
आज हम आपको टैनिंग हटाने का एक ऐसा सीक्रेट बता रहे हैं जो बहुत जल्दी अपना असर दिखाना शुरू कर देता है।
गर्मियों के मौसम मेें टैनिंग लोगों की सबसे बड़ी समस्या होती है। आजकल ना सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी टैनिंग दूर करने के लिए हाथ-पैर मारते हैं। क्योंकि धूप हर किसी की त्वचा को बदरंग बना देती है। ऐसे में इसे नजरअंदाज करना कोई समझदारी नहीं है। जो लोग दिनभर बिजी रहते हैं उनके पास टैनिंग हटाने के लिए घरेलू नुस्खों को ट्राई करने का समय नहीं रहता है। जिसके चलते लोग इसे दूर करने के लिए महंगे उत्पादों को खरीदते हैं। आज हम आपको टैनिंग हटाने का एक ऐसा सीक्रेट बता रहे हैं जो बहुत जल्दी अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। यह सीक्रेट और कोई नहीं बल्कि हल्दी और पके हुए चावलों से बना पैक है। इस पैक को कोई भी लगा सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा तो नुकसान भी नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें, तरबूज फेसपैक से 10 मिनट में पाएं दमकती त्वचा!
सबसे पहले हम ये जानेंगे कि इस पैक को बनाने के लिए हमें किन-किन चीजों की जरूरत होती है। अगर आप घर में इस मास्क को चेहरे के लिए बनाने जा रहे हैं तो आपको चाहिए—
- लगभग 2 चम्मच पके हुए चावल
- 1 चम्मच दही
- आधा चम्मच हल्दी
- 1 चम्मच हल्दी
- आधा चम्मच नमक
- कुछ मात्रा में हल्का गुनगुना पानी
पेस्ट को लगाने की विधि
इस मास्क को बनाने के लिए सभी सामग्रियों को एक कंटेनर में रखें और उन्हें अच्छी तरह मिक्स करें। अगर आपको लग रहा है कि पेस्ट थोड़ा गाढ़ा है तो इसमें थोड़ा गुनगुना पानी मिला लें। पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स करें ताकि सभी चीजें आपस में अच्छी तरह मिल जाएं। अब इस तैयार हुए पेस्ट को आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। या जहां आपको टैनिंग लग रही है उस जगह लगा लें। करीब 15 से 20 मिनट तक सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लेंं। चेहरा धोने के बाद कोई मॉश्चराइजर क्रीम लगा लें। ताकि चेहरे पर सफेद पपड़ी ना लगे। इस पेस्ट को दिन में 2 बार भी लगा सकते हैं। पहली बार इस पेस्ट को ट्राई करने पर ही आपको फर्क दिखने लगेगा।
इसे भी पढ़ें, सिर्फ 1 बार लगाएं चेहरे पर अंडों के छिलकों का पेस्ट, होगा चमत्कार!
क्यों फायदेमंद है चावल और हल्दी का फेसपैक
चावल और हल्दी के फेसपैक को टैनिंग हटाने के लिए इसलिए फायदेमंद कहा जाता है क्योंकि ये दोनों ही चीजें हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होती हैं। चावल में काफी एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो स्किन में कोलाजेन बढ़ाने का काम करता है। चावल का चेहरे पर प्रयोग करने से स्किन मुलायम और लचीली होती है। वहीं, हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बैक्टीरिया का खात्मा करते हैं। हल्दी स्किन पर ग्लो लाने का जबरदस्त फॉर्मूला है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Beauty In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।