धूम्रपान से बढ़ता है मुंह के कैंसर का खतरा
मद्यपान, धूमपान और अस्वास्थ्यकर खान-पान से युवाओं में मुंह, गले और भोजन नली के कैंसर का खतरा दोगुना हो जाता है। मुंह, गले और भोजन नली के कैंसर से ब्रिटेन में हर साल 10 हजार लोगों की मौत हो जाती है और पूरे यूरोप में इससे एक लाख से ज्यादा लोग मारे जाते हैं।
एबरडीन विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ता गैरी मैकफर्लेन का कहना है कि दुनिया भर में मुंह, गले और भोजन नली के कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं और 50 साल से कम उम्र के लोगों में यह तेजी से फैल रहा है।
समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक युवाओं में इस तरह के कैंसर होना सामान्य होता जा रहा है और शोधकर्ताओं ने यह जानने की कोशिश की है कि इसकी क्या वजह है?
यूरोपीय संघ की मदद से पांच साल तक हुए अध्ययन में मुंह, गले और भोजन नली के कैंसर से ग्रस्त 350 मरीजों और 400 ऐसे लोगों को शामिल किया गया जिन्हें इस तरह का कैंसर नहीं था। इन सभी की उम्र 50 साल से कम थी।
अध्ययन में पाया गया कि 10 में से नौ लोगों को धूमपान, मद्यपान और भोजन में फल और सब्जियां न लेने की वजह से यह कैंसर हुआ।

Source: दैनिक जागरण Nov 04, 2011
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।