लंबे या छोटे कद में कौन है अधिक हेल्‍दी

आपका छोटा या लंबा कद आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ बता सकता है, क्‍योंकि कद और स्‍वास्‍थ्‍य के बीच गहरा संबंध होता है, तो यहां विस्‍तार से जानिये कि छोटा या लंबा कद में कौन सबसे अधिक हेल्‍दी होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
लंबे या छोटे कद में कौन है अधिक हेल्‍दी

क्या आप जानते हैं कि आपका कद आपके स्वास्थ्य के बारे में बता सकता है। कद और उसकी सेहत का आनुपातिक रिश्ता है। क्या आप जानते है कि लंबे लोगों की अपेक्षाकृत छोटे कद के लोगों को कहीं अधिक मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वे सामान्य कद के लोगों की तुलना में कहीं अधिक स्वास्थ्य जटिलताओं का सामना करते हैं।

Tall in Hindi
छोटे बनाम लंबे के लोगों का स्वास्थ्य

लंबे कद के ल‌ोगों के ल‌िए खुशखबरी है। हाल में हुए एक शोध में पाया गया है कि लंबे कद के लोगों को दिल के रोग, खासतौर पर कोरोनरी हार्ट डिजीज (सीएचडी) का खतरा सामान्य की अपेक्षा 30 प्रतिशत कम होता है। अमेरिका के मेनोपॉल‌िस हार्ट इंस्ट‌िट्यूट फाइंडेशन के शोधकर्ताओं का मानना है कि लंबे कद के लोगों में कोरोनरी आर्टीज कैल्शियम (सीएसी) मौजूद है जो उन्हें दिल के रोगों से बचाने में मदद करता है। कोरोनरी आर्टी कैल्शियम कोरोनरी हार्ट डिजीज के रोगियों में दिल के दौरे का संकेत देने में काफी सहायक माना जाता है।

लंबे कद के लोगों को सीएचडी का रिस्क कम होता है। औसत से अधिक लंबे या कम लंबे पुरुषों में अवसाद की समस्या का खतरा ज्यादा होता है। एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में ऐसे जीन की पहचान की गई जो कद और बुद्धिमता दोनों को प्रभावित करता है। द स्कॉट्समैन की रिपोर्ट के मुताबिक, औसत से छोटे कद वाले लोगों में लंबे कद के लोगों की तुलना में आइक्यू लेवल काफी कम होता है। छोटे इंसानों के जीन ज्यादा रक्षात्मक होते हैं। इस कारण उनके शरीर का आकार तो छोटा होता है, लेकिन जिदंगी लंबी हो जाती है।

छोटे कद के इंसानों के खून में चीनी की मात्रा कम रहती है और उन्हें कैंसर होने का भी खतरा कम होता है। शरीर का आकार 'एफओएक्सओ3' नाम के एक जीन पर निर्भर करता है जो लगभग सभी प्रजातियों में दीर्घजीवन के लिए भी जरूरी है। लंबे कद वाली महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति अधिक सचेत रहना चाहिए क्योंकि उन्हें इसका खतरा अधिक होता है।हौलैंड के कुछ वैज्ञानिकों ने अपने शोध के आधार पर माना है कि लंबे कद वाली महिलाओं का शारीरिक विकास कम उम्र से ही तेजी से होता है जिस वजह से उनके हार्मोन्स में बदलाव भी तेजी से होता है। इससे उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की आशंका अधिक रहती है।

Short Height in Hindi
छोटे कद का कारण

यूनिवर्सिटी ऑफ हेलसिंकी के शोधकर्ताओं के अनुसार पुरुषों और महिलाओं के छोटे कद के पीछे एक्स क्रोमोजोम जिम्मेदार है। शोधकर्ताओं ने आईटीएम2ए नामक जीन को लंबाई बढ़ने से संबंधित माना है। शोधकर्ताओं ने इसे छोटे कद के लिए भी जिम्मेदार माना है। इतना ही नहीं, शोध में यह भी पाया गया है कि महिलाओं में दो एक्स क्रोमोजोम होते हैं यानी उनमें मौजूद आईटीएम2ए जीन भी दोगुना होता है, इसलिए महिलाएं औसतन पुरुषों से कद में छोटी होती हैं।

कद का आनुवंशिकी निर्धारण में अहम भूमिका है और पिछले साल कद निर्धारण करने वाले डीएनए में काफी संख्या में इसकी पहचान भी हुई थी।

 

ImageCourtesy@GettyImages

Read More Article on Mens Health in Hindi

Read Next

पुरूषों के लिए स्‍वस्‍थ आहार

Disclaimer