आज दुनिया में करोड़ों लोग रोजाना इंसुलिन का इंजेक्शन लेते हैं। इंसुलिन पर निर्भर रहने वाले करोड़ों मधुमेह के मरीजों को जल्द ही दर्दकारक इंसुलिन के इंजेक्शन से छुटकारा मिलने वाला है। ये इंसुलिन पिल बिल्कुल एक ‘मैजिक पिल’ की तरह है जो आपकी डायबिटीज को पूरी तरह कंट्रोल करेगी। साथ ही इस टैबलेट का असर भी इंजेक्शन से काफी अधिक समय तक कायम रहेगा।
यूएस के वैज्ञानिकों ने इंसुलिन का पिल तैयार किया है जो शरीर में इंसुलिन की कमी को पूरा करने में मदद करेगा। ये इंसुलिन के इंजेक्शन की तुलना में पूरी तरह से दर्दरहित है। आज दुनिया में करोड़ों लोग ब्लड शुगर लेवल को संतुलित करने के लिए इंसुलनि का इंजेक्शन लेते हैं। ये इंसुलिन पिल दर्दनाक इंसुलिन इंजेक्शन से छुटकारा दिलाएगा।
काफी समय से हो रही थी रिसर्च
इंसुलिन पिल पर वैज्ञानिक पिछले काफी समय से रिसर्च कर रहे थे। मुंह के जरिए इंसुलिन लेने में सबसे बड़ी दिक्कत ये आ रही थी इंसुलिन जैसे प्रोटीन पेट के उच्च एसीडिक औऱ कठोर वातावरण से संतुलन नहीं बैठा पाते थे। और इंसुलिन पिल से निकलकर इंटेस्टाइन और ब्लडस्ट्रीम तक जाने से पहले ही पेट के एसीडिक वातावरण में खराब हो जाते थे।
टॉप स्टोरीज़
ज्यादा देर तक रहेगा असर
लेकिन अब पिल की इस समस्या को लीपिड कोट के जरिए हल कर लिया गया है। इस पिल के लिए डाइटरी लिपिड्स से नैनो पार्टिकल्स बनाए गए जिनकी इंसुलिन पिल पर कोटिंग होगी। ये पिल खाते ही आंत में पहुंच जाएगी। जहां से ये पिल एम-सेल्स के जरिए लिम्फ और वहां से ब्लड-स्ट्रीम में मिल जाएगी। इस टैबलेट की एक खासियत यह है संस्टेनेबल टैबलेट है। मतलब इसकी लिपिड कोटिंग इस तरह से की गई है ये टैबलेट ब्लड स्ट्रीम में जाने के बाद भी इंसुलिन धीरे-धीरे रिलीज करती है और इसका असर देर तक रहता है।
इस पिल के परिणाम और शोध को अमेरिकल केमिकल सोसाइटी के 252वें राष्ट्रीय मीटिंग और एक्सपोज़िशन में प्रस्तुत किया गया।
Read more Health news in Hindi.