.jpg)
देश के हेल्थकेयर सेक्टर में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले नायकों व संस्थाओं को सम्मानित करना व उनकी प्रेरणादायक कहानी को लोगों के सामने लाने के लिए onlymyhealth.com द्वारा Healthcare Heroes Conclave & Awards के तीसरे संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन में आध्यात्मिक गुरू और शांति दूत श्री श्री रविशंकर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे, तो वहीं मशहूर रेसलर व अभिनेता संग्राम सिंह भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता Dabur Vedic Tea, सह प्रस्तुतकर्ता Insta shield और पावर्ड बाय स्पॉन्सर Piramal Finance था।
इस कार्यक्रम के दौरान गुरूदेव श्री श्री रविशंकर ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए जागरण न्यू मीडिया व ओनली माय हेल्थ के इस आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि, “एक स्वस्थ दिमाग एक कमजोर शरीर को संचालित कर सकता है, लेकिन कमजोर दिमाग के जरिए स्वस्थ शरीर का संचालन काफी मुश्किल है। इसलिए हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना बेहद आवश्यक है।”
कार्यक्रम के दौरान मशहूर रेसलर संग्राम सिंह ने अपने जीवन की प्रेरणादायक कहानी साझा की और आठ साल तक व्हीलचेयर पर रहने के बाद एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने की कहानी सुनाई। संग्राम सिंह ने स्वस्थ रहने का संदेश देते हुए कहा कि “हर व्यक्ति को सबसे पहले स्वयं का दोस्त बनना चाहिए।” इस दौरान Jagran New Media के CEO भरत गुप्ता और AVP & Business Head (Health & Lifestyle) मेघा ममगाई व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इसमें मेंटल हेल्थः सुमित्रा गागराई, फिट इंडिया आईकनः वरुण सिंह भाटी, आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन फिट इंडिया आइकनः भगवानी देवी डागर, इनोवेशन इन हेल्थ टेकः खुशी बेबी, फिट मॉमः आलिया फारूक, आउटस्टैंडिग लीडर ऑफ द ईयर (हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी): सीएस जाधव, सीईओ, इंस्टाशील्ड, आउटस्टैंडिंग आईवीएफ लीडर ऑफ द ईयरः डॉ. मनिका खन्ना, संस्थापक, सीईओ और अध्यक्ष, गौडियम आईवीएफ और एक्सीलेंस इन प्रिवेंशन एंड कैंसर केयर: जीएस नवीन कुमार, आईएएस शामिल थे।
इसके अतिरिक्त डाबर इंडिया लिमिटेड के बिजनेस हेड नॉर्थ अमित जवार और ट्रेड ऐक्टीवेशन मैनेजर अविरूप गुप्ता ने भी पुरस्कार दिए। जिसमें प्रमुख होलिस्टिक वेलनेस: डॉ. अंजू शर्मा, आउटस्टैंडिंग अचिवमेंट इन होलिस्टिक वेलनेसः सात्विक मूवमेंट व नर्चर विद न्यूट्रिशनः रोशनी संघवी शामिल थे।

Healthcare Heroes Conclave & Awards 2023 के सभी विजेता
- 1.मेंटल हेल्थ - सुमित्रा गागराई
 - 2. होलिस्टिक वेलनेस - डॉ. अंजू शर्मा
 - 3. आउटस्टैंडिंग अचिवमेंट इन होलिस्टिक वेलनेस - सात्विक मूवमेंट
 - 4. नर्चर विद न्यूट्रिशन - रोशनी संघवी
 - 5. फिट इंडिया आइकॉन - वरुण सिंह भाटी
 - 6. आउटस्टैंडिंग अचिवमेंट इन फिट इंडिया आइकॉन - भगवानी देवी डागर
 - 7. इनोवेशन इन हेल्थ-टेक - खुशी बेबी
 - 8. आउट ऑफ बॉक्स फिटनेस सॉल्यूशन - विक्की कपूर
 - 9. फिट मॉम - आलिया फारूक
 - 10. सेक्सुअल वेलनेस - दैट सेसी थिंग
 - 11. बॉडी पॉजिटिविटी - दीक्षा सिंघी
 - 12. एडिटर चॉइस फॉर आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन मेंटल हेल्थ सेक्टर - डॉ. भरत वटवानी
 - 13. एडिटर चॉइस फॉर आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन न्यूट्रिशन - नताशा दीदी
 - 14. एडिटर चॉइस फॉर आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन होलिस्टिक वेलनेस - डॉ. सौम्या प्रभात जाति
 - 15. एडिटर चॉइस फॉर आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन पॉप्युलराजिंग फेस योगा - मानसी गुलाटी
 - 16. आउटस्टैंडिंग लीडर ऑफ दी ईयर (हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी) - सीएस जाधव, सीईओ, इंस्टाशील्ड
 - 17. आउटस्टैंडिंग आईवीएफ लीडर ऑफ दी ईयर, इंडिया - डॉ. मनिका खन्ना, संस्थापक, सीईओ और अध्यक्ष, गौडियम आईवीएफ
 - 18. एक्सीलेंस इन प्रिवेंशन एंड कैंसर केयर - जीएस नवीन कुमार, आईएएस
 - 19. एडिटर चॉइस फॉर आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन प्रोमोटिंग फिटनेस - चंदगीराम अखाड़ा
 - 20. एडिटर चॉइस फॉर आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन प्रोमोटिंग फिटनेस - गुंजन तनेजा 21. एडिटर चॉइस फॉर आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन सेल्फ लव मूवमेंट- तन्वी गीता रविशंकर
 - 22. एडिटर चॉइस फॉर आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन पीडियाट्रिक हेल्थ - डॉ. सैयद मुजाहिद हुसैन
 - 23. एडिटर चॉइस फॉर आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन स्पोर्ट्स मेडिसिन - डॉ. मनन वोरा
 - 24. एडिटर चॉइस अवार्ड फॉर प्रोमोटिंग ए फिट लाइफस्टाइल - कुमार किशलय राय
 
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version