अगर व्यक्ति अपना ठीक तरह से ख्याल न करें तो बीमारियों की चपेट में आने लगता है। आजकल का समय ऐसा हो गया है कि व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से परेशान हो ही रहा है।यह समस्या सामान्य और घातक दोनों तरह की हो सकती है। जो लोग शारीरिक रूप से सक्रिय नहीं रहते हैं उनके लिए स्थिति खतरनाक हो सकती है, क्योंकि व्यायाम न करने के कारण भी कई समस्यायें होने लगती हैं। यह समूस्या बच्चों, बड़ों और उम्रदराज लोगों में अलग-अलग हो सकती है। दर्द, गले में खराश, त्वचा में चकत्ते पड़ना, आदि समस्याओं के कारण को जानने की कोशिश जरूर करें। आज हम आपको तरह तरह की बीमारियों यानि कि दर्द के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप अपनी रोजाना की जिंदगी में जूझते हैं।
पेट में दर्द
पेट में कई कारणों से दर्द हो सकता है। अगर आपके पेट में अक्सर दर्द बना रहता है तो इसे हल्के में न लें। कभी-कभी होने वाला दर्द, रोज होने वाला दर्द, हमेशा दर्द का बना रहना जैसी स्थितियां हो सकती हैं। गरिष्ठ भोजन के कारण भी पेट में दर्द हो सकता है। इसके अलावा पेट का अल्सर होना, पेट में गैस बनना, फूड प्वॉइजनिंग, किड्नी स्टोन के कारण भी पेट में दर्द की समस्या हो सकती है।
सीने में दर्द
सबसे पहले यह देखिये कि आपके सीने में किस प्रकार का दर्द हो रहा है। अचानक से दर्द होता है, हल्का दर्द होता है, बहुत तेज दर्द होता है, दर्द के कारण सांस लेने में दिक्कत होती है। सीने का दर्द कब-कब बढ़ता है, खाने के बाद, सोते वक्त, तनाव के समय, आदि की जांच करें। सामान्यतया दिल संबंधित समस्या होने के कारण सीने में दर्द होता है। इसकी जांच करें और समस्या गंभीर होने पर चिकित्सक से संपर्क करें।
सिर में दर्द
तनाव और अवसाद के साथ-साथ लगातार काम करने और सुबह के वक्त व्यायाम न करने के कारण हेडेक यानी सिरदर्द की समस्या हो सकती है। सबसे पहले इसके लक्षणों को जानने की कोशिश करें, यह देखें कि सिरदर्द हल्का होता है या असहनीय होता है। इसके आने के समय का भी पता करें और यह भी देखें कि कहीं अनिद्रा, हैंगओवर जैसी समस्यायें इसके लिए जिम्मेदार तो नहीं। यह भी देखें कि यह कम समय के लिए होता है या घंटों बना रहता है। माइग्रेन, मेनिंजाइटिस, साइनस, ब्रेन ट्यूमर आदि बीमारियों के कारण भी यह हो सकता है।
आंखों में दर्द
घंटों कम्प्यूटर पर काम करने के अलावा चमचमाती मोबाइल स्क्रीन की तेज रोशनी लोगों की आंखों की समस्या को बढ़ा रही है। अगर आपको देखने में परेशानी हो रही है तो इसकी जांच करें, कहीं आपकी आंखों की रोशनी कम तो नहीं हो गई। सबसे पहले यह देखें कि देखने की समस्या एक ही आंख में है या दोनों में, सुबह के वक्त अधिक समस्या होती है या रात में। कैटरैक्ट, ड्राई मैकुलर डीजेनेरेशन, ग्लूकोमा, रेटिनल डिटैचमेंट के कारण यह समस्या हो सकती है।
गले में दर्द
गले में खराश होना सामान्य बात हो सकती है लेकिन अगर यह लगातार बनी रहे तो एक समस्या की तरह है। गले में खराश के कारण खांसी, निगलने में समस्या, सिरदर्द, बुखार, सीने में जलन जैसी समस्या होती है। अगर आपके गले में टांसिल की समस्या है तो यह भी खराश का कारण बनता है। फ्लू, इंफ्लुएंजा, सूखी खांसी, कोल्ड के कारण गले में खराश की समस्या हो सकती है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Miscellaneous In Hindi