पीठ के बल सुलाने से बदल सकता है सिर का आकार

एक शोध से यह बात सामने आई है कि नवजात शिशुओं को पीठ के बल सुलाना उनके सिर को चपटा कर सकता हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
पीठ के बल सुलाने से बदल सकता है सिर का आकार

सोता हुआ बच्‍चा

नवजात शिशुओं को पीठ के बल सुलाने का सुझाव उनके सिर के आकार को बदल सकता है। कनाडा में हाल ही में कराए गए एक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है कि दो महीने के लगभग 50 फीसदी शिशुओं के सिर पीठ के बल सुलाने से चपटे (पोजिशनल प्लाजियोसेफली) हो जाते हैं।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिका की पत्रिका "पैडिएट्रिक्स" में प्रकाशित इस अध्ययन के लिए कनाडा के केलगरी शहर मेंएक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आए सात से 12 सप्ताह के शिशुओं में पोजिशनल प्लाजियोसेफली के लक्षण ढूंढे गए। कनाडा के माउंट रायल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 37 सप्ताह से अधिक समय में जन्म लिए 440 बच्चों का अध्ययन किया।

 

इनमें से 46 फीसदी से अधिक शिशुओं का सिर चपटा पाया गया। लगभग 63 फीसदी का सिर दाई तरफ चपटा था और 78 फीसदी शिशु के सिर का यह हिस्सा बेहद मुलायम था।

 

शोधकर्ताओं ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, अमरीकन एकेडमी ऑफ पेडियाट्रिक्स के 1992 में दिए गए सुझाव के मुताबिक शिशुओं को पीठ के बल सुलाया जाता है जिससे शिशुओं की मृत्यु दर में आश्चर्यजनक गिरावट आई है। इसके परिणामस्वरूप हालांकि, इनमें पोजिशनल प्लाजियोसेफली बढ़ गई है।

 

शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस तरह की घटना में वृद्धि ने यह संकेत दिया है कि बच्चों के मातापिता को शुरूआत में ही इससे बचाव के बारे में शिक्षित किए जाने की जरूरत है। चपटा सिर सामान्यत: खतरनाक नहीं होता। ऎसे बच्चों में विकास थोड़ा धीमा होता है तथा चपटापन भी 18 महीने बाद ठीक हो जाता है।

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

खुजली का कारण कहीं आपकी क्रीम तो नहीं

Disclaimer