गॉलब्‍लैडर में स्‍टोन हो सकता है आपके लिए खतरनाक, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

गॉलब्‍लैडर में भी स्‍टोन आपके लिए हो सकता है खतरनाक, जानें इसके लक्षण और इससे बचाव के घरेलू तरीके। 
  • SHARE
  • FOLLOW
गॉलब्‍लैडर में स्‍टोन हो सकता है आपके लिए खतरनाक, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच अपनी जीवनशैली पर ध्यान रखना बहुत मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी ये स्थिति हमारी सेहत को काफी नुकसान पहुंचाने का काम करता है। ऐसे ही गलत खानपान के कारण पथरी की समस्या आज के समय में काफी आम हो गई है। वैसे अगर देखा जाए तो कहीं की भी पथरी हो, उसका तब तक नहीं पता चलता जब तक तेज दर्द न हो। पथरी का इलाज कराना बहुत जरूरी हो जाता है, खासकर तब जब ये पित्त की थैली में हो। पथरी कारण तेज दर्द, सूजन, संक्रमण हो सकता है। पित्त की थैली में पथरी होना काफी खतरनाक होता है। 

पथरी का इलाज कराने के साथ इसको निकालने के कई घरेलू तरीके भी है जो काफी सालों से चलते आ रहे हैं। लेकिन पित्त की थैली से पथरी के ज्यादातर मामलों में पथरी को निकलवाने के लिए सर्जरी का ही सहारा लेना पड़ता है। पित्त की थैली में ज्यादा कोलेस्ट्रॉल या पित्त नमक के जमा होने से होती है। ये एक दाने की तरह भी हो सकती है और एक बड़ी बॉल की तरह भी। 

stone

लक्षण 

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि पथरी का तब तक नहीं पता चलता जब तक पथरी का दर्द न हो। पथरी का दर्द काफी भयंकर होता है साथ ही ये अचानक होने वाला दर्द होता है। इसके साथ ही कई और भी लक्षण होते हैं जिनकी मदद से आप पित्त की थैली में पथरी का अंदाजा लगा सकते हैं। 

  • पेट के साइड में तेज दर्द।
  • भूख न लगना। 
  • उल्टी की समस्या पैदा होना। 
  • बार-बार गैस बनना। 
  • पेट में भारीपन। 
  • पसीना आना। 

appke juice

पित्त की पथरी के लिए घरेलू नुस्खे

सेब का जूस 

सेब आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। आप सेब का सेवन  किसी भी प्रकार से कर सकते हैं। अगर आपके पित्त की थैली में पथरी है तो आप सेब का जूस पिएं, इससे पथरी निकलने में आपको मदद मिलती है। सेब का जूस पथरी को नरम करती है और ये आपके मल के जरिए निकलने में कामयाब रहती है। आप दिन में करीब 2 बार सेब का जूस पी सकते हैं। 

cranberry

इसे भी पढ़ें: गुर्दे की पथरी के लिए 10 प्रमुख औषधि

क्रैनबेरी जूस 

आपके पेट में कहीं भी पथरी की शिकायत हो आपके लिए क्रैनबेरी का जूस फायदेमंद हो सकता है। क्रैनबेरी रस में मौजूद फाइबर हमारे शरीर से कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने का काम करता है। इसके जरिए ये जूस पथरी के खतरे को कम कर उसे निकालने में हमारी मदद करता है। इसके साथ ही क्रैनबेरी जूस हमारे शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल यानी गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ावा देता है। 

नींबू का रस 

नींबू में विटामिन की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो हमारे पेट में मौजूद पित्त की थैली को निकालने का काम करता है। आप रोजाना नींबू के रस का सेवन कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पित्त की पथरी को दूर करने के लिए पियें ये जूस

नाशपाती 

पित्त की थैली को निकालने के लिए नाशपाती का रस आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। आपको बता दें कि नाशपाती में पेक्टिन तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर में मौजूद बेड कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने का काम करता है। 

आपको इन ऊपर दिए गए सभी उपाए के साथ-साथ डॉक्टर की सलाह लेने की भी जरूरत है। पित्त की थैली में मौजूद पथरी को आप नजरअंदाज न करें ये आपके जान का खतरा भी बन सकती है। इसलिए कोशिश करें कि जल्द से जल्द इसका इलाज कराएं। 

Read More Articles On Other Diseases In Hindi

Read Next

गठिया और अर्थराइटिस से परेशान हैं तो मोटापा हो सकता है कारण, शरीर में जमा फैट बढ़ाता है यूरिक एसिड

Disclaimer