Expert

बॉडीबिल्डिंग के लिए क्यों जरूरी है हाइड्रेट रहना, एक्सपर्ट से जानें बॉडीबिल्डर्स के लिए इसका महत्व

Role Of Hydration in Bodybuilding In Hindi: बॉडीबिल्डर्स को हाइड्रेट क्यों रहना चाहिए और पर्याप्त पानी क्यों पीना चाहिए, इस लेख में जानें...
  • SHARE
  • FOLLOW
बॉडीबिल्डिंग के लिए क्यों जरूरी है हाइड्रेट रहना, एक्सपर्ट से जानें बॉडीबिल्डर्स के लिए इसका महत्व


Role Of Hydration in Bodybuilding In Hindi: बॉडीबिल्डिंग के दौरान आपने अक्सर लोग जिम में एक्सरसाइज और सप्लीमेंट्स का तो खूब ध्यान रखते हैं, लेकिन वे कुछ ऐसी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो बॉडीबिल्डिंग में बहुत अहम भूमिका निभाती हैं। ऐसी ही एक सबसे बड़ी गलती, जो लोग आमतौर पर करते हैं वह है बॉडीबिल्डिंग के दौरान पर्याप्त पानी का सेवन न करना या शरीर को हाइड्रेट न रखना, जबकि यह बहुत महत्वपूर्ण है। भले ही आपका लक्ष्य मसल बिल्डिंग हो, वेट गेन या वेट लॉस सभी के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है। यह कई तरह से बॉडीबिल्डिंग में आपकी मदद करता है।

लोगों की फिट और हेल्दी रहने में मदद करने, उन तक इससे जुड़ी जरूरी जानकारी पहुंचाने के लिए ओनलीमायहेल्थ ने एक स्पेशल फिटनेस कैंपेन शुरू किया है, जिसका नाम है "OMH Fitness Guide"। यह एक फिटनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें हम एक्सपर्ट से बातचीत के आधार पर लोगों के साथ फिटनेस और एक्सरसाइज, न्यूट्रिशन और डाइट के साथ-साथ सप्लीमेंट्स से जुड़ी जरूरी जानकारी शेयर करते हैं। आज इस कैंपेन की सीरीज "बॉडीबिल्डिंग टिप्स" में हम आपको बॉडीबिल्डिंग के लिए हाइड्रेट रहना क्यों जरूरी है और यह कैसे बॉडी बनाने में मदद करता है, इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं..

Role Of Hydration in Bodybuilding In Hindi

बॉडीबिल्डिंग के लिए हाइड्रेट रहना क्यों जरूरी है-  Role Of Hydration in Bodybuilding And Importance In Hindi

अक्सर लोग हाइड्रेशन को सिर्फ पानी के पर्याप्त सेवन से जोड़ते हैं, लेकिन वास्तव में यह पानी के अलावा भी कई अन्य चीजें भी शरीर को हाइड्रेट रखने में भूमिका निभाती हैं। इसलिए शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए सिर्फ पानी पर ही नहीं, अन्य चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होती है। आप जो कुछ भी खाते हैं उसमें कुछ मात्रा में पानी जरूरी होता है, फिर चाहे वह फल या सब्जियां हों, आपका भोजन, जूस, चाय-कॉफी, दूध और अन्य ड्रिंक्स आदि सभी आपके शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। जब आप हाइड्रेट रहते हैं, तो इससे आपके शरीर का तापमान कंट्रोल रहता है। यह जोड़ों में चिकनाई को बनाए रखने में मदद करता है और इसकी मदद से आपके पूरे शरीर में पोषण पहुंच पाता है। यह आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखने में भी मदद करता है। बॉडीबिल्डिंग के लिए हाइड्रेट रहना कई तरह से महत्वपूर्ण हैं जैसे,

1. परफॉर्मेंस बेहतर होती है

अगर आप हाइड्रेट नहीं रहते हैं, तो यह एक्सरसाइज के दौरान परफॉर्मेंस को प्रभावित करता है। डिहाइड्रेशन की वजह से आपको थकान, चक्कर आना और मांसपेशियों में ऐंठन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बॉडीबिल्डर्स के लिए हाइड्रेट रहना बहुत आवश्यक है। 

2. मांसल पंप बना रहता है

एक्सरसाइज करने से मसल कॉन्ट्रेक्शन होता है। इस दौरान पानी आपकी मांसपेशियों में पहुंचता है और इससे मसल्स में अस्थायी पंप आता है, जिससे आपकी मसल्स बड़ी दिखती हैं। लेकिन डिहाइड्रेट होने पर मसल पंप को बनाए रखना मुश्किल होता है, साथ ही इससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखना भी कठिन हो जाता है।

3. बॉडी की रिकवरी में मिलती है मदद

वर्कआउट के बाद मांसपेशियों में दर्द और पीड़ा होना आम है, जिससे जल्दी ठीक करने में हाइड्रेशन की बहुत अहम भूमिका होती है। शरीर को डिटॉक्स करने, तेजी से रिकवरी और मांसपेशियों की फंक्शन को बेहतर बनाए रखने के लिए हाइड्रेट रहना महत्वपूर्ण है। यह आपकी सहनशक्ति को भी बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ें: बॉडीबिल्डिंग के दौरान ओमेगा-3 सप्लीमेंट्स लेना होता है फायदेमंद, जल्दी बॉडी बनाने में करता है मदद

4. बनी रहती है शरीर में एनर्जी

डिहाइड्रेशन की वजह से आपकी सहनशक्ति और ऊर्जा वर्कआउट के दौरान कम हो जाती है। आप जल्दी थक जाते हैं और बेहतर परफॉर्मेंस नहीं दे पाते हैं। ऐसे में हाइड्रेट रहना बहुत आवश्यक है।

5. मांसपेशियां बढ़ाने में मिलती है मदद

मसल बिल्डिंग के लिए हाइड्रेट रहना बहुत आवश्यक है। अगर आप पर्याप्त हाइड्रेट नहीं हैं, तो इसका आपकी मांसपेशियों में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता और आपको रिजल्ट नहीं मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या बॉडीबिल्डिंग के लिए मल्टीविटामिन लेना जरूरी है? सप्लीमेंट स्पेशलिस्ट से जानें

6. मांसपेशियों को नुकसान से बचाता है

बॉडीबिल्डिंग की शुरुआत में मसल डैमेज होना बहुत आम है, इससे बचने के लिए पर्याप्त हाइड्रेट रहना आवश्यकता है। जब आपकी मांसपेशियों अच्छी तरह हाइड्रेट रहती हैं, तो इससे इंटेंस वर्कआउट के दौरान आपकी मांसपेशियां को नुकसान नहीं पहुंचता है।

All Image Source: Freepik

Read Next

कोरोना से बचाव में ज्यादा कारगर है ये खास डाइट, वैज्ञानिकों ने स्टडी में किया खुलासा

Disclaimer