कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं। दुनिया के कई हिस्सों में मामले इतने बढ़ गए हैं कि दोबारा से लॉकडाउन और बंदिशों का दौर शुरू हो चुका है। कोविड हो जाने के बाद बहुत सारे लोग रक्तदान से डरते हैं। मगर रक्तदान से आप कई लोगों का जीवन बचा सकते हैं। आज 14 जून 2022 को जब दुनिया विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day 2022) मना रही है, तब हम आपको बता रहे हैं कि कोविड के बाद क्या आप रक्तदान कर सकते हैं या कोरोना से ठीक होने के बाद रक्तदान करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। कुछ समय पहले ही, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली थी। कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में ब्लड डोनेट करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखने की आवश्यकता है। अगर आप भी संक्रमण के इस समय में रक्तदान (Blood Donation During COVID 19 Times) करने जा रहे हैं तो इस लेख में बताई गयी जानकारी को जरूर ध्यान में रखें।
कोरोना काल में कौन कर सकता है रक्तदान? (Who Can Donate Blood During Covid 19?)
कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार ने ब्लड डोनेशन को लेकर एक विस्तृत दिशानिर्देश जारी किये हैं जिसका पालन करते हुए रक्तदान किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति जो शारीरिक रूप से स्वस्थ है और कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं है या उसको पहले संक्रमण नहीं रहा है, वह रक्तदान कर सकता है। जो लोग कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं और उन्हें ठीक हुए 14 दिन से ज्यादा हो गया है वो भी अपना ब्लड डोनेट कर सकते हैं। जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है वे अब वैक्सीन लगने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं।
कौन लोग नहीं कर सकते ब्लड डोनेट? (Who Cannot Donate Blood During Covid 19?)
एक्सपर्ट्स के मुताबिक रक्तदान करने के लिए सिर्फ वे लोग ही योग्य हैं जिनमें कोरोनावायरस संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। इसे अलावा कोरोना से पहले संक्रमित हुए ऐसे व्यक्ति जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें भी रक्तदान नहीं करना चाहिए। कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों और कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीज जिन्हें 14 दिन नहीं हुए हैं और उन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें भी रक्तदान न करने की सलाह दी गयी है।
कोरोना काल में रक्तदान करने वालों को इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए (Precautions That Blood Donors Should Take During Corona Times)
कोरोना काल में रक्तदान करने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। कोरोना संक्रमण के दौर में रक्तदान करने से पहले और बाद में भी इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
- - रक्तदान करने वाले लोगों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, रक्तदान से पहले और बाद में हाथों को अच्छी तरह से साफ या सैनिटाइज जरूर करें।
इसे भी पढ़ें : रक्तदान से लगता है डर? कहीं इस डर का कारण ये 5 मिथ तो नहीं?
- - खुद को संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें।
- - रक्तदान करने के बाद घर वापस आने पर कपड़ों को जरूर बदलें और इन कपड़ों को अच्छी तरह से साफ करें।
- - रक्तदान के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पदार्थों का सेवन करें, रक्तदान के बाद सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीना फायदेमंद होता है।
- - रक्तदान से पहले अपने शरीर को अच्छी तरह से हाइड्रेट करें।
- - स्मोकिंग और शराब के सेवन से दूरी बनायें।
- - आयरन की उचित मात्रा वाले पोषक तत्वों का सेवन करें।
- - इन्फेक्शन आदि से बचने के लिए रक्तदान के बाद घर पर आकर भाप जरूर लें।
- - रक्तदान स्थल पर चीजों को छूने से बचें और किसी भी चीज को छूने से पहले और बाद में हाथों को साफ जरूर करें।
इसे भी पढ़ें : रक्तदान करने वालों का नहीं बढ़ता वजन, हार्ट भी रहता है दुरुस्त
इसके अलावा रक्तदान जिस जगह पर किया जा रहा है वहां भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। अस्पतालों में भी सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाना चाहिए। रक्तदान से पहले थर्मल स्क्रीनिंग जरूर की जानी चाहिए। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। कोरोना काल में अगर आप भी रक्तदान करने जा रहे हैं तो इन बातों का पालन जरूर करें।