गुजरात में गरबा खेलते हुए 24 घंटे में गई 10 लोगों की जान, जानें अचानक हार्ट अटैक आने के कारण

गुजरात में गरबा खेलने के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई है। आइये जानते हैं पूरे मामले के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
गुजरात में गरबा खेलते हुए 24 घंटे में गई 10 लोगों की जान, जानें अचानक हार्ट अटैक आने के कारण


गुजरात में नवरात्रों में बड़े जोरों शोरों से गरबा खेला जाता है, लेकिन ऐसे में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। गुजरात में गरबा खेलने के दौरान पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हुई है। यह मामला कपड़वंज इलाके से सामने आया है, जहां गरबा खेलने के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने के चलते 10 लोगों की मौत हुई है। जान जाने वाले लोगों में 13 साल के बच्चे से लेकर मध्य वर्ग के लोग भी शामिल हैं। 

17 साल के बच्चे की गई जान 

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मरने वाले लोगों में बड़ौदा को डभोई इलाके के एक 13 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। वहीं, कपड़वंज के एक 17 वर्षीय बच्चे की भी गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हुई है। दरअसल, 17 वर्षीय वीर शाह ने नवरात्र के छठे दिन पर गरबा में हिस्सा लिया था। जिसके बाद उसकी नाक से अचानक खून बहने लगा और उसे दिल का दौरा आ गया। यही नहीं अहमदाबाद के एक 24 वर्षीय युवक की भी गरबा खेलने के बाद हार्ट अटैक आने से मरने की पुष्टी की गई है। 

इसे भी पढ़ें - हर रोज 50 सीढ़ियां चढ़ने से कम हो सकता है हार्ट अटैक का जोखिम, स्टडी में हुआ खुलासा

हार्ट और सांस फूलने से जुड़े मामले आए सामने 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवरात्रों में गरबा आयोजन के दौरान पिछले 6 दिनों में इमरजेंसी एंबुलेंस को 521 कॉल्स केवल अचानक सांस फूलने या फिर हार्ट से जुड़ी समस्याओं के मामले सामने आए हैं। हार्ट अटैक आने के बाद तत्काल रूप से CHC सेंटरों को और आयोजकों तक सूचना पहुंचाई गई, जिससे एंबुलेंस अंदर पंडालों तक पहुंच सके और लोगों को अस्पताल तक पहुंचा सके। 

garba

क्यों बढ़ रहे हैं अचानक हार्ट अटैक के मामले? 

  • लखनऊ के पल्‍स हॉर्ट सेंटर के कॉर्ड‍ियोलॉज‍िस्‍ट डॉ. अभ‍िषेक शुक्‍ला बताते हैं, " अचानक या फिर साइलेंट हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैंं। इसके पीछे लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही एक बड़ा कारण है। 
  • लोग खान-पान को लेकर काफी निडर और लापरवाह हो गए हैं। बहुत से लोग हेल्दी डाइट न लेकर प्रोसेस्ड, जंक या फिर तैलीय पदार्थ खाना ज्यादा पसंद करते हैं, जो हार्ट अटैक के पीछे एक सामान्य कारण माना जाता है। 
  • कई बार कुछ लोगों में यह समस्या होती है, लेकिन रूटीन जांच न कराना या फिर नजरअंदाज करने से भी समस्या बढ़ जाती है। 
  • एक्सरसाइज नहीं करना या फिर शारीरिक गतिविधियों में नहीं शामिल होने से भी हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। 

Read Next

स्वास्थ्य के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें ये राशिफल

Disclaimer