लंबे, काले-घने, सुंदर और चमकते हुए बालों की चाहत कई महिलाओं और लोगों को होती है। लेकिन एक समय के बाद बाल अपनी मजबूती, घनापन और चमक खोने लगते हैं। ऐसा होने के कई कारण होते हैं। वैसे बालों की समस्या का सबसे बड़ा कारण प्रदूषण और शरीर में पोषक तत्वों की कमी को माना जाता है। ऐसे में कई लोग अपनी डाइट पर ध्यान देते हैं और बालों की केयर के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट यूज करते हैं। लेकिन इसके बाद भी कोई बदलाव बालों में नजर नहीं आता है। ऐसे में आपको चाहिए कि आप कुछ नेचुरल होम रेमिडीज या हेयर मास्क को आजमाकर देखें। इस लेख में हम आपको सदाबहार के फूलों की ऐसी हेयर रेमिडीज या हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से आपके बालों की खोई हुई चमक और मजबूती लौट आएगी।
सदाबहार फूल के गुण
प्रकृति में कई तरह के फूल खिलते हैं। इनमें से ही एक सदाबहार का फूल भी है, यह फूल पूरे साल खिलता है। साथ ही इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल प्रॉपर्टीज भी होती हैं। यही प्रॉपर्टीज आपके बालों की समस्या को दूर करने में मददगार साबित होती हैं।
क्या होते हैं फायदे
अपनी एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल क्वालिटी के कारण सदाबहार का फूल कई हेयर प्रॉब्लम को दूर करता है। जब आप सदाबहार के हेयर पैक का इस्तेमाल अपने बालों पर करते हैं तो इससे ड्रैंड्रफ जैसी समस्या आसानी से दूर हो जाती है। जब ड्रैंडफ की दिक्कत दूर होती है तो आपके बालों की ग्रोथ बेहतर होने लगती है। इसके अलावा सदाबहार के फूलों के हेयर मास्क लगाने से स्कैल्प में रक्त का प्रवाह भी बढ़ता है, जिससे बालों की कंडीशन बेहतर होने लगती है, यह पहले से ज्यादा स्वस्थ, चमकदार और घने हो जाते हैं। इसके अलावा जिन लोगों के बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं, उनकी दिक्कत को भी सदाबहार का फूल और पत्तियां दूर करते हैं।
बालों की ग्रोथ के लिए सदाबहार के फूलों का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Sadabhar Leaves For Hair Growth In Hindi
आप अपने बालों में सदाबहार के फूलों का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं।
- सदाबहार के फूलों को धूप में सूखा लें। बाद में इनका पावडर बना लें। इस पावडर को आप नारियल के तेल में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। कुछ समय तक यह मास्क बालों मे लगे रहने दें। इसके बाद बालों को धो लें।
- आप सदाबहार के फूलों को, नीम की पत्तियों के साथ पीसकर हेयर मास्क या पैक बना सकते हैं। इसे आप अपने बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाएं। इस हेयर पैक के कारण आपके बालों की चमक लौट आएगी और ड्रैंडफ जैसी समस्या भी दूर होगी।
- अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो आप सदाबहार के फूल और पत्तियों का इस्तेमाल कीजिए। इसके लिए आप एक बर्तन में पानी गर्म कीजिए और इसमें एक या दो चम्मच चायपत्ती मिलाकर उबाल लीजिए। इस पानी को ठंडा होने के लिए अलग रख दीजिए, बाद में इसी पानी में सदाबहार के फूल और पत्तियां मिलाकर पीस लीजिए। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं, कुछ घंटों तक लगे रहने दें, इसके बाद बालों को धो लें। आप पाएंगे कि सफेद बालों पर काला रंग चढ़ गया है। यह हेयर पेस्ट एक तरह से नेचुरल हेयर ड्राई का काम करता है।
इसे भी पढ़ें : बालों की ग्रोथ में मदद करेगा अदरक और सेब के सिरके का पेस्ट, जानें इस्तेमाल का तरीका
किन बातों का रखें ध्यान
बालों पर सदाबहार के हेयर मास्क या पैक लगाने के साथ आपको कुछ और बातों का ध्यान भी रखना चाहिए।
- बालों को उनके नेचर के हिसाब से वॉश करना चाहिए। जैसे ड्राय और कर्ल बालों को हफ्ते में दो बार धोएं। वहीं ऑयली हेयर को हफ्ते में तीन बार धोएं।
- बालों में इस्तेमाल होने वाली कंघी को भी साफ-सुथरा रखें। इससे कई तरह के स्कैल्प इंफेक्शन से आप बच जाएंगे।
- साथ ही साथ आपको खट्टे फल भी अपनी डाइट में खूब शामिल करने चाहिए। इनसे भी बालों की चमक और मजबूत बनी रहती है।