कान में फंगल इन्फेक्शन के क्या होते हैं लक्षण? जानें इसका इलाज

कान में फंगल इन्फेक्शन की परेशानी होने पर काफी तेज दर्द हो सकता है। इसके अलावा कुछ अन्य लक्षण नजर आ सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
कान में फंगल इन्फेक्शन के क्या होते हैं लक्षण? जानें इसका इलाज

Fungal Infection in Ears: कान में फंगल इन्फेक्शन की परेशानी को ओटोमाइकोसिस भी कहा जा सकता है। कान में फंगल इन्फेक्शन की परेशानी होने पर कान के आसपास सूजन, ड्राईनेस और बदबूदार डिस्चार्ज हो सकता है। इस तरह की परेशानी गर्म जलवायु में रहने वाले लोग या फिर जो पानी में अधिक खेलते हैं, उन्हें अधिक हो सकती है। अक्सर कान में फंगल इन्फेक्शन की परेशानी अपने आप ठीक हो जाते हैं। इसके अलावा दर्द का इलाज और इसकी निगरानी से कान में फंगक इन्फेक्शन की परेशानी को कम किया जा सकता है। इसके अलावा एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल से भी कान में फंगल इन्फेक्शन की परेशानी को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं कान में फंगल इन्फेक्शन के लक्षण क्या हैं? 

कान में फंगल इन्फेक्शन के लक्षण क्या हैं?

कान में फंगल इन्फेक्शन के लक्षण बच्चों और बड़ों में अलग-अलग हो सकते हैं। इसके लक्षणों के आधार पर इसका इलाज किया जा सकता है। आइए जानते हैैं कान में फंगल इन्फेक्शन का इलाज क्या है?

इसे भी पढ़ें - कान में दर्द होने पर क्या डालना चाहिए? जानें 5 सुरक्षित चीजें जो दिलाएंगी राहत

बच्चों में कान में फंगल इन्फेक्शन के क्या लक्षण हैं?

  • कान दर्द, खासकर लेटते समय काफी तेज दर्द होना
  • कान में खिंचाव जैसा महसूस होना
  • नींद न आने की परेशानी होना
  • सामान्य से अधिक रोना
  • काफी ज्यादा परेशान करना
  • आवाज सुनने या प्रतिक्रिया करने में परेशानी
  • संतुलन की हानि
  • 100 F (38 C) या इससे अधिक का बुखार
  • कान से तरल पदार्थ का निकलना
  • सिरदर्द
  • भूख में कमी

वयस्कों में कान में फंगल इन्फेक्शन के लक्षण क्या हैं?

  • कान में काफी दर्द होना
  • कान से तरल पदार्थ का निकलना
  • सुनने में परेशानी होना

डॉक्टर को कब दिखाना है

कान में फंगल इन्फेक्शन के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क की जरूरत होती है। अगर आपको निम्न में से कोई भी लक्षण दिख रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

  • कान में इन्फेक्शन के लक्षण एक दिन से अधिक समय तक दिखना।
  • 6 महीने से कम उम्र के बच्चों में कान में फंगल इन्फेक्शन के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 
  • कान में काफी तेज दर्द होना। 
  • बच्चे के नींद न आना या फिर बार-बार उठना
  • कान से तरल पदार्थ, मवाद या खूनी तरल पदार्थ बाहर निकलना

कान में फंगल इन्फेक्शन के लक्षण दिखने पर क्या करें?

कान में फंगल इन्फेक्शन के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलावा कान में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। कम मोड कान के अंदर गर्म हवा डालने से कान में मौजूद संक्रमण खत्म हो सकते है। विटामिन सी युक्त आहार के सेवन के कान में संक्रमण की परेशानी को कम किया जा सकता है। 

कान में लहसुन का तेल डालें इससे कान में फंगल इन्फेक्शन की परेशानी को काफी हद तक कम किया जा सकता है। 

कान में फंगल इन्फेक्शन की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ताकि गंभीर स्थितियों से बचा जा सके। ध्यान रखें कि बच्चों में इस तरह की परेशानी को बिल्कुल नजर अंदाज न करें। इससे उनकी स्थिति बिगड़ सकती है। 

 

Read Next

गले की हड्डी क्यों बढ़ती है? जानें इसके कारण

Disclaimer