Relationship Tips: डेट प्लान करने के लिए ना लें टेंशन, बिना खर्चे पार्टनर के साथ घर पर बिताएं समय

अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ डेट प्लान करना चाहते हैं तो अब बिना खर्चे के घर पर इस तरह प्लान करें डेट। 

Vishal Singh
Written by: Vishal SinghUpdated at: Jan 08, 2020 18:41 IST
Relationship Tips: डेट प्लान करने के लिए ना लें टेंशन, बिना खर्चे पार्टनर के साथ घर पर बिताएं समय

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

रिलेशनशिप में पार्टनर्स का एक दूसरे के साथ समय बिताना बहुत जरूरी होता है। कई लोग पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए या तो कहीं घूमने का प्लान करते हैं या फिर उनसे मिलने के लिए समय निकालते हैं। जिससे की पार्टनर के बीच किसी भी तरह की दूरियां ना आ सके। 

अक्सर आपने देखा होगा कि रिलेशनशिप में कुछ लोग अपने पार्टनर के लिए डेट प्लान करते हैं लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास डेट प्लान करने या फिर पार्टनर के साथ बाहर जाने के लिए पैसे नहीं होते। जिसकी वजह से या तो उनकी डेट टलती रहती है या फिर डेट प्लान ही नहीं हो पाती। लेकिन अब आपको अपने पार्टनर के साथ डेट प्लान करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर डेट प्लान कर सकते हैं वो भी बिना किसी खर्चे के। 

 relationship

रिलेशनशिप में एक ऐसा समय बिताना बहुत जरूरी होता है जिसमें पार्टनर एक दूसरे को समझ सके और उनकी भावनाओं को समझें। लेकिन कई बार पैसों की कमी को लेकर लोग डेट प्लान ही नहीं कर पाते। लेकिन जरूरी नहीं की आप घर के बाहर ही जाकर अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं या फिर डेट प्लान करें। आप घर पर भी एक अच्छा डेट प्लान कर सकते है जिसमें आप अपने पार्टनर के साथ बेहतर समय बिता सकेंगे। 

नाइट स्पा

पार्टनर्स के लिए समय बिताने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है स्पा। पार्टनर्स आपस में स्पा कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ घर पर ही स्पा प्लान कर सकते हैं जो आपके शरीर को आराम देने के साथ ही आपको दोनों को नजदीक भी रखने का काम करेगा। स्पा के समय को बेहतर समय बनाने के लिए आप स्पा करते हुए म्यूजिक सुन सकते हैं जो आपको ताजा रखने में मदद करेगा। अगर आप और आपकी पार्टनर दोनों नौकरी करते हैं तो आपके लिए नाइट स्पा का आइडिया काफी बेहतर हो सकता है। 

relationship

इसे भी पढ़ें: हर टूटते रिलेशनशिप को बचा सकते हैं ये 4 सीक्रेट्स, जानें

साथ में मूवी देखें 

अगर आप अपने पार्टनर के साथ घर पर समय बिताना चाहते हैं तो आप मूवी टाइम रख सकते हैं। इससे बेहतर आपके पास और कोई विकल्प नहीं हो सकता। आप अपने पार्टनर के साथ सलाह करके कोई मूवी सोचे जो आपको पसंद आए और आप दोनों घर पर ही मूवी को देख सकते हैं। 

relationship

खाना साथ में बनाएं 

घर पर समय बिताने का सबसे अच्छा तरीका है आप अपने पार्टनर के साथ खाना बनाएं। आप अपने पार्टनर के साथ पसंदीदा डिश तैयार कर सकते हैं। आप कुछ ऐसी रेसिपि को चुने जिसमें ज्यादा समय ना लगे और आप उसमें खाना बनाते समय आपस में समय भी बिता सके। आपको साथ में बनाया हुआ खाना काफी पसंद आएगा। 

इसे भी पढ़ें: सीरियस रिलेशनशिप में हैं तो बिल्कुल न करें दिखावा, ब्रेकअप होने के बढ़ते हैं चांस

पिछली बातों का जिक्र करने के लिए समय निकालें 

अक्सर रिलेशनशिप में पिछली-बीती हुई बातों को याद करने और उनका जिक्र करने में पार्टनर्स को काफी मजा आता है। रिलेशनशिप को लेकर बीती बातों को याद करने से पार्टनर्स के बीच में प्यार भी बढ़ता है और दोनों खुश भी हो जाते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ घर पर समय बिताना चाहते हैं तो बात करने के लिए ये काफी अच्छा विषय हो सकता है। इसमें आप अपने पार्टनर के साथ पुरानी बातों का जिक्र करें जिसमें आप लोगों ने एक-दूसरे का साथ काफी अच्छा समय बिताया हुआ हो। 

Read More Articles On Dating In Hindi

Disclaimer