74 वर्ष की उम्र में गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का कोरोना वायरस से हुआ निधन, इन गानों ने दिलाई पहचान

मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम ने 74 की उम्र में हमें अलविदा कह दिया। वे पिछले डेढ़ महीने से कोरोना वयारस से लड़ रहे थे। आइये उनके बारे में जानते हैं सबकुछ...
  • SHARE
  • FOLLOW
74 वर्ष की उम्र में गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का कोरोना वायरस से हुआ निधन, इन गानों ने दिलाई पहचान


74 साल के गायक एसपी बालासुब्रमण्यम अब हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार सुबह उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। उनके बेटे चरण एसपी ने बताया कि एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोनावायरस संक्रमण से लड़ रहे थे। 5 अगस्त को उनकी खराब हालत के कारण, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। बीते दिनों उनकी हालत में कोई सुधार नहीं देखा गया था। अपने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बारे में उन्होंने खुद अपने फैंस को बताया था। इस जानकारी को देते हुए उन्होंने ये भी कहा था कि वे दो दिनों में ठीक हो जाएंगे। तब नहीं पता था कि ये महामारी उन्हें हम सबसे दूर ले जाएगी। 

बता दें कि कोरोना वायरस के माइल्ड लक्षणों के कारण पिछले डेढ़ महीने से एसपी, चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर अस्पताल में भर्ती थे। इसी बीच 13 अगस्त को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। फेफड़ों की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटाया नहीं गया था। ये जानकारी भी उनके बेटे ने दी थी।

वे सिंगर होने के साथ-साथ एक सफल म्यूजिक डायरेक्टर भी थे। एसपी बालासुब्रमण्यम 50 साल के सिंगिंग करियर में तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में लगभग 40 हजार गाने हमें अपनी आवाज में दिए।

गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के कुछ प्रसिद्ध गानें

  • बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम (फिल्म का नाम है साजन)
  • पहला पहला प्यार है (फिल्म का नाम है हम आपके हैं कौन)
  • तेरे मेरे बीच में, कैसा ये बंधन अनजाना (फिल्म का नाम है एक दूजे के लिए)
  • मेरे जीवनसाथी, प्यार किए जा (फिल्म का नाम है एक दूजे के लिए)
  • हम तुम दोनों जब मिल जाएंगे (फिल्म का नाम है एक दूजे के लिए) 
  • हम बने, तुम बने, एक दूजे के लिए (फिल्म का नाम है एक दूजे के लिए)
  • सच मेरे यार है, बस वो ही प्यार है (फिल्म का नाम है सागर)
  • आ जा शाम होने आई (फिल्म का नाम है मैंने प्यार किया)

गायक एसपी बालासुब्रमण्यम से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें

1- एसपी बालासुब्रमण्यम का जन्म नेल्लौर,आंध्र प्रदेश में 4 जून, 1946 को हुआ था।
2- उनका डेब्यू प्लेबैक सिंगर के रूप में तेलुगू फिल्म श्री श्री श्री मर्यादा रामन्ना से 15 दिसंबर, 1966 को हुआ था।
3- बता दें कि एसपी को फिल्म संकराभारनाम जोकि 1980 में आई थी, से अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली।
4- अपना पहला नेशनल अवॉर्ड भी संकराभारनाम फिल्म में अपने गायकी के कारण हासिल किया था। 

कोरोना वायरस से संबंधित आंकड़ें-

  • इस महामारी से दुनियाभर के 31,517,087 ( 3.45 pm दिन शुक्रवार तक) लोग संक्रमित हुए हैं।
  • जबकि अपने देश में ये आंकड़ा 5,646,010 तक पहुंच गया है। मृत्यु दर की बात करें तो 90,020 लोगों की मौत हो गई हैं।
  • अपने देश में 4,587,613 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 
Read More Articles On Latest News in Hindi

Read Next

डायबिटीज के जोखिम को 23 गुना बढ़ा सकता है रूमेटाइड अर्थराइटिस : शोध

Disclaimer