Dry Hair Remedy: इस तरह करें नींबू और शहद का इस्तेमाल, बाल बनेंगे मुलायम-खूबसूरत

Dry Hair Home Remedy: बालों का रूखापन दूर करने के ल‍िए नींबू और शहद का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जानें प्रयोग का तरीका।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Feb 03, 2023 15:00 IST
Dry Hair Remedy: इस तरह करें नींबू और शहद का इस्तेमाल, बाल बनेंगे मुलायम-खूबसूरत

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Lemon Honey For Hair: बाल नजर आते हैं रूखे और बेजान? क्‍या आपने कभी सोचा है बालों में नजर आने वाले रूखेपन के पीछे क्‍या कारण हो सकते हैं। पोषण और नमी की कमी की कमी के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। अगर आप पानी का सेवन कम करते हैं तो भी बालों में रूखापन नजर आ सकता है। क्‍योंक‍ि सर्द‍ियों के मौसम में वातावरण में नमी की कमी होती है। ऐसे में पर्याप्‍त मात्रा में पानी न पीना, बालों के ल‍िए हान‍िकारक हो सकता है। बालों का रूखापन दूर करने के ल‍िए (Dry Hair Home Remedy) नींबू और शहद का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नींबू और शहद की मदद से बालों में जमा गंदगी न‍िकल जाएगी। इस म‍िश्रण से बालों के क्‍यूट‍िकल्‍स में सुधार होता है। इस म‍िश्रण में भरपूर मात्रा में व‍िटाम‍िन सी होता है। इस म‍िश्रण की मदद से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। ये म‍िश्रण प्राकृत‍िक कंडीशनर की तरह काम करता है। चल‍िए जानते हैं बालों के ल‍िए नींबू और शहद को इस्‍तेमाल करने का तरीका। 

lemon honey benefits

बालों के ल‍िए नींबू और शहद के फायदे- Lemon Honey Benefits For Hair 

  • रूसी और स्‍कैल्‍प संक्रमण की समस्‍या दूर होगी।
  • रूखे और बेजान बाल चमकदार बनेंगे।
  • बालों की ग्रोथ अच्‍छी होगी।
  • बाल मजबूत बनेंगे और हेयरफॉल की समस्‍या नहीं होगी।  

नींबू और शहद को बालों पर लगाएं 

बालों पर नींबू और शहद का म‍िश्रण लगा लें। 20 म‍िनट इस म‍िश्रण को लगाए रखने के बाद साफ पानी से बालों को धो लें। इस म‍िश्रण को हफ्ते में 2 से 3 बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं।नींबू विटामिन सी, विटामिन बी और फॉस्फोरस से भरपूर होता है। इसका इस्‍तेमाल बालों पर करने से बाल मजबूत होते हैं। साथ ही बालों की ग्रोथ होती है।  

नींबू और शहद का हेयर टोनर बना लें 

नींबू और शहद का बालों पर इस्‍तेमाल करने के ल‍िए हेयर टोनर बना लें। बराबर मात्रा में नींबू और शहद म‍िलाकर एक स्‍प्रे बॉटल में भरकर रख लें और नहाने से 20 म‍िनट पहले टोनर को बालों पर स्‍प्रे करें। फ‍िर बाल धो लें। इस तरह बालों में शाइन आएगी और बाल रूखे होने से बच जाएंगे।     

नींबू, शहद और दही का हेयरपैक लगाएं

बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के ल‍िए एक कटोरी में दही, शहद और नींबू का रस डालकर म‍िश्रण बनाएं। इस म‍िश्रण को बालों पर लगाएं। आधे घंटे बाद स‍िर धो लें। इस हेयरपैक को लगाने से बालों में खोई नमी लौट आएगी। दही बालों की कंडीशन‍िंग गहराई से करता है। स्‍कैल्‍प में संक्रमण को दूर करने में भी दही फायदेमंद होता है।  

इसे भी पढ़ें- आंख में शैंपू या साबुन चला जाए तो क्या करना चाह‍िए?

नींबू, शहद और एलोवेरा लगाएं 

एलोवेरा बालों को नमी देने का काम करता है। इसमें एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण भी होते हैं। स्‍कैल्‍प में नजर आने वाले रूखेपन का इलाज करने के ल‍िए नींबू, शहद और एलोवेरा की बराबर मात्रा म‍िलाएं। इस म‍िश्रण को हफ्ते में 3 से 4 बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस म‍िश्रण को बालों पर लगाकर छोड़ दें। फ‍िर आधे घंटे बाद शैंपू से बालों को धो लें। ज‍िन लोगों को नींबू से एलर्जी है, वो एप्‍पल साइडर व‍िनेगर का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।      

नींबू और शहद से करें बालों की माल‍िश 

रूखे बालों को मुलायम बनाने के ल‍िए नींबू और शहद के म‍िश्रण से बालों की माल‍िश करें। माल‍िश करने के ल‍िए इस म‍िश्रण में गुनगुना बादाम तेल भी म‍िला लें। बालों को तेल की चंपी देने से बेजान नजर आने वाले बाल चमकदार बनते हैं। बादाम तेल में व‍िटाम‍िन ई और एंटीऑक्‍सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। बालों को मुलायम बनाने के ल‍िए इस म‍िश्रण से हफ्ते में 2 बार चंपी करें।     

ऊपर बताए उपायों की मदद से बालों को चमकदार और मुलायम बना सकते हैं। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।  

Disclaimer