आप अकसर अपने बच्चे की आदतों से परेशान है, खासकर उस समय जब बच्चे आपके साथ कहीं बाहर जाएं। ऐसे में आप कहीं बाहर जानें से कतराते हैं या फिर अपने बच्चे की शरारतों के कारण आपने पार्टी में जाना बंद कर दिया है तो आप परेशान न हो, आप कुछ आसान टिप्स अपनाकर अपने बच्चे की आदतों में सुधार ला सकते हैं। फिर आपको किसी मेहमान के आगे या फिर किसी पार्टी में शर्मिन्दा भी नहीं होना पड़ेगा। अब से आप अपने बच्चों को कहीं भी ले जाएं किसी के बर्थडे पर, पार्टी में या शादी में तो बच्चों को कुछ मैनर्स जरूर सीखाएं। आइए जानें बच्चों को सुधारने के कुछ टिप्स के बारे में।
- आपको अपने बच्चे को ऐसे मैनर्स सीखाने पड़ेंगे, जिससे कोई आपको शर्मिन्दा न कर सकें और ना ही कह सकें कि आपके मम्मी-पापा ने कुछ सीखाया नहीं।
- बच्चों को कहीं भी बाहर जाते समय ऐसे कपड़े पहनाएं कि बच्चों को उन्हें बर्डन लगे और बच्चे बार-बार शर्ट-जैकेट इत्यादि उतार-उतार कर न फेंके और बच्चों को लाइट कलर के कपड़े कम ही पहनाएं, इससे बच्चा कपड़े जल्दी् गंदे नहीं करेगा।
- जहां दो-चार बच्चें मिल जाते हैं वहां उनका लड़ना-झगड़ना, खेल-मस्ती, तोड़-फोड़ होना स्वाभाविक है। लेकिन आप अपने बच्चें को डिसिप्लीन के महत्व को समझाएं और कहीं बाहर जाकर उसे बहुत ज्यादा उघम न मचाने के लिए समझाएं।
- ध्यान रहें कि आपका बच्चा यदि किसी दूसरे बच्चे के साथ मारपीट करता है तो यह रिश्तों में दरार भी डाल सकता है, इसीलिए अपने बच्चे को दूसरे बच्चे से लड़ाई न करने दें और प्यार से पेश आने के लिए समझाएं।
- बच्चे को समझाएं कि कैसे वह पार्टी में कोई भी खाने-पीने की चीज को ललचाई नजरों से न देखें और उस पर एकदम न झपटे, पार्टी में सबकुछ सबके लिए होता है, इसीलिए धैर्य बहुत जरूरी है।
- बच्चे कोल्ड ड्रिंक्स के बहुत शौकीन होते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि कोई कोल्ड ड्रिंक की ट्रे लाएं और आपका बच्चा उसे लेने के लिए उछल-कूद करें ऐसे में ट्रे पलट सकती है और फिर दूसरे की नजर में आपका बच्चा मैनर्स वाला नही कहलायेगा।
- बच्चे जब भी पार्टी में खाना खाएं तो आप बच्चों के आसपास रहें या फिर बच्चों को खुद से खाना परोसकर दें। लेकिन ध्यान रहे बच्चे को उसकी मनपसंद चीज ही खाने दें, वरना बच्चा शोर मचाने लगेगा।
- शुरूआत में बच्चे को थोड़ा-थोड़ा सा ही दें जिससे वह न तो खाना बिखेरे और न ही वेस्ट करें।
- बच्चे को बार-बार नई प्लेट न लेने के लिए समझाएं, इससे बच्चे का इंप्रेशन अच्छा नहीं पड़ेगा। हो सकता है ऐसे में कोई आपके बच्चे को टोक ही दे।
- बच्चों को खेलने का स्पेस दे लेकिन ऐसी जगह जहां बच्चे बहुत ज्यादा तोड़-फोड़ न कर सकें, बिल्कुल खुली जगह में बच्चे को खेलने जाने से न रोके लेकिन अपने बच्चे का ध्यान भी रखें।
इन टिप्स को अपनाकर आप खुद तो एक समझदार मां बनेंगी ही साथ ही अपने बच्चे को भी सबकी नजरों में अच्छा और समझदार बच्चा बनाएंगी।
Read Next
बच्चों के लिए शैंपू है खतरनाक
Disclaimer