Thyroid In Pregnancy Symptoms: प्रेग्नेंसी हर महिला के जीवन का एक बहुत खास समय होता है, लेकिन यह समय महिलाओं के लिए काफी परेशानियों से भरा भी होता है। इस दौरान महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि कुछ महिलाओं को प्रेग्नेंसी में थायराइड की समस्या भी हो जाती है। यह थायराइड ग्रंथि के खराब फंक्शन और शरीर में हार्मोनल असंतुलन के कारण होने वाली एक गंभीर समस्या है। अगर गर्भवती महिला में थायराइड हार्मोन का स्तर संतुलित नहीं रहता है, तो यह उनके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। यह प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे को प्रभावित कर सकता है और कुछ मामलों में गर्भपात यानी मिसकैरेज का कारण भी बन सकता है। अच्छी बात यह है कि अगर किसी महिला को गर्भवती महिला को प्रेग्नेंसी में थायराइड हो जाता है, तो शरीर में इसके कई संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं, जिन्हें समय रहते पहचान कर किसी भी तरह के गंभीर नुकसान से बचा सकता है और गर्भ में पल रहे बच्चे को स्वस्थ रखा जा सकता है। गर्भवती महिलाओं में थायराइड बच्चे को कैसे प्रभावित करता है और प्रेग्नेंसी में थायराइड के लक्षण क्या होते हैं, इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
थायराइड बच्चे को कैसे प्रभावित करता है- How Does Thyroid Affect Baby During Pregnancy
जॉन हॉपकिंस मेडिसिन के अनुसार, "प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों के दौरान, भ्रूण के विकास के लिए थायराइड हार्मोन मां पर निर्भर रहता है। यह हार्मोन गर्भ में भ्रूण के सामान्य और मस्तिष्क के विकास, साथ ही वृद्धि के लिए बहुत आवश्यक होता है। अगर समय रहते इसे कंट्रोल नहीं किया जाता है, तो यह बच्चे के अंगों के विकास को प्रभावित कर सकता है। साथ ही, गर्भपात का भी कारण बन सकता है।"
प्रेग्नेंसी में हाइपोथायरायडिज्म के लक्षण- Hypothyroidism Symptoms In Pregnancy In Hindi
कुछ गर्भवती महिलाओं को थायराइड के लक्षण तब तक नोटिस नहीं होते हैं, जब तक कि स्थिति गंभीर न हो। जॉन हॉपकिंस मेडिसिन के अनुसार, "हाइपोथायरायडिज्म इस बात को ओर इशारा करता है कि आपकी थायराइड ग्रंथि निष्क्रिय है। यह जरूरत से कम थायराइड हार्मोन का उत्पादन कर रही है। इसके लक्षण हल्के हो सकते हैं और धीरे-धीरे बढ़ सकते हैं। इन लक्षणों में शामिल हैं...
- चेहरे पर सूजन दिखना
- आवाज में कर्कश
- बहुत अधिक थकान महसूस होना
- मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होना
- बहुत ठंड लगना और ठंडा वातावरण सहन न कर पाना
- अचानक वजन बढ़ना
- अपच और कब्ज जैसी पेट संबंधी समस्याएं
- फोकस न कर पाना
- हेयर फॉल और बालों में ड्राईनेस, साथ भौहों के बाल झड़ना
- हाथ में झुनझुनी या दर्द महसूस होना
- हार्ट बीट सामान्य से धीमी चलना
- अगर कोई महिला प्रेग्नेंसी में इस तरह के लक्षण नोटिस करती है, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
प्रेग्नेंसी में थायराइड का इलाज कैसे किया जाता है- How Is Thyroid Treated In Pregnancy
थायराइड को कंट्रोल करने के लिए हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी दी जाती है। इससे प्रेग्नेंट महिलाओं में थायराइड हार्मोन सामान्य रखने में मदद मिलती है। महिलाओं को हर 4 सप्ताह में थायराइड हार्मोन की जांच कराने का सुझाव भी दिया जाता है। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर कुछ दवाओं का सुझाव भी दे सकते हैं।
All Image Source: Freepik