
Sandalwood Face Pack For Dark Spots In Hindi: चेहरे पर दाग-धब्बों को साफ करने के लिए लोग तरह-तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स ट्राई करते हैं। चाहे फिर वे महंगे-महंगे फेस पैक, क्रीम, फेस वॉश, मास्क आदि की बात हो या फिर तरह-तरह घरेलू नुस्खों की। लेकिन फिर भी चेहरे पर मौजूद जिद्दी निशान, कील-मुंहासे और दाग-धब्बों की समस्या से छुटकारा नहीं मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप चेहरे पर चंदन का फेस पैक लगाते हैं, तो यह आपको साफ और निखरी त्वचा पाने में मदद कर सकता है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! ऐसा इसलिए क्योंकि चंदन में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जिससे यह फ्री-रेडिकल्स से लड़ने में बहुत प्रभावी है, ये हानिकारक कण त्वचा कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं और कई समस्याओं को जन्म देते हैं। यह चेहरे के झुर्रियों और फाइन लाइन्स को भी जन्म देते हैं और आपको समय से पहले बूढ़ा बनाते हैं। त्वचा में नमी को लॉक करने में मदद करती है और ड्राईनेस को दूर करती है।
त्वचा को ठंडक पहुंचाने और रंगत में सुधार करने में भी चंदन का फेस पैक लगाने से बहुत लाभ मिल सकता है। यह चेहरे के कालेपन को भी दूर करता है। बस आपको सही तरीके से इसका चेहरे पर प्रयोग करना है। अगर आप भी चेहरे पर मौजूद जिद्दी निशानों से परेशान है और साफ-दमकती त्वचा पाना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको डार्क स्पॉट्स साफ करने के के लिए चंदन फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका बता रहे हैं।
दाग-धब्बे हटाने के लिए चंदन फेस पैक कैसे बनाएं- How To Make Sandalwood Face Pack For Dark Spots In Hindi
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको कुछ सामग्रियों की जरूरत है चंदन पाउडर, नींबू का रस, ग्लिसरीन और गुलाब जल। अब आपको एक कटोरी में 1-2 चम्मच चंदन पाउडर, 1-1 चम्मच ग्लिसरीन और नींबू का रस डालकर मिक्स करें और एक महीन पेस्ट तैयार कर लें। इसमें 1 चम्मच गुलाब जल डालें और फिर से मिक्स करें। डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए आपका चंदन से बना फेस पैक तैयार है।
इसे भी पढें: एलोवेरा और कॉफी फेस पैक दूर करता है ये 6 समस्याएं, जानें बनाने का तरीका
दाग-धब्बे हटाने के लिए चंदन फेस पैक कैसे लगाएं- How To Use Sandalwood Face Pack For Dark Spots In Hindi
इस फेस पैक को अपना चेहरे, गर्दन और कान के हिस्से पर लगाएं। फिर चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। अब आपको सादे पानी से चेहरे को धो लेना है। चेहरा धोते समय आपको साबुन या फेस वॉश का प्रयोग करने से बचना चाहिए। साथ ही चेहरा धोने के बाद आपको मॉइश्चराइजर भी जरूर लगाना चाहिए।
इसे भी पढें: मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आटे से बनाएं ये 3 फेस पैक, दाग-धब्बे भी होंगे साफ
यह फेस पैक एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और विटामिन सी से भरपूर है। यह न सिर्फ आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। यह त्वचा की रंगत में सुधार कर दाग-धब्बे साफ करेगा और त्वचा को कई समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा।
All Image Source: Freepik