एकतरफा प्‍यार में भूल कर भी न करें ये गलतियां, झेलना पड़ सकता है नुकसान

हम आपको एकतरफा प्‍यार के बारे में बताना चाह रहे हैं, जिसकी चपेट में हमारी आजकल युवा पीढ़ी हैं। काफी प्रयासों के बाद जब उन्‍हें उनका प्‍यार नहीं मिलता तो उन्‍हें लगता है कि उनका प्‍यार एकतरफा है। और इसी एकतरफा प्‍यार के चक्‍कर में वो न जाने कितनी गलतियां कर बैठते हैं। अगर आप भी वन साइड लव में हैं तो ये लेख आपके लिए है
  • SHARE
  • FOLLOW
एकतरफा प्‍यार में भूल कर भी न करें ये गलतियां, झेलना पड़ सकता है नुकसान


साल 2017 में आई रणबीर कपूर, ऐश्‍वर्या राय और अनुष्‍का शर्मा की फिल्‍म 'ए दिल है मुश्किल' का डायलॉग...एक तरफा प्‍यार की ताकत ही कुछ और होती है। औरों की तरह ये दो लोगों में नहीं बटती, सिर्फ मेरा हक है इस पर। कुछ याद आया? जी हां ये वही फिल्‍म है जो दर्शकों को अपनी ओर ज्‍यादा तो नहीं खींच पाई लेकिन इसके गाने और डायलॉग आज भी काफी हिट हैं, खासकर लवर्स के बीच। इस डायलॉग के जरिए हम आपको एकतरफा प्‍यार के बारे में बताना चाह रहे हैं, जिसकी चपेट में हमारी आजकल युवा पीढ़ी हैं। काफी प्रयासों के बाद जब उन्‍हें उनका प्‍यार नहीं मिलता तो उन्‍हें लगता है कि उनका प्‍यार एकतरफा है। और इसी एकतरफा प्‍यार के चक्‍कर में वो न जाने कितनी गलतियां कर बैठते हैं। अगर आप भी वन साइड लव में हैं तो ये लेख आपके लिए है। 

 

अवसाद से बचें 

आप किसी से प्यार करते हैं इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन अपने प्यार का नकारात्मक प्रभाव अपने पढ़ाई या करियर पर ना पड़ने दें। अवसाद से ग्रसित न हों। ये आपके जीवन के लिए सही नहीं है। इंकार सुनने के बाद भी आपके जीवन में बहुत कुछ है जिसे आप पा सकते हैं। 

भूलने की कोशिश करें

जो कुछ भी हुआ उसमें आपकी कोई गलती नहीं थी इसलिए जितनी जल्दी हो सके उसे भूल जाएं, क्योंकि वो आपके बिना ज्यादा खुश है। अगर आप उसकी न सुनने के बावजूद उस पर अपना प्यार थोपेंगे तो यह उसकी खुशियां छीन लेगा।

गलत कदम ना उठाएं

किसी के बहकावे में आकर एक भी गलत कदम ना उठाएं। इससे आपको कुछ हासिल नहीं होगा। उसके साथ-साथ आपके जीवन पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए इन सबसे निकलने की कोशिश करें।

हिंसा का सहारा न लें

जिसे आप पसंद करते हैं उसके प्रति अपने मन में कोई मैल न रखें। और न ही उससे बदला लेने की सोचें।  न ही उसकी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश करें। सामनेवाले को दुख देना और उनकी जिंदगी बर्बाद करना तो दुश्मनों का काम है।

बातों को भूलने की कोशिश करें 

सिर्फ इसलिए क्योंकि आपको अपना प्यार नहीं मिला आप भी किसी और के साथ ऐसा करें यह ठीक नहीं है। अगर आपको लगता है कि सामने वाला आपकी परवाह करता है और आपसे प्यार करता है तो उसे प्यार को अस्वीकार ना करें।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर प्यार ढूंढने वाले लोग अक्सर करते हैं ये 8 गलतियां 

नशे का सहारा न लें 

असली जिंदगी में फिल्मी तरीके न अपनाएं, क्योंकि फिल्मों की कहानी काल्पनिक होती है जो जिंदगी की वास्तविकता से हमेशा मेल नहीं खाती है। गम दूर के नाम पर कभी नशे का सहारा ना लें। यह आपकी जिंदगी खराब कर सकता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Relationship In Hindi

 

Read Next

सोशल मीडिया पर प्यार ढूंढने वाले लोग अक्सर करते हैं ये 8 गलतियां

Disclaimer