Baby Oil Use For Hair: छोटे बच्चे और नवजात शिशुओं के बालों की देखभाल के लिए बेबी ऑयल का प्रयोग होता है।हालांकि इसे बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों की स्किन और हेयर केयर के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। बेबी ऑयल नमी को लॉक करता है और त्वचा को हाइड्रेट बनाता है। बेबी ऑयल में विटामिन-ई ऑयल, जोजोबा ऑयल, बादाम का तेल जैसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद होते हैं। ऐसा माना जाता है कि बेबी ऑयल लगाने से बाल स्मूद और शाइनी बनते हैं। लेकिन क्या बालों के लिए बेबी ऑयल सुरक्षित होता है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
बालों के लिए बेबी ऑयल के फायदे- Baby Oil Benefits For Hair
- बालों को नमी देकर यह ड्राई बालों की समस्या दूर करता है।
- बेबी ऑयल को सीरम की तरह इस्तेमाल करके, स्टाइलिंग के दौरान लगा सकते हैं।
- बालों में जूं हो गई है, तो बेबी ऑयल की मदद ले सकते हैं।
- धूप के कारण डैमेज हुए बालों को बेबी ऑयल की मदद से हेल्दी बना सकते हैं।
क्या बेबी ऑयल बालों के लिए सुरक्षित है?- Is Baby Oil Good For Hair
बेबी ऑयल एक मिनरल बेस्ड ऑयल है। यह आपके बालों को मुलायम बनाता है। ड्राई और डैमेज बालों पर बेबी ऑयल लगाना एक हेल्दी विकल्प है। लेकिन बेबी ऑयल को स्कैल्प पर लगाने से बचना चाहिए। यह स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देता है। बेबी ऑयल की कंसिस्टेंसी थिक होती है। लंबे समय तक बेबी ऑयल लगाने के कारण, स्कैल्प में खुजली और हेयर ग्रोथ पर बुरा असर पड़ सकता है। बेबी ऑयल की कुछ ही बूंदें काफी होती हैं। इसे हेयर ऑयल की तरह ज्यादा मात्रा में बालों पर लगाने से बचना चाहिए। बेबी ऑयल लगाने से बाल चिपचिपे नजर आते हैं। बेबी ऑयल लगाने से स्कैल्प में खुजली या अन्य लक्षण नजर आएं, तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें।अगर बेबी ऑयल हेयरलाइन या माथे पर लग जाए, तो एक्ने भी हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ बेबी नहीं, आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है Baby Oil, जानें इसे चेहरे पर लगाने के 5 फायदे
बालों पर बेबी ऑयल लगाने का सही तरीका- How To Use Baby Oil For Hair
- बालों की जड़ पर बेबी ऑयल लगाने के बजाय केवल बालों की लेंथ पर तेल लगाएं।
- इसे ज्यादा मात्रा में लगाने से बचना चाहिए। 4 से 5 बूंदें काफी होंगी।
- तेल को लगाकर लंबे समय के लिए न छोड़ें। स्नान से 20 मिनट पहले तेल लगाएं और शैंपू करके बालों को धो लें।
- बेबी ऑयल लगाने से पहले पैच टेस्ट करके देखें। इससे पता चलेगा कि कहीं आपको तेल से एलर्जी तो नहीं है।
- बेबी ऑयल को स्कैल्प से निकालने के लिए गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें।
बेबी ऑयल एक मिनरल बेस्ड ऑयल है जिसे पेट्रोलियम से बनाया जाता है। बच्चों की स्किन और बालों के लिए यह सेफ है। लेकिन हेयर ऑयल की तरह इसे लगाना चाहिए या नहीं इस पर अभी तक कोई ठोस रिसर्च मौजूद नहीं है। थिक कंसिस्टेंसी के कारण इसे सीमित मात्रा में लगाना चाहिए। बेबी ऑयल में केमिकल्स की मात्रा कम होती है इसलिए यह बालों को नुकसान नहीं पहुंचाते। स्कैल्प पर इसका इस्तेमाल ज्यादा न करें। यह जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।