बच्चों की त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स

Baby Skin And Hair Care: छोटे बच्चों की त्वचा बहुत ज्यादा नाजुक होती है। ऐसे में उनकी त्वचा और बालों की खास देखभाल करने की आवश्यकता होती है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों की त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स

Baby Skin And Hair Care Tips In Hindi: बड़ों के मुकाबले बच्चे बहुत ज्यादा नाजुक होते हैं। इसलिए मौसम में जरा भी बदलाव आने पर उन पर सबसे पहले असर पड़ने लगता है। इसी तरह बच्चों की त्वचा और बाल भी बहुत नाजुक होते हैं, जिस कारण उन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है। कुछ लोग अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी बच्चों के लिए इस्तेमाल करते हैं, जो बच्चों के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है एक्सपर्ट की सलाह पर सही प्रोडक्ट्स चुनें जाएं। बदलते मौसम में बच्चों की त्वचा और बालों का ख्याल रखने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

baby skin and hair care

बच्चों की त्वचा और बालों का ध्यान रखने के लिए टिप्स- Skin And Hair Care Tips For Babies

धूप से दूरी बनाए रखें

सूरज की हानिकारक किरणें बच्चे की त्वचा को नुकसान कर सकती हैं। इसलिए बच्चों को धूप से दूर रखें। अगर बच्चा छह महीने से भी छोटा है, तो उसे धूप में बिल्कुल न ले जाएं। सर्दियों के दौरान भी बच्चे को धूप से दूर रखें। अगर बच्चे की उम्र 6 माह से अधिक है, तो उसे सनस्क्रीन लगाकर 10 बजे से पहले तक धूप में ले जाया जा सकता है। 

साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें

बच्चे को किसी भी तरह के स्किन इंफेक्शन से बचाने के लिए हाइजीन का भी पूरा ख्याल रखें। बेबी को सप्ताह में तीन बार स्नान जरूर कराएं और ढीले कपड़े ही पहनाएं। बच्चे का डायपर समय-समय पर बदलते रहें, साथ ही बच्चे के कपड़े भी रोज बदलें। इससे बच्चे को त्वचा के संक्रमण का खतरा नहीं होगा। 

इसे भी पढ़े- बच्चों की स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होता है जोजोबा ऑयल, इन तरीकों से करें इस्तेमाल

केमिकल फ्री बेबी प्रोडक्ट्स चुनें

कुछ लोग किसी भी मार्केट प्रोडक्ट पर भरोसा करके बच्चे के लिए इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपके बच्चे की त्वचा को नुकसान भी हो सकता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह पर सही प्रोडक्ट्स चुनें। 

सिर की सफाई भी जरूरी

सप्ताह में दो बार बच्चे के बाल जरूर धोएं। माइल्ड और केमिकल फ्री शैंपू चुनें और बालों पर आगे से पीछे की ओर पानी डालें। नहलाने के बाद सिर पर बेबी ऑयल लगाकर हल्की मसाज जरूर करें, ऐसा करने से सिर पर नमी बनी रहती है। 

बच्चों के नाखूनों को छोटा ही रखें

त्वचा और बालों के साथ बच्चे के नाखूनों की देखभाल भी जरूरी है। बच्चे के नाखून बहुत जल्दी बड़े हो जाते हैं, जिस कारण बच्चे जाने-अंजाने में भी खुद को नुकसान पहुंचाने लगते हैं। इसलिए समय-समय बच्चे के नाखूनों को ट्रीम करते रहें। 

इसे भी पढ़े- Baby Hair Care: त्वचा के साथ-साथ शिशुओं के बालों का ख्याल रखना भी है ज़रूरी, जानें देखभाल के सही तरीका

मालिश जरूर करें

बच्चे की त्वचा को संक्रमण से बचाने के लिए आपको रोज तेल मालिश करनी चाहिए। इससे बच्चे की मांस-पेशियां और हड्डियां मजबूत बनती हैं। इसलिए सही मसाज ऑयल चुनकर बच्चे की नियमित मालिश जरूर करें। 

इन टिप्स तो फॉलो करके आप बच्चों की त्वचा और बालों का ख्याल रख सकते हैं। अगर लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो, इसे शेयर करना न भूलें। 

Read Next

बच्चों को जूते-चप्पल पहनाना कब शुरू करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें सही उम्र

Disclaimer