Ranveer Singh Birthday: आने वाली फिल्म '83' में खिलाड़ियों जैसी बॉडी के लिए रणवीर सिंह ने ऐसे किया डाइट प्लान

रणवीर सिंह के जन्मदिन पर जानिए दिसंबर में रिलीज होने वाली फिल्म '83' में क्रिकेटर कपिल देव जैसी बॉडी बनाने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की।
  • SHARE
  • FOLLOW
Ranveer Singh Birthday: आने वाली फिल्म '83' में खिलाड़ियों जैसी बॉडी के लिए रणवीर सिंह ने ऐसे किया डाइट प्लान


Happy Birthday Ranveer Singh: रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म '83' को लेकर बहुत सारे लोग उत्साहित हैं। ये फिल्म दिसंबर 2020 में रिलीज होने वाली है। '83' इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि इसमें रणवीर सिंह भारत के लीजेंड्री क्रिकेटर 'कपिल देव' के किरदार में नजर आने वाले हैं। कपिल देव 1983 के वर्ल्डकप के हीरो रहे हैं। इसलिए सामान्य दर्शकों के साथ-साथ स्पोर्ट्स लवर्स को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। रणवीर सिंह दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और कपिल देव जैसी फिटनेस और बॉडी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। जिम सेशन्स और ट्रेनिंग के अलावा रणवीर स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहे हैं, ताकि उनका शरीर एथलीट्स जैसा दिखे।

न्यूट्रीशनिस्ट ने बताए रणवीर के डाइट सीक्रेट्स

रणवीर की न्यूट्रीशनिस्ट अनमोल सिंघल ने उनकी डाइट के कुछ सीक्रेट्स बताए हैं, जिससे रणवीर को अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्म करने में मदद मिली। TOI की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह क्या खाते हैं इस पर नजर रखने के लिए लंदन के 4 शेफ्स (Chefs) की टीम लगी रहती थी। आमतौर पर हम सभी एक दिन में 3 बार मुख्य आहार (Meals) लेते हैं। मगर रणवीर दिन में 3 बार ज्यादा खाने के बजाय थोड़े-थोड़े अंतराल पर छोटे-छोटे मील्स लेते रहते थे। अध्ययनों के अनुसार इस तरह छोटे-छोटे मील्स लेने से शरीर का मेटाबॉलिज्म अच्छा रहता है और शरीर ज्यादा फैट बर्न करता है। रणवीर हेल्दी स्नैक्स लेते थे, जिसमें आमतौर पर नट्स और फ्रूट्स शामिल थे। उनके रात के खाने में लो-कार्ब वाली चीजें शामिल होती थीं।

 

 

 

View this post on Instagram

The incredible untold story of India’s greatest victory! ���� 10th April 2020- Good Friday #Relive83 @83thefilm @kabirkhankk

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) onApr 18, 2019 at 9:31pm PDT

रणवीर को इंडियन फूड्स हैं पसंद

ये बात अलग है कि रणवीर सिंह डाइटिंग पर थे और उनके शेफ्स की टीम लंदन से थी, मगर फिर भी उन्होंने इंडियन फूड्स को पूरी तरह नहीं छोड़ा था। उनकी डाइट में हर तरह के फूड्स शामिल थे। अनमोल बताती हैं, "रणवीर को इंडियन खाना बहुत पसंद है। इसलिए हमने उनके परहेज का ध्यान रखते हुए बहुत सारी वैरायटी के फूड्स उनकी डाइट में शामिल किए थे। लास्ट के कुछ महीनों के लिए रणवीर ने हैवी प्रोटीन डाइट लेना शुरू कर दिया था।"

 

 

 

View this post on Instagram

NATRAJ SHOT �� #RanveerAsKapil ���� @therealkapildev @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish @mantenamadhu #SajidNadiadwala @vishnuinduri @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @vibrimedia @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) onNov 10, 2019 at 7:33pm PST

रणवीर सिंह को क्या खाना पसंद है?

रणवीर की न्यूट्रीशनिस्ट ने यह भी बताया कि उन्हें घर पर बना खाना ही ज्यादा पसंद है, इसलिए वो अपनी डाइट में हाई प्रोटीन वाले सुपरफूड्स लेते हैं। उनके पसंदीदा डिशेज में अंडे, बेकन, जैलपिनोज आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया रणवीर बेकन ऑमलेट खाते हैं, जिसमें कुरकुरे जैलपीनोज, फ्रेश बेरीज, मिक्स नट्स और रोल्ड ओट्स होते हैं। ये कॉम्प्लेक्स कार्ब्स उन्हें एनर्जी तो देता ही है, साथ ही इनमें मौजूद प्रोटीन्स उनके फैट को घटाकर मसल्स-मास को बढ़ाने में मदद करते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Happy Birthday, Legend! Thank you for showing us the way ❤���� You made us proud. Now it’s our turn... @83thefilm ���� @therealkapildev @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish @mantenamadhu #SajidNadiadwala @vishnuinduri @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @vibrimedia @zeemusiccompany @pvrpictures

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) onJan 5, 2020 at 10:31pm PST

रणवीर को मीठा खाना पसंद है

रणवीर सिंह ने इंटरव्यूज में खुद कुबूल किया है कि उन्हें मीठा खाना बहुत पसंद है। '83' की तैयारी के दौरान उनकी डाइट में मीठी चीजों की मनाही थी, फिर भी वो कुछ हेल्दी तरीकों से अपने मीठे की क्रेविंग को शांत कर लेते थे। अनमोल के अनुसार उन्होंने रणवीर के लिए एक खास चॉकलेट स्प्रेड तलाशा, जिसे बनाने के लिए चॉकलेट चिप्स के साथ-साथ एवोकाडोज का इस्तेमाल किया जाता था। ये रणवीर को काफी पसंद है।

Read more articles on Exercise Fitness in Hindi

 

Read Next

Happy Birthday Ranveer Singh:जानें क्‍या है 'गली बॉय' रणवीर सिंह का वर्कआउट, फिटनेस और डाइट प्‍लान

Disclaimer