
आजकल बढ़ते प्रदूषण में अपनी त्वचा का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी हो जाता है। इसके लिए अक्सर लोग परेशान नजर आते हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन हर किसी के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स फायदेमंद साबित नहीं होते हैं।
हम सब अपनी त्वचा की देखभाल के लिए कई तरह की चीजों को अपनाते हैं और कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स सिर्फ कुछ समय तक के लिए ही फायदा पहुंचा पाते हैं। अगर आपको लंबे समय तक अपनी त्वचा को स्वस्थ रखना है तो इसके लिए आपको जरूरी है कि त्वचा की देखभार नेचुरल तरीके से करें जिससे की आपकी त्वचा लंबे समय तक स्वस्थ रह सके।
वैसे तो कई ऐसे नेचुरल तत्व हैं जिनसे आप अपनी त्वचा को लंबे समय तक स्वस्थ रख सकते हैं। लेकिन पुदीना आपकी त्वचा के लिए कई गुना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आपने अक्सर सुना होगा कि पुदीना हमारी त्वचा और बालों के लिए अच्छा होता है। पुदीना हमारी त्वचा के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी बेहतर होता है और ये लंबे समय तक हमारे लिए मददगार होता है। हम आपको इस लेख में बताते हैं कि कैसे आप पुदीना का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा को लंबे समय तक स्वस्थ रख सकते हैं।
दाग-धब्बों को दूर करने में मददगार है पुदीना
पुदीना चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे जैसी चीजें त्वचा से दूर रहती है। पुदीना हमारी त्वचा से निकलने वाले तेल को नियंत्रित करके रखता है। इसके साथ ही आप पुदीना का इस्तेमाल किसी दाग-धब्बों को हटाने के लिए भी कर सकते हैं और पुदीना आपकी त्वचा की सूजन को भी कम करने काम करता है।
त्वचा को निखारता है पुदीना
अगर आप अपनी त्वचा को किसी भी तरह की परेशानी से दूर रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप एक मिश्रण तैयार करें। आप एप्पल विनेगर, पानी, पुदीना और एसेंशियल ऑयल की कुछ बुंद को एक साथ मिला लें और उसका मिश्रण बना लें। ये मिश्रण आपकी त्वचा को साफ करने में और त्वचा से सभी गंदगी को बाहर निकालने में कारगर साबित होगा। इसके साथ ही ये आपकी त्वचा को पहले से और भी ज्यादा चमकदार बनाने में आपकी मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें: एक उम्र के बाद क्यों हो जाते हैं शरीर में दाग धब्बे
झुर्रियों को करता है दूर
कई लोग अक्सर चेहरे पर आई झुर्रियों से काफी परेशान रहते हैं। झुर्रियों को दूर करने के लिए आप पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुदीने की पत्तियों के रस को दही या फिर शहद के साथ मिलाकर लगाना बहुत फायदेमंद होता है। आप इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएंगे तो इससे आपकी झुर्रियों कुछ ही दिनों में कम होने लगेगी।
पुदीना और नींबू का मिश्रण
आप पुदीने को पीस लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे के मुहांसों, दाग पर लगाएं। आप इसे 15 मिनट बाद ठंडे पानी से साफ़ कर लें। आप रोजाना एक बार इस मिश्रण को लगाएं और कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से मुहांसे गायब हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: दमकती और खूबसूरत त्वचा के लिए रोज सुबह करें अपनी स्किन की देखभाल, अपनाएं ये 4 आसान टिप्स
मुल्तानी मिट्टी और पुदीना
आप पुदीना और मुल्तानी मुट्टी का फेसपैक भी तैयार कर सकते हैं। आप पुदीने की पत्तियों को अच्छी तरह पीस लें और फिर उसमें मुल्तानी मिट्टी, दही और शहद मिला लें। इसके बाद आप इस मिश्रण को चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं। इसे 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। आपकी ऑयली त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी सबसे बेहतर है। आप इसे पुदीने के साथ इसका मिश्रण बनाकर और भी ज्यादा प्रभावी बना सकते है।
Read more Article On Skin Care In Hindi