हड्डियों के कैंसर की तरफ इशारा करते हैं ये लक्षण

हड्डियों का कैंसर बच्चे या बूढ़े किसी को भी हो सकता है। हालांकि हड्डियों का कैंसर ज्यादा आम नहीं है। इस प्रकार के कैंसर की शुरुआत इंसान की हड्डियों से होती है और इस प्रकार के कैंसर की शुरुआत इंसान के किसी भी हड्डी से हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
हड्डियों के कैंसर की तरफ इशारा करते हैं ये लक्षण

शरीर में पुरानी कोशिकाओं का टूटना और नई कोशिकाओं का बनाना एक सतत प्रक्रिया है। लेकिन जब कोशिकाओं के निर्माण की प्रक्रिया असामान्य हो जाती है, ऐसे में कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती। इसी तरह का एक कैंसर है हड्डियों का कैंसर। हड्डियों का कैंसर बच्चे या बूढ़े किसी को भी हो सकता है। हालांकि हड्डियों का कैंसर ज्यादा आम नहीं है। इस प्रकार के कैंसर की शुरुआत इंसान की हड्डियों से होती है। इसका इलाज उचित समय पर हो सके इसके लिए आपको चाहिए कि इसके लक्षणों को प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान जाये। हड्डियों के कैंसर के लक्षण मुख्यत निम्न प्रकार के हो सकते हैं :

bone cancer in hindi

हड्डियों में तेज दर्द

हड्डियों के कैंसर के सबसे सामान्य लक्षणों में हड्डियों में तेज दर्द होना शामिल है। कैंसर के मरीजों की हड्डियों में तेज दर्द होता है। इसलिए अगर आपको हड्डियों में तेज दर्द की शिकायत होती है तो उसे नजरंदाज न करें और किसी अच्छे चिकित्सक को दिखलायें।


सूजन

कई मामलों में हड्डियों में पीड़ा के साथ-साथ हड्डियों के उस भाग में सूजन भी आ जाती है। हड्डियों का सूजा हुआ भाग कोमल भी प्रतीत हो सकता है। सूजन भी हड्डियों का कैंसर होने का लक्षण हो सकता है। कैंसर के स्थान के उपरी हिस्से में त्वचा लाल रंग की होती है, वह हिस्सा शरीर के अन्य हिस्से की तुलना में ज्यादा गर्म होता है, उस हिस्से में थोडा सुन्नपन और सूजन होती है।


वजन असामान्य रूप से कम होना

व्यायाम करने से या खाना कम करने से तो हर किसी का वजन घटता है लेकिन अगर किसी व्यक्ति का वजन बिना किसी प्रयास के अपने आप कम होने लगे, वो भी असामान्य ढंग से, तो इसे हड्डियों के कैंसर के एक लक्षण के रूप में देखा जा सकता है। ऐसा हो तो तुरंत किसी योग्य चिकित्सक हो दिखलायें।


थकान महसूस करना

असामान्य ढंग से थकान महसूस करना भी हड्डियों के कैंसर की निशानी हो सकती है। इसका मतलब यह है कि अगर आप बिना परिश्रम किये या बिना या कोई काम किये थक जाते हैं या बिना किसी वजह के कमजोरी महसूस करते हैं तो ये बोन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

bone pain in hindi

हड्डियों का फ्रेक्चर

हड्डियों के कैंसर का पता तब भी चलता है जब मरीज बार-बार हड्डियों के फ्रेक्चर का शिकार होने लगता है। हड्डियों का कमजोर होना बोन कैंसर यानी हड्डियों के कैंसर का लक्षण हो सकता है। लेकिन यदि आपकी हड्डियां कमजोर हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह कैल्शियम की कमी का भी संकेत हो सकता है।


अचानक बुखार आना

बोन ट्यूमर की वजह से अचानक बुखार आ जाता है व बुखार के दौरान पसीना भी आ सकता है। चक्कर आना, भूख कम लगना इसके अन्य लक्षण हैं।

हड्डियों के कैंसर के मामले बहुत कम हीं मिलते हैं इसलिए उपरोक्त लक्षणों को देखकर घबराने की जरुरत नहीं है। हड्डियों का कैंसर ज्यादातर बच्चों में पाया जाता है। और इसका सबसे दुखद पहलू यह है कि बच्चे अपनी समस्या अपने माता पिता या अभिभावक को खुलकर या स्पष्ट रूप से बता पाने में असमर्थ होते हैं। परिणामतः उपचार शुरू होने में विलम्ब हो जाता है और केस बिगड़ने लगता है। अतः अपने बच्चे की तकलीफ को नजरंदाज न करें।


Image Source : Getty

Read More Articles on Bone Cancer in Hindi

Read Next

विटामिन बी3 के नियमित सेवन से कम होता है स्किन कैंसर का खतरा

Disclaimer