फेफड़ों के कैंसर के इन संकेतों को नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक

दुनिया भर में कैंसर के जितने मामले सामने आते हैं उनमें से सबसे ज्यादा मामले फेफड़े के कैंसर के होते हैं। फेफड़ों में कैंसर आम है लेकिन मुश्किल ये है कि इसको शुरुआती चरण में नहीं पहचाना जा सकता क्योंकि फेफड़ों के कैंसर में शुरुआत में कोई लक्षण नहीं नजर आते।
  • SHARE
  • FOLLOW
फेफड़ों के कैंसर के इन संकेतों को नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक

दुनिया भर में कैंसर के जितने मामले सामने आते हैं उनमें से सबसे ज्यादा मामले फेफड़े के कैंसर के होते हैं। फेफड़ों में कैंसर आम है लेकिन मुश्किल ये है कि इसको शुरुआती चरण में नहीं पहचाना जा सकता क्योंकि फेफड़ों के कैंसर में शुरुआत में कोई लक्षण नहीं नजर आते। फेफड़ों का कैंसर यानि लंग कैंसर का खतरा महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को होता है। इस प्रकार के कैंसर का सबसे बड़ा कारण धूम्रपान है। लंग कैंसर के 90% मामलों में मरीज बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि किसी न किसी धुएं और तम्बाकू वाली चीज का आदी होता है। इस कैंसर के अन्य कारणों में किसी रसायनिक फैक्ट्री में काम करना या उसके आसपास रहना, ज्यादा प्रदूषण वाले इलाके में रहना और किसी और के धूम्रपान का धुंआ ग्रहण करना भी शामिल हैं। इसलिए लंग कैंसर के इन लक्षणों को जानना आपके लिए जरूरी है।

इसे भी पढ़ें:- शुरुआत में ही कैंसर का पता लगाने के लिए ये हैं 10 संकेत

लंग कैंसर के लक्षण

  • सांस लेने पर सीटी जैसी आवाज सुनाई देना।
  • लंबे समय तक लगातार खांसी आना और खांसने की आवाज में कुछ समय बाद परिवर्तन आना।
  • खांसते-खांसते मुंह से खून निकलने लगना या भूरे रंग की थूक निकलने लगना।
  • तेज सिर दर्द के साथ चक्कर आने लगना और शरीर के अंगों में कमजोरी महसूस करना।
  • बार-बार निमोनिया या सांस की नली में सूजन आना और संक्रामक रोगों का जल्दी-जल्दी होना।
  • तेजी से वजन घटना और भूख में लगातार कमी महसूस होना।
  • चेहरे, हाथ, गर्दन और उंगलियों में सूजन आना।
  • शरीर के तमाम अंग जैसे कंधे, पीठ और पैरों में लगातार दर्द होना।

इन लक्षणों के दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और शरीर की जांच करवायें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Cancer In Hindi

Read Next

शुरुआत में ही कैंसर का पता लगाने के लिए ये हैं 10 संकेत

Disclaimer