दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोग खुद को सुरक्षित और स्वच्छता के साथ रख रहे हैं। ज्यादातर सभी लोगों ने अपने जीवन जीने के तरीकों में बदलाव किया है और स्वच्छता को प्राथमिकता देने का काम किया है। जैसे आम जनता संक्रमण के डर से अपने बचाव के लिए तरीके अपना रही है वैसे ही विश्वभर में कई स्वास्थ्य उत्पाद बनाने वाली कंपनियां भी इस वायरस को मारने के तरीकों पर काम कर रही हैं। इसी कड़ी में आईटीसी सैवलॉन ने सैवलॉन हेक्सा एडवांस बॉडीवॉश (Savlon Hexa Advanced Bodywash) की शुरूआत की है। लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान सैवलॉन ने हैंड सैनिटाइजर को उपभोक्ताओं और स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए पेश किया था।
बढ़ते वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए हैक्सा प्रो के साथ सैवलॉन हैक्सा एडवांस बॉडीवॉश को विशेषज्ञों के साथ तैयार किया गया है। इस एडवांस बॉडीवॉश को मिल्क प्रोटीन के साथ तैयार किया है, जो कीटाणु को दूर रखने के साथ आपकी त्वचा को भी मॉइस्चराइज करने का काम करता है। सैवलॉन हैक्सा एडवांस बॉडीवॉश एक शक्तिशाली और प्रभावी बॉडीवॉश है जो आपके शरीर से बैक्टीरिया, वायरस या संक्रमण को आसानी से मार सकता है। ये आपको किसी भी कीटाणु से 99.99 प्रतिशत तक सुरक्षा देने का काम करेगा। इसके अलावा इसमें मौजूद दूध प्रोटीन आपकी त्वचा की देखभाल करने का एक नया तरीका है, जो आपकी त्वचा में नमी बनाए रखने के साथ लंबे समय तक महकदार रखेगा।
'संक्रमण से सुरक्षा के साथ त्वचा की भी करेगा देखभाल'
आईटीसी लिमिटेड के पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिजनेस के मुख्य कार्यकारी समीर सत्पथी (Sameer Satpathy, chief Executive, Personal Care Products Business, ITC Limited) कहते हैं कि इस नए दौर ने स्वच्छता की प्राथमिकता को हम सभी के रोजमर्रा की आदतों में शामिल किया है। उपभोक्ता आज रोजाना की आदतों को बदलते हुए ज्यादा समझदार हो गया है और खुद को सुरक्षित रखने के लिए कड़े उपाय भी अपना रहे हैं। समीर सत्पथी बताते हैं कि ये सैवलॉन हैक्सा एडवांस्ड व्यक्तिगत वॉश श्रेणी में एक पेशकश है, जो रोगाणु संरक्षण और आपकी त्वचा की सफाई और देखभाल के संतुलन के लिए फायदेमंद है।
कम कीमत के साथ होगा उपलब्ध
आपको बता दें कि सैवलॉन हेक्सा एडवांस्ड बॉडीवॉश आसानी से बाजार में मिल सकता है। इस बॉडीवॉश के 100 मिली और 500 मिली के पैक बाजार में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 60 रुपए और 400 रुपए हैं। इसके साथ ही ये खास सैवलॉन एडवांस साबुन 45 ग्राम से लेकर रु। में अलग-अलग मात्रा में बाजार में उपलब्ध है। विश्वभर में फैले इस घातक संक्रमण के बीच उपभोक्ता इस महामारी से आसानी से निपट पाए इसके लिए सैवलॉन एडवांस्ड पोर्टफोलियो फॉर पर्सनल पॉश देशभर में रिटेल स्टोर्स और ई-रिटेलर्स में लॉन्च किया जा रहा है।
पूर्ण सुरक्षा देगा ये खास बॉडीवॉश
सैवलॉन बॉडीवॉश आपके और आपके परिवार को पूरी सुरक्षा देने का काम करेगा और इसे आप पूरे परिवार के साथ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये हर भारतीय के लेने वाला एक बेहतरीन एंटीबैक्टीरिया प्रोडक्ट है, जिसकी कीमत एक आम साबुन की तरह है। इसका इस्तेमाल आप आम साबुन या बॉडीवॉश की तरह ही कर सकते हैं और ये बच्चे द्वारा भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
Read More Article On Miscellaneous In Hindi