अच्‍छी नींद और स्‍वस्‍थ जीवनशैली से दिल होता है मजबूत

रात को भरपूर नींद लेने और स्‍वस्‍थ जीवनशैली को अपनाने से आप बीमारियों से दूर तो रहते हैं साथ ही यह आपके दिल को मजबूत बनाता है और दिल के दौरे की संभावना को कम करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अच्‍छी नींद और स्‍वस्‍थ जीवनशैली से दिल होता है मजबूत


रात को भरपूर नींद और स्‍वस्‍थ जीवनशैली आपको बीमारियों से दूर रखती है और यह आपके बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य का राज भी हो सकता है। लोगों को लगता है कि भरपूर नींद लेने का मतलब है अगले दिन की शुरूआत अच्‍छी होना।

जबकि ऐसा नहीं है भरपूर नींद और बेहतर जीवनशैली आजमाने से दिल स्‍वस्‍थ होता है और दिल के दौरे की संभावना कम होती है। इसलिए दिल को स्‍वस्‍थ रखने के लिए भरपूर नींद लीजिए और अपनी दिनचर्या को सुधारिये। इस लेख में विस्‍तार से जानिये कैसे भरपूर नींद और बेहतर जीवनशैली दिल के दौरे को की संभावना को कम करते हैं।

Sleep Well For Healthy Heart in Hindi


क्‍या कहता है शोध

एक शोध में यह बात साबित हुई कि रात को सात घंटे या उससे भी ज्‍यादा नींद दिल के लिए काफी फायदेमंद होती है। शोध के अनुसार कसरत, खान-पान, शराब और सिगरेट के सेवन से जुड़ी जो सलाह हैं उससे तो लोग दिल के दौरे और दिल की अन्य बीमारियों से दूर रहते ही हैं मगर जो लोग पर्याप्त मात्रा में सोते हैं वे इन दिल के दौरे की संभावना को कम करते हैं।

यूरोपीय शोधकर्ताओं का कहना है कि अच्छी नींद का सेहत पर लंबा और गहरा असर होता है। शोधकर्ताओं के अनुसार यदि नींद का ध्यान रखा जाए तो दिल से जुड़ी कई जानलेवा बीमारियों और स्ट्रोक से बचना मुमकिन है। "यदि हम स्वस्थ जीवन शैली का ख्याल रखें तो दिल की बीमारियों और दिल के दौरे का खतरा 36 फीसदी और जान का खतरा 57 फीसदी कम किया जा सकता है।"

नीदरलैंड की एक टीम ने 14 हज़ार पुरुषों और महिलाओं में दिल की बीमारियों और दिल के दौरे पर लगभग एक दशक तक नजर रखी। जब शोध की अवधि पूरी हुई तो पाया गया कि 14 हजार में से लगभग 600 दिल के रोग और स्ट्रोक से पीड़ित हुए। उनमें से 129 की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब लोगों को सेहतमंद जीवन शैली के इन चार कारकों का पालन करने के साथ ही रात में सात या उससे ज्यादा घंटे की नींद लेने के लिए कहा गया तो पाया गया कि उन लोगों में दिल के रोगों का खतरा 65 फीसदी तक कम हो गया और इन बीमारियों से जान का खतरा 83 फीसदी तक कम हुआ।

For Healthy Heart in Hindi

स्‍वस्‍थ लाइफस्‍टाइल भी जरूरी

नींदरलैंड में हुए इस शोध में अध्ययनकर्ताओं की टीम ने पाया कि उन लोगों में दिल की बीमारियों से मौत होने की संभावना कम पाई गई जिन्होंने स्वस्थ जीवन शैली के लिए आवश्यक चार हिदायतों को अपनाया। इसमें व्यायाम, अच्छा खान-पान, धूमपान से तौबा और शराब का कम सेवन शामिल है।

अध्ययन करने वाली टीम ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली से जुड़ी इन चार हिदायतों पर चलने वालों में हृदय संबंधी रोग का खतरा 57 फीसदी और जान जाने का खतरा 67 फीसदी कम पाया गया।


आपका दिल आपके शरीर के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए इसे स्‍वस्‍थ रखने की पूरी कोशिश कीजिए। नियमित व्‍यायाम और स्‍वस्‍थ आहार को अपनाकर अपने दिल को रखें स्‍वस्‍थ।

 

Read More Articles on Heart Health in Hindi

Read Next

गर्मियों में स्वस्थ हृदय के लिए सीक कबाब

Disclaimer