प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता अक्षय कुमार को दिए अपने गैर राजनीतिक इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी कई बातें खुलकर बताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दिनचर्या, कामकाज का तरीका, व्यक्तिगत शिष्टाचार और जीवन के संघर्षों के बारे में भी जानकारियां साझा की। उन्होंने अपनी पसंद और नपसंद के बारे में भी बताया। राजनीतिक प्रतिद्वंदियों का उनके प्रति व्यवहार कैसा है, इन सभी बातों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए।
जुकाम होने पर क्या करते हैं मोदी
इस इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने उनसे पूछा कि जब आपको जुकाम लगता है तो आप क्या लेते हैं? उन्होंने अपने जवाब में कहा कि, "जुकाम होने पर मैं गर्म पानी पूरे समय पीता हूं, दूसरा हो सके तो फास्टिंग करता हूं, 24 से 48 घंटे सिर्फ गर्म पानी पीता हूं। तीसारा, सरसों का तेल होता है, जिसे मैं हल्का गर्म करके एक-दो बूंद नाक में डाल देता हूं, यह जलन तो करता है लेकिन एक-दो दिन में यह ठीक हो जाता है"
इससे पहले उन्होंने यह भी बताया कि वह किस प्रकार से त्वचा की देखभाल करने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करते थे। इससे उनकी त्वचा हमेशा चमकती रहती थी।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बताए योग करने के ये 5 बड़े फायदे
टॉप स्टोरीज़
अक्षय ने पीएम मोदी से पूछा- आपको गुस्सा आता है?
अभिनेता अक्षय कुमार ने मोदी से पूछा कि क्या आपको गुस्सा भी आता है? तो पीएम मोदी ने जवाब दिया कि, गुस्सा अंदर तो होता होगा, लेकिन कभी व्यक्त नहीं करता। अक्षय ने बताया कि मैं गुस्सा निकाल देता हूं। उन्होंने कहा कि गुस्सा निकालना चाहिए।
अक्षय ने कहा मैं बॉक्सिंग बैग पर गुस्सा निकालता हूं और समुद्र किनारे जाकर चिल्लाता हूं। मोदी ने कहा, पहले अगर कभी गुस्सा निकालता होता था तो मैं एक कागज पर सारी बातें लिखकर फाड़कर फेंक देता था।
Read More Articles On Home Remedies In Hindi