बालों पर एलोवेरा लगाना हो सकता है नुकसानदायक, जानें इससे होने वाली 5 समस्याएं

Aloe Vera Side Effect on Hair: बालों पर एलोवेरा लगाने के सिर्फ फायदे ही नहीं, बल्कि नुकसान भी हो सकते हैं। जानें, बालों पर एलोवेरा लगाने के नुकसान-

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Mar 04, 2023 14:00 IST
बालों पर एलोवेरा लगाना हो सकता है नुकसानदायक, जानें इससे होने वाली 5 समस्याएं

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Aloe Vera Side Effect on Hair: एलोवेरा सेहत, त्वचा के साथ ही बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। दरअसल, एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीइंफ्लेमेटरी और मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। ऐसे में अगर बालों पर एलोवेरा लगाया जाता है, तो इससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। अपने बालों की सॉफ्टनेस, शाइन को बढ़ाने के लिए कई लोग बालों पर रोजाना एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अति हर चीज की बुरी होती है, इसलिए जब कोई व्यक्ति बालों पर नियमित रूप से एलोवेरा लगाता है तो उसे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर, जिन लोगों को एलोवेरा से एलर्जी है उन्हें इससे अधिक नुकसान पहुंच सकता है। तो चलिए, जानते हैं बालों पर एलोवेरा लगाने के नुकसान (Balo par Aloe Vera Lagane ke Nuksan)-

बालों पर एलोवेरा लगाने के नुकसान- Side Effects of Aloe Vera on Hair in Hindi

1. सर्दी-जुकाम हो सकता है

अगर आप रातभर बालों पर एलोवेरा लगाकर सो जाते हैं, तो इससे आपको ठंड लग सकती है। इसलिए अगर आपको जल्दी सर्दी-जुकाम हो जाता है, तो बालों पर रातभर के लिए एलोवेरा लगाना सही नहीं होता है। ऐसे लोगों के लिए रातभर बालों पर एलोवेरा लगाकर सोना नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल, एलोवेरा की तासीर ठंडी होती है। ऐसे में अगर आप एलोवेरा जेल को रातभर बालों और स्कैल्प पर लगाकर छोड़ देंगे, तो इससे आपको सर्दी-जुकाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे को नुकसान भी पहुंचा सकता है एलोवेरा, जानें साइड इफेक्ट्स और अप्लाई करने का तरीका

aloe vera can be itchy scalp cause

2. सिर पर खुजली होना

अगर आप रोजाना बालों और स्कैल्प पर एलोवेरा लगाएंगे, तो भी इससे नुकसान पहुंच सकता है। एलोवेरा के नियमित इस्तेमाल से सिर पर खुजली और जलन की समस्या हो सकती है। कई लोगों के लिए भले ही एलोवेरा फायदेमंद होता है। लेकिन कुछ लोगों को एलोवेरा से नुकसान पहुंच सकता है। अगर आपको बालों पर एलोवेरा लगाने के बाद खुजली की समस्या होती है, तो इसे लगाना बंद कर दें। अन्यथा आपकी दिक्कत बढ़ सकती है। खासकर, अगर आप एलोवेरा से पीला रस नहीं निकालेंगे, तो अधिक नुकसान हो सकता है। एलोवेरा से निकलने वाला पीला रस त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए जब भी आप एलोवेरा से फ्रेश जैल निकालें, तो पहले पीला रस निकाल लें। इसके बाद भी एलोवेरा जेल लगाएं। 

3. स्कैल्प पर पपड़ी बनना

अधिक बार बालों और स्कैल्प पर एलोवेरा लगाने से पपड़ी भी बन सकती है। ऐसे में आपको एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। एलोवेरा आपके बालों को एक तरफ मुलायम बनाता है, तो उन्हें डैमेज भी कर सकता है। क्योंकि कई बार एलोवेरा स्कैल्प पर चिपक जाता है, यह सही से रिमूव नहीं हो पाता है तो पपड़ी बनने लगती है। इसलिए आपको रोजाना एलोवेरा लगाने के बजाय सप्ताह में 1-2 बार ही एलोवेरा लगाना चाहिए।  

4. फोड़े-फुंसिया होना

वैसे तो सेंसिटिव स्किन के लिए एलोवेरा को सुरक्षित माना जाता है। लेकिन कुछ लोगों को एलोवेरा से एलर्जी हो सकती है। इसलिए अगर आपको एलोवेरा से एलर्जी है, तो स्किन के साथ ही बालों और स्कैल्प पर भी एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे आपको स्कैल्प पर फोड़े-फुंसियां और चकत्ते निकल सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- एलोवेरा जेल के भी हो सकते हैं कई नुकसान, जानें ज्यादा इस्तेमाल से सेहत और स्किन पर कैसे पड़ता है असर

aloe vera side effects

5. बालों को ऑयली बनाए

एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो ड्राई बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। लेकिन जिन लोगों के बाल पहले से ही ऑयली है, उन्हें अधिक बार एलोवेरा लगाने से बचना चाहिए। एलोवेरा बालों को अधिक ऑयली और चिपचिपा बना सकता है। साथ ही बालों पर खुजली भी पैदा कर सकता है।

बालों पर एलोवेरा लगाना सुरक्षित होता है। लेकिन अगर आपको एलोवेरा से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें। साथ ही एलोवेरा को अधिक बार इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए। 

Disclaimer