
Sound Therapy Benefits in Hindi: आजकल अधिकतर लोग तनाव, चिंता, अनिद्रा और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। ये सभी समस्याएं कई तरह की गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती हैं। इसकी वजह से व्यक्ति को अपने काम में ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल होती है। तनाव और चिंता, व्यक्ति को अंदर से बीमार बना सकते हैं। इसलिए इन समस्याओं को दूर करने के लिए डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करना चाहिए। इसके अलावा, तनाव और चिंता के लिए कई थेरेपी भी मौजूद हैं। इसमें साउंड थेरेपी भी शामिल है। साउंड थेरेपी से आपका शरीर कुछ ध्वनियों और कंपनों पर प्रतिक्रिया करता है। इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। तो आइए, साउंड एंड एनर्जी मास्टर डॉ. अंजू शर्मा से विस्तार से जानते हैं साउंड थेरेपी के फायदों के बारे में-
साउंड थेरेपी के फायदे- Sound Therapy Benefits in Hindi
1. स्ट्रेस फ्री रखे
साउंड थेरेपी से तनाव, चिंता और स्ट्रेस से राहत मिलती है। इस थेरेपी को लेने से मन और मस्तिष्क को आराम मिलता है। इससे मस्तिष्क को फिर से ट्यून करने में मदद मिलती है। अगर रोजाना साउंड थेरेपी की ली जाए, तो इससे धीरे-धीरे स्ट्रेस और तनाव को कम करने में मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें- आयुर्वेद की शिरोधारा तकनीक क्या है? एक्सपर्ट से जानें किन समस्याओं में है ये कारगर
2. सिरदर्द से राहत दिलाए
अगर आपको अकसर ही सिरदर्द रहता है, तो साउंड थेरेपी लेना फायदेमंद हो सकता है। साउंड थेरेपी से सिरदर्द और माइग्रेन जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है। जी हां, साउंड थेरेपी माइग्रेन को भी धीरे-धीरे कम करने में मदद कर सकता है।
3. फोकस बढ़ाए
साउंड थेरेपी से मन और दिमाग को शांत करने में मदद मिलती है। अगर आप रोजाना साउंड थेरेपी की प्रैक्टिस करेंगे, तो इससे आपको अपना फोकस बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। अगर आपको ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत आती है, तो इस थेरेपी को ले सकते हैं।
4. एनर्जी बढ़ाए
साउंड थेरेपी आपकी एनर्जी लेवल को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है। इस थेरेपी को लेने से तनाव और थकान दूर होती है। इससे तनाव का स्तर धीरे-धीरे कम होता है और मस्तिष्क को उत्तेजक ध्वनि प्राप्त होती है।
5. रोगों से मुक्ति दिलाए
साउंड थेरेपी से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है। इस थेरेपी को लेने से हाई ब्लड प्रेशर, पेट दर्द, डिप्रेशन और जोड़ों के दर्द से राहत मिल सकती है। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- लाइट थेरेपी से दूर हो सकती हैं स्किन की कई समस्याएं, एक्सपर्ट से जानें कैसे की जाती है ये थेरेपी
यानी साउंड थेरेपी मन और मस्तिष्क, दोनों के लिए अच्छी साबित होती है। इसलिए आपको अपने मन और दिमाग को शांत रखने के लिए इस थेरेपी को जरूर लेना चाहिए। लेकिन साउंड थेरेपी को लेने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।