
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर हैं। शिल्पा अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर ही तरह-तरह की फिटनेस टिप्स देती रहती हैं। कुछ सालों पहले शिल्पा की एक योगा सी
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर हैं। शिल्पा अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर ही तरह-तरह की फिटनेस टिप्स देती रहती हैं। कुछ सालों पहले शिल्पा की एक योगा सीडी भी बहुत पॉपुलर हुई थी।
अब जल्द ही शिल्पा आपको आपके मोबाइल पर ही फिटनेस टिप्स देती नजर आएंगी। जी हां, शिल्पा शेट्टी ने एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे जुड़कर आप एक्सरसाइज, डाइट और योगा से जुड़े तमाम वीडियोज और फिटनेस टिप्स आसानी से पा सकते हैं। इस ऐप के बारे में शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि इस ऐप के लिए वो पिछले 2 साल से लगातार कड़ी मेहनत कर रही हैं। इसके लिए बहुत सारी रिसर्च की गई है और तमाम एक्सपर्ट्स से बातचीत की गई है।
आसानी से मिलेगी एक्सपर्ट फिटनेस टिप्स
शिल्पा ने लिखा, "मैंने महसूस किया कि बहुत सारे लोगों को (स्वस्थ रहने के लिए) सही डायरेक्शन और मदद की जरूरत है। लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं कि वे कैसे स्वस्थ रहें। मैंने इस ऐप में वो सारी चीजें रखी हैं, जो मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है। इसके अलावा फिटनेस बिजनेस के तमाम एक्सपर्ट्स की भी इस काम में मदद ली गई है, ताकि आप घर बैठे आसानी से बिना पैसे खर्च किए फिटनेस टिप्स पा सकें। इसके लिए आपको न तो मंहगे जिम जाने की जरूरत है और न ही कोई उपकरण खरीदने की जरूरत है। हमारे पर बिल्कुल शुरुआत से लेकर एथलीट्स तक, हर लेवल के लिए प्रोग्राम है।"
ऐप का नाम है- The Shilpa Shetty App
शिल्पा ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि The Shilpa Shetty App उनका पैशन प्रोजक्ट था। उन्होंने अपने फैंस से वादा किया कि, "चलिए अपनी सेहत को गंभीरता से लेते हैं। लाइफ स्टाइल में कुछ सकारात्मक बदलाव करके हम इस यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। मैं आपसे वादा करती हूं कि इस काम में मैं आपकी मदद करूंगी।"
इस ऐप के जरिए शिल्पा अपने फैंस को वजन घटाने, ध्यान करने (मेडिटेशन), योगासन और न्यूट्रीशन प्लान्स के बारे में बारे में एक्सपर्ट एडवाइस देंगी, जिससे लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहे और वो सेहतमंद जिदंगी जिएं।
इसे भी पढ़ें:- ट्विंकल खन्ना ने दिए खून में आयरन बढ़ाने के लिए 4 टिप्स, डायटीशियन को दिया करारा जवाब
'ऐप स्टोर' से कर सकते हैं डाउनलोड
फिलहाल ये ऐप एप्पल मोबाइल्स पर 'ऐप स्टोर' के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि शिल्पा ने इस बात की भी जानकारी दी है कि 8 जून से इस ऐप को एंड्राइड पर भी डाउनलोड किया जा सकेगा। पोस्ट पर शिल्पा के तमाम फैंस ने इस बात को लेकर दुख भी जताया है कि ऐप एंड्राइड के लिए देर से लॉन्च किया जा रहा है।
Read More Articles On Exercise Fitness In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।