पेट पर नजर आ रहे हैं लाल दाने? जानें इसका कारण और इलाज

Stomach Rashes: हमारे चेहरे की तरह, पेट की त्‍वचा पर भी दाने न‍िकल आते हैं। इन दानों से छुटकारा पाने के ल‍िए, कारण और इलाज जान लें। 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Apr 01, 2023 08:00 IST
पेट पर नजर आ रहे हैं लाल दाने? जानें इसका कारण और इलाज

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Stomach Rashes Causes and Treatment: क्‍या आपको भी पेट पर लाल दाने नजर आ रहे हैं? ये सामान्‍य नहीं बल्‍क‍ि इन्‍फेक्‍शन का लक्षण है। पेट की त्‍वचा पर नजर आने वाले दाने, क‍िसी संक्रमण का लक्षण हो सकते हैं। पेट की त्‍वचा पर संक्रमण के कई कारण हो सकते हैं। जो लोग पेट की सफाई का ख्‍याल नहीं रखते, वे संक्रमण का श‍िकार हो जाते हैं। एलर्जी के कारण भी लाल दाने हो सकते हैं। बार‍िश के द‍िनों में, भीग जाने के कारण पेट पर लाल दाने उभर आते हैं। तनाव में भी, त्‍वचा संक्रमण का श‍िकार हो जाती है। ज्‍यादा तला-भुना या मसालेदार भोजन को खाने के कारण पेट पर दाने न‍िकल सकते हैं। दवाओं के दुष्‍पर‍िणाम के रूप में, रैशेज या दानों की समस्‍या हो सकती है। पेट पर दानें होने पर, लालि‍मा नजर आती है और खुजली होती है। पेट के लाल दानों का इलाज करने के ल‍िए, कुछ आसान घरेलू उपायों को जान लें। साथ ही आपको पेट पर लाल दानों के न‍िकलने के अन्‍य कारण बताएंगे। 

rashes treatment

पेट पर लाल दानें क्‍यों होते हैं?- Stomach Rashes Causes  

  • ज्‍यादा टाइट कपड़े पहनना। 
  • रोजाना स्नान न लेना।
  • दवाओं का साइड इफेक्‍ट।
  • पेट की त्‍वचा को साफ न करना।
  • पेट पर क्रीम या लोशन न लगाना। 
  • क‍िसी तरह की एलर्जी होना।
  • सूरज की क‍िरणों के सीधे संपर्क में आना।

इसे भी पढ़ें- घर पर बना सकते हैं संतरे के छिलके से एसेंशियल ऑयल, जानें इसे स्किन पर लगाने के 5 फायदे

पेट के दानों का घरेलू इलाज- Home Remedies For Stomach Rashes in Hindi 

टी-ट्री ऑयल लगाएं- Tea Tree Oil

पेट के दानों का इलाज करने के ल‍िए टी-ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल करें। टी-ट्री ऑयल में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण पाए जाते हैं। दानों का इलाज करने के ल‍िए, टी-ट्री ऑयल को ऑल‍िव ऑयल के साथ म‍िलाएं। इस म‍िश्रण को दानों पर लगा लें। रोजाना दो बार इस तेल को अप्‍लाई कर सकते हैं। इस तरह दानों से जल्‍दी छुटकारा म‍िलेगा।

सेब के स‍िरके का इस्‍तेमाल करें- Apple Cider Vinegar 

संक्रमण का इलाज करने के ल‍िए सेब के स‍िरके का इस्‍तेमाल करें। सेब के स‍िरके में, एंटीमाइक्रोब‍ियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। दानों के कारण होने वाले दर्द को दूर करने के ल‍िए भी, सेब के स‍िरके का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। सेब के स‍िरके को पानी के साथ म‍िला लें। अब इस म‍िश्रण को, रूई की मदद से त्‍वचा पर लगाएं। फ‍िर 10 म‍िनट बाद, त्‍वचा को धो लें। इस प्रक्र‍िया को द‍िन में 2 से 3 बार दोहराएं। 

नार‍ियल तेल का इस्‍तेमाल करें- Coconut Oil 

coconut oil benefits

संक्रमण का इलाज करने के ल‍िए नार‍ियल के तेल का इस्‍तेमाल करें। नार‍ियल के तेल में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। नार‍ियल तेल में मौजूद फेनोल‍िक एस‍िड और पॉलीफेनोल, दानों का इलाज करने में मदद करते हैं। पेट के दानों का इलाज करने के ल‍िए, पेट की त्‍वचा को साफ कर लें। फ‍िर दानों पर नार‍ियल तेल लगाकर छोड़ दें। रातभर तेल को, त्‍वचा पर लगा रहने दें। सुबह साफ पानी से त्‍वचा को साफ कर लें। रोजाना रात को सोने से पहले, नार‍ियल तेल लगाने से संक्रमण जल्‍दी ठीक हो जाएगा। 

एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल करें- Aloe Vera Gel 

एलोवेरा के ताजे पत्ते से जेल न‍िकालकर एक बाउल में इकट्ठा कर लें। इस जेल को पेट के दानों पर लगाकर छोड़ दें। एलोवेरा जेल की मदद से, दानें ठीक हो जाएंगे। एलोवेरा, इन्‍फेक्‍शन का इलाज करने में फायदेमंद माना जाता है क्‍योंक‍ि इसमें एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण मौजूद होते हैं। बाजार में म‍िलने वाले एलोवेरा जेल का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। लेक‍िन इस्‍तेमाल से पहले ध्‍यान दें क‍ि कहीं एलोवेरा जेल में क‍ेम‍िकल्‍स तो मौजूद नहीं है। ज्‍यादा केम‍िकल्‍स वाले एलोवेरा जेल को, त्‍वचा पर न लगाएं।  

ऊपर बताए उपायों की मदद से, दानों से जल्‍दी छुटकारा म‍िलेगा। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।

Disclaimer