही है या नहीं इसके लिए आप इसका पैच टेस्‍ट भी कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्‍या छाती में पिंपल्‍स से आप भी हैं परेशान? तो जानिए चेस्‍ट पिंपल के कारण लक्षण और बचाव

Apple Cider Vinegar

एसेंशियल ऑयल 

एसेंशियल ऑयल, आपकी त्‍वचा और बालों के साथ समग्र स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार कर सकता है लेकिन यदि इसका इस्‍तेमाल सही तरीके से सावधानी के साथ किया जाए। आप एसेंशियल ऑयल का उपयोग बिना एक्‍सपर्ट की राय के ना ही करें, तो बेहतर है। जब कभी आप अपनी ब्‍यूटी को निखारने या किसी त्‍वचा संबंधी समस्‍या को दूर करने के लिए एसेंशियल ऑयल का उपयोग कर रहे हैं, तो सावधानी बरतें। जिसमें पहली सावधानी, तो यह है कि आप त्‍वचा पर जिस भी एसेंशियल ऑयल का उपयोग करते हैं, उसे एक वाहक तेल जैसे नारियल तेल के साथ ही उपयोग करें। ऐसा न करने से यह आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। दूसरी सावधानी ये है कि आप इसे किसी होममेड फेस पैक के साथ न जोड़ें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि हल्‍दी, दही, शहद या फिर नींबू के साथ एसेंशियल ऑयल अलग तरह से प्रतिक्रिया कर सकता है। जिससे कि आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंच सकता है। 

essencial oil

इस प्रकार आप अपनी त्‍वचा पर किसी भी चीज को प्राकृतिक और फायदेमंद समझकर, उसे बिना सोचे-समझे चेहरे पर न इस्‍तेमाल करें। ऐसा करना आपकी त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के बजाय समस्‍या को और अधिक बढ़ा सकता है। 

Read More Article On Skin Care In Hindi 

Read Next

चेहरे की त्वचा का खुरदुरापन दूर कर पाएं स्मूद चिकनी स्किन, क्रीमी मेयोनीज से बनाएं ये 2 बेहतरीन फेस मास्क

Disclaimer