आजकल की लाइफस्टाइल में फिट रहना एक बड़ा चैलेंज है। खासकर पिछले दो सालों से लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग हो गए हैं। ऐसे में सबसे पहले आपको अपने डाइट सही करने की जररूत होती है। अपने पेट की चर्बी कम करने के लिए आप रात के डिनर में आप सिर्फ स्वाद और सेहत से भरे सलाद भी खा सकते हैं। साथ ही सर्दियों में कई तरह की सब्जियां और फल भी भरपूर मात्रा में मिलते हैं तो, आप अपना वजन कम करने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न केवल आपको वजन कम करने में मदद मिलती है बल्कि कई पोषक तत्व और विटामिन्स भी मिलते हैं। इनकी सबकी मदद से आप न केवल सही तरीके से वजन कम कर सकते हैं। साथ ही शरीर को भी स्वास्थ्य रख सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्वास्थ्य से भरपूर सलादों के बारे में।
1. पत्तागोभी और टमाटर से भरपूर सलाद
पत्तागोभी और टमाटर में पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है। साथ ही यह मैग्नीशियम, आयरन, सल्फर और कैल्शियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इससे वजन कम करने के साथ-साथ आंखों की रोशनी और इम्यूनिटी भी अच्छी बनी रहती है। इसके सेवन से आपको रात में डिनर करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें आप नींबू, अदरक, खीरा और तुलसी भी मिला सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
पत्तागोभी और टमाटर सलाद बनाने की विधि
पत्तागोभी और टमाटर से भरपूर सलाद बनाने के लिए एक चौथाई पत्तागोभी और दो टमाटर को बारीक काट लें। उसमें खीरा को भी बड़े आकार में काट लें। इसके बाद इसमें बारीक अदरक, तुलसी पत्ता और नींबू निचोड़ कर डाल दें। इसे अच्छे से मिलाने के लिए आप इसमें ऑलिव ऑयल भी डाल सकते हैं। इसके अलावा इसमें स्वाद के लिए जीरा पाउडर, अजवाइन पाउडर और काला नमक डालकर अच्छे से मिला लें। अच्छे से मिलाने के बाद इसका सेवन करें।
इसे भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट से डिनर तक, जानें किस समय कौन सा फल खाना चाहिए और कौन सा नहीं?
2. कीवी सलाद
कीवी और स्ट्रॉबेरी में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और बहुत कम मात्रा में कैलोरी पाई जाती है। साथ ही इनमें पोटैशियम भी पाया जाता है। इससे वजन कम करने के साथ हाई ब्लड प्रेशर कम करने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा फ्रूट सलाद से मानसिक तनाव भी कम होता है। इसके लिए आप इसमें खरबूज, पपीता, अंगूर, केला और ब्लूबेरी भी मिला सकते हैं।
कीवी सलाद बनाने की विधि
फ्रूट सलाद बनाने के लिए सभी फलों को अच्छी तरह से धो लें। उसके बाद एक बाउल में कीवी और स्ट्रॉबेरी बारीक काट लें। फिर इस मिश्रण में केला, पपीता, अंगूर और ब्लूबेरी डाल लें। एक बात का ध्यान रखें कि खरबूज को खाते वक्त ही सलाद में काटें क्योंकि खरबूज को काटने पर काफी मात्रा में पानी निकलने लगता है। आप चाहें तो खरबूज नहीं भी डाल सकते हैं। इन सबको अच्छे मिलाने के बाद ऊपर से काला नमक और हल्का सा जीरा पाउडर डालकर खा सकते हैं। यहां काला नमक और जीरा पाउडर भी अपच और वजन कम करने के लिए काफी कारगर उपाय है।
Image Credit- Mom On Timeout
3. कॉर्न सलाद
वजन कम करने के लिए सबसे पहले आपका पाचन तंत्र सही होना चाहिए । ऐसे में कॉर्न में मौजूद फाइबर आपके पाचन तंत्र को सही करने में मदद करता है। साथ ही यह वजन कम करने में भी मदद मिलती है। इसके लिए आप इसमें ब्रोकली , हरी शिमला मिर्च, पीली शिमला मिर्च, टमाटर, हरी बीन्स और गाजर आदि मिला सकते हैं। इससे आपका वजन कम होने के साथ ही पेट भी भरा हुआ रहेगा।
कॉर्न सलाद बनाने की विधि
कॉर्न सलाद बनाने के लिए पहले आप ब्रोकली को कुछ देर के लिए गर्म पानी में उबाल लें और बाकी सभी सब्जियों को बारीक काट लें। सलाद बनाने के लिए एक कढ़ाई में जैतून का तेल गरम करें या आप सरसों का तेल भी डाल सकते हैं। अब इसमें बेबी कॉर्न डालें और बाकी कटी हुई सब्जियां भी डाल दें। इसके बाद इस मिश्रण में थोड़ा पानी डाल दें और धीमी आंच पर इसे पकने दें। लेकिन सलाद को ज्यादा पकाने से उसके पोषक तत्व नष्ट हो सकते हैं। इसलिए इसे सिर्फ 5 मिनट ही पकाएं। उसके बाद इसमें स्वादानुसार नमक मिलाकर खा सकते हैं।
4. स्प्राउट सलाद
स्प्राउट वजन कम करने और अच्छे पाचन के लिए बहुत जरूरी माना जाता है। सुबह नाश्ते में भी आप स्प्राउट का सेवन कर सकते हैं लेकिन रात के डिनर में स्प्राउट सलाद के सेवन से आपको जल्दी वजन करने में बहुत मदद मिलेगी। इसके लिए आप स्प्राउट सलाद में फूला हुआ मूंग, चना, टमाटर, अदरक, मूली, मेथी और धनिया पत्ता का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह गैस और कब्ज की समस्या से भी राहत देता है।
स्प्राउट सलाद बनाने की विधि
स्प्राउट सलाद बनाने के लिए आप मूंग और चना को भिगोने दे दें। उसके बाद धनिया, मूली, टमाटर, मेथी और प्याज को बारीक काट लें। उसके बाद एक कढ़ाई में तेल गर्म करके हरी मिर्च और हींग डालकर सभी काटे हुए सलाद और मूंग को डाल दें। सभी को धीमे आंच पर पका लें। उसमें ऊपर से अजवाइन पाउडर डाल सकते हैं।
Image Credit- Freepik
5. बीन्स और शिमला मिर्च सलाद
बीन्स और शिमला मिर्च में फाइबर और कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है। यह वजन कम के लिए एक परफेक्ट सलाद इंग्रीडिएंट है। इसके लिए आप आधा कप बीन्स, शिमला मिर्च , स्प्राउट, चुकंदर, धनिया पत्ता और टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने स्वादानुसार अन्य चीजें भी शामिल कर सकते हैं। इससे आपका शरीर हल्का और पेट भरा हुआ महसूस करता है।
बीन्स और शिमला मिर्च सलाद बनाने की विधि
बीन्स और शिमला मिर्च सलाद बनाने के लिए बीन्स, शिमला मिर्च, चुकंदर, टमाटर और धनिया पत्ते के बारीक रूप से काट लें। फिर एक कढ़ाई में ऑलिव ऑयल गर्म कर लें और उसमें इस मिश्रण को डालकर धीमी आंच पर पकाएं। इसे ज्यादा देर पकाने की जरूरत नहीं है। आप चाहे तो स्प्राउट को कढ़ाई में पका सकते हैं या ऊपर से भी डाल सकते हैं। उसके बाद इसमें नींबू और जीरा पाउडर डाल लें। सलाद के ऊपर से आप ताजा धनिया पत्ता भी डाल सकते हैं।
इसे भी पढें- वजन घटाने के ये 14 तरीके सच में हैं कारगर, वैज्ञानिक भी हैं मानते
सावधानियां
रात में बहुत सारे ऐसे फल और सब्जियां होती हैं, जिसकी तासीर ठंडी होती है तो, सर्दी-जुकाम होने पर उन फलों या सब्जियों का सेवन न करें। साथ ही अगर आपको किसी चीज को खाने के बाद एलर्जी हो रही है तो, अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।