इन 5 तेलों से रोज करें स्तनों की मसाज, बढ़ेगा ब्रेस्ट साइज और आएगा कसाव

Oil Massage for Breast Growth: ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए आप कई तरह के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन तेल से आपको काफी बेहतर रिजल्ट मिल सकता है।

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Feb 20, 2023 16:16 IST
इन 5 तेलों से रोज करें स्तनों की मसाज, बढ़ेगा ब्रेस्ट साइज और आएगा कसाव

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Oil for Breast Enlargement in Hindi: सुडौल और टाइट स्तन हर महिला की चाहत होती है। लेकिन कई महिलाओं के स्तन ढीले और लटके हुए रहते हैं। वहीं, कई महिलाओं के स्तनों का आकार भी छोटा होता है। ऐसे में उनमें कॉन्फिडेंट लेवल कम देखने को मिलता है। साथ ही इसका असर उनकी पर्सनालिटी पर भी पड़ता है। ऐसे में अपनी पर्सनालिटी और कॉन्फिडेंस को एन्हॉन्स करने के लिए महिलाएं स्तनों का आकार बढ़ाना चाहती हैं। स्तनों का आकार बढ़ाने के लिए वे तरह-तरह की क्रीम और दवाइयों का सहारा लेती हैं। साथ ही कई महिलाएं स्तनों का आकार बढ़ाने के लिए सर्जरी और इंजेक्शन भी लेती हैं। लेकिन इनसे साइज इफेक्ट भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में आप चाहें तो सिर्फ ऑयल मसाज से भी अपने स्तनों के आकार को बढ़ा सकती हैं। इसके लिए आप कई तेलों का उपयोग कर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं स्तनों का आकार बढ़ाने के लिए कौन से तेल से मसाज करें? या फिर ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए कौन सा तेल लगाएं? 

ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए तेल- Oils for Increase Breast Size in Hindi

almond oil for breast enlargement

1. ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए बादाम का तेल- Almond Oil for Breast Enlargement in Hindi 

बादाम तेल से मसाज करने से आपके ब्रेस्ट सेल्स की ग्रोथ होती है, जिससे ब्रेस्ट का आकार बढ़ाया जा सकता है। दरअसल, बादाम ऑयल से नियमित रूप से ब्रेस्ट की मसाज करने से सेल्स में रक्त प्रवाह बेहतर होगा। साथ ही इससे आप ब्रेस्ट सैंगिग की परेशानी को भी दूर कर सकते हैं। बादाम तेल में मौजूद विटामिन ई ब्रेस्ट की स्किन को सॉफ्ट करने में आपकी मदद करता है, जिससे आपके ब्रेस्ट का आकार बेहतर हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- Coconut Oil for Breast: नारियल के तेल से करें स्तनों की मालिश, मिलेंगे ये 4 फायदे

2. ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सोयाबीन ऑयल- Soybean Oil for Increase Breast in Hindi

सोयाबीन तेल के इस्तेमाल से ब्रेस्ट साइज को बढ़ा सकते हैँ। दरअसल, इस तेल के इस्तेमाल से शरीर में एस्ट्रोजेन लेवल बढ़ता है। इससे आप ब्रेस्ट के आकार में वृद्धि कर सकते हैं। रोजाना 10 से 15 मिनट सोयाबीन  तेल से ब्रेस्ट की मालिश करने से ब्रेस्ट साइज बढ़ा सकते हैं। इससे आपको कुछ ही दिनों में बेहतर रिजल्ट दिख सकता है। 

3. ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए नारियल का तेल- Coconut Oil for Increase Breast Size

नारियल तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण पाया जाता है, जो ब्रेस्ट की स्किन को लचीला बनाने में असरदार होता है। अगर आप नारियल तेल से रोजाना ब्रेस्ट की अच्छे से मालिश करते हैं, तो इससे स्ट्रेच मार्क्स से भी छुटकारा मिलता है। साथ ही स्किन का ड्राईनेस भी दूर होती है। नारियल तेल से आपके ब्रेस्ट को भरपूर पोषण मिलता है, जिससे ब्रेस्ट में रक्त संचार अच्छे तरीके से होता है। सेल्स में रक्त संचार बेहतर होने से ब्रेस्ट के साइज में बढ़ोतरी होती है। 

olive oil for breast enlargement

4. ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए ऑलिव ऑयल- Olive Oil for Breast Enlargement in Hindi

ब्रेस्ट साइज ब़ढ़ाने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल में काफी ढेर सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपके ब्रेस्ट सेल्स को पोषक तत्व प्रदान कर सकते हैं। वहीं, इससे सेल्स में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इस तेल में पाया जाने वाले फाइटोएस्‍ट्रोजेंस ब्रेस्‍ट के साइज को बढ़ाने में असरदार होता है। रोजाना 10 मिनट जैतून तेल से ब्रेस्ट की मालिश करने से आपको काफी बेहतर रिजल्ट मिल सकता है। 

इसे भी पढ़ें- ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके, धीरे-धीरे होने लगेगी ग्रोथ

5. ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए मेथी के बीजों का तेल- Fenugreek Oil to Increase Breast Size in Hindi

मेथी के बीजों से तैयार तेल का इस्तेमाल करने से ब्रेस्ट साइज बढ़ा सकते हैं। रात में सोने से पहले नियमित रूप से इस तेल का इस्तेमाल करनें। मेथी के बीजों का तेल छाती के आसपास लगाने से बेस्ट की स्किन के सेल्स को बढ़ावा मिलता है। ऐसे में अगर रोजाना इस तेल से ब्रेस्ट की मालिश करते हैं, तो कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट मिल सकता है।  

Oil Massage for Breast Enlargement: ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए आप रोजाना इन तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल, ऑलिव ऑयल, मेथी के बीजों का तेल, सोयाबीन ऑयल और बादाम का तेल स्तनों को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा हो सकता है। इसके अलावा नियमित रूप से कुछ एक्सरसाइज भी किए जा सकते हैं, जिससे आपका ब्रेस्ट साइज बढ़ता है। वहीं, ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए आप अपने डाइट का भी ध्यान रखें। 

Disclaimer