शिल्पा शेट्टी ने लॉन्च किया 'सेलिब्रिटी फिटनेस एप', बताएंगी फिट और स्वस्थ रहने के टिप्स

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर हैं। शिल्पा अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर ही तरह-तरह की फिटनेस टिप्स देती रहती हैं। कुछ सालों पहले शिल्पा की एक योगा सीडी भी बहुत पॉपुलर हुई थी। शिल्पा शेट्टी ने एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे जुड़कर आप एक्सरसाइज, डाइट और योगा से जुड़े तमाम वीडियोज और फिटनेस टिप्स आसानी से पा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
शिल्पा शेट्टी ने लॉन्च किया 'सेलिब्रिटी फिटनेस एप', बताएंगी फिट और स्वस्थ रहने के टिप्स

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर हैं। शिल्पा अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर ही तरह-तरह की फिटनेस टिप्स देती रहती हैं। कुछ सालों पहले शिल्पा की एक योगा सीडी भी बहुत पॉपुलर हुई थी।

अब जल्द ही शिल्पा आपको आपके मोबाइल पर ही फिटनेस टिप्स देती नजर आएंगी। जी हां, शिल्पा शेट्टी ने एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे जुड़कर आप एक्सरसाइज, डाइट और योगा से जुड़े तमाम वीडियोज और फिटनेस टिप्स आसानी से पा सकते हैं। इस ऐप के बारे में शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि इस ऐप के लिए वो पिछले 2 साल से लगातार कड़ी मेहनत कर रही हैं। इसके लिए बहुत सारी रिसर्च की गई है और तमाम एक्सपर्ट्स से बातचीत की गई है।

आसानी से मिलेगी एक्सपर्ट फिटनेस टिप्स

शिल्पा ने लिखा, "मैंने महसूस किया कि बहुत सारे लोगों को (स्वस्थ रहने के लिए) सही डायरेक्शन और मदद की जरूरत है। लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं कि वे कैसे स्वस्थ रहें। मैंने इस ऐप में वो सारी चीजें रखी हैं, जो मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है। इसके अलावा फिटनेस बिजनेस के तमाम एक्सपर्ट्स की भी इस काम में मदद ली गई है, ताकि आप घर बैठे आसानी से बिना पैसे खर्च किए फिटनेस टिप्स पा सकें। इसके लिए आपको न तो मंहगे जिम जाने की जरूरत है और न ही कोई उपकरण खरीदने की जरूरत है। हमारे पर बिल्कुल शुरुआत से लेकर एथलीट्स तक, हर लेवल के लिए प्रोग्राम है।"

 
 
 
View this post on Instagram

When it comes to Wellness (mind and body), the journey towards health and fitness must be enjoyed with patience, discipline and the right information. This project has taken two years of hard work, sweat and in-depth research with experts. We have now curated Fat Loss, Maintenance, Meditation Programs with an amalgamation of yoga, functional and bespoke nutrition plans to help you achieve your fitness goals. I proudly present to you my passion project – the Shilpa Shetty App. Let’s take our health seriously. It’s time to embark on this ride with a positive lifestyle modification... with a promise that I WILL help you do it. Come, be a part of my fitness tribe. Download INDIA'S FIRST CELEBRITY FITNESS APP, the 'Shilpa Shetty' App, available exclusively on the App Store. (Link in Bio) Android version will be available from 8th June onwards. #SimpleSoulful #SwasthRahoMastRaho #fitness #motivation #passion #love #fatloss #nutrition #meditation #yoga #training #habit #letsbegin #gratitude

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onMay 6, 2019 at 5:44am PDT

 

ऐप का नाम है- The Shilpa Shetty App

शिल्पा ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि The Shilpa Shetty App उनका पैशन प्रोजक्ट था। उन्होंने अपने फैंस से वादा किया कि, "चलिए अपनी सेहत को गंभीरता से लेते हैं। लाइफ स्टाइल में कुछ सकारात्मक बदलाव करके हम इस यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। मैं आपसे वादा करती हूं कि इस काम में मैं आपकी मदद करूंगी।"
इस ऐप के जरिए शिल्पा अपने फैंस को वजन घटाने, ध्यान करने (मेडिटेशन), योगासन और न्यूट्रीशन प्लान्स के बारे में बारे में एक्सपर्ट एडवाइस देंगी, जिससे लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहे और वो सेहतमंद जिदंगी जिएं।

इसे भी पढ़ें:- ट्विंकल खन्ना ने दिए खून में आयरन बढ़ाने के लिए 4 टिप्स, डायटीशियन को दिया करारा जवाब

'ऐप स्टोर' से कर सकते हैं डाउनलोड

फिलहाल ये ऐप एप्पल मोबाइल्स पर 'ऐप स्टोर' के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि शिल्पा ने इस बात की भी जानकारी दी है कि 8 जून से इस ऐप को एंड्राइड पर भी डाउनलोड किया जा सकेगा। पोस्ट पर शिल्पा के तमाम फैंस ने इस बात को लेकर दुख भी जताया है कि ऐप एंड्राइड के लिए देर से लॉन्च किया जा रहा है।

Read More Articles On Exercise Fitness In Hindi

Read Next

इन 6 चीजों को डाइट से हटाकर पा सकते हैं सिक्स पैक एब्स, आज से करें शुरू

Disclaimer