
सुंदर दिखने की चाह हर लड़की होती है। ऐसे में वे महंगे प्रोडक्ट खरीदने में जरा भी देरी नहीं करते हैं। लेकिन यहां हम बता रहे हैं कि सुंदर दिखने के लिए जरूरी नहीं कि महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट ही लिया जाए। किचन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिनके माध्यम से आप अपने सौंदर्य में मन चाहा निखार ला सकते हैं।
अगर किसी को सुंदरता पाने के ईजी टिप्स मिल जाए तो भला वो उन्हें क्यों नहीं अपनाना चाहेगा? इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स, जिन्हें आप आज ही अपनाएं और देखें कमाल...
चेहरे पर निखार लाने के 5 जादुई टिप्स
1. टमाटर में ब्लीच क्रीम के गुण
टमाटर में ब्लीच क्रीम और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं। इसका पेस्ट बनाएं और 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। रोज इस पेस्ट को लगाने से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं। इसके अलावा संतरे के छिलके को सुखाकर पीस लें। अब इसके पाउडर में ग्लिसरीन के साथ मिलाकर लगाएं। ध्यान रखें कि आपको मसाज नहीं करनी है। कुछ दिनों तक ऐसा करने से त्वचा की शुष्कता दूर हो जाती है।
2. नींबू झुर्रियों के लिए कारगर
एक टीस्पून शहद में नीबू का रस मिलाने से और चेहरे पर लगाने से झुर्रिया कम हो जाती हैं। साथ ही आप गाजर को बारीक टुकड़ों में काटकर या कद्दूकस करके पानी में उबालें। फिर उसे मसलकर चेहरे पर लेप की तरह अप्लाई करें। कुछ देर बाद पानी से साफ करें।
3. आलू में प्राकृतिक ब्लीच
आलू के टुकड़ों को आंखों के नीचे कुछ देर रखने और हलके–हलके मलने से डार्क सर्कल से साफ हो जाते हैं। आलू एक तरह का प्राकृतिक ब्लीच है, जिससे त्वचा ग्लो करने लगती है। इसके अलावा त्वचा को स्वस्थ और कांतिमय बनाने के लिए नींबू के रस में दूध व गुलाबजल मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाएं।
इसे भी पढ़ें: खूबसूरत चेहरे और त्वचा के लिए अपनाएं ये 8 ब्यूटी सीक्रेट्स, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत
4. पके हुए पपीते के छिलके का कमाल
बेसन, दही और ह्ल्दी मिलाकर गर्दन व शरीर पर मसाज करते हुए लगाएं और सूखने दें। फिर नहाएं, इससे त्वचा कोमल व आकर्षक नजर आने लगते हैं। वहीं पके हुए पपीते का छिलका उतारकर उसके गूदे को मसल कर चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा में निखार आता है।
5. मलाई और हल्दी का जादू
नींबू का रस, कच्चा दूध, बेसन और हल्दी मिलाकर त्वचा पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं। इसके अलावा आप मलाई और हल्दी को मिलाकर कुछ देर तक चेहरे पर मलें। पांच से दस मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे चेहरे की रौनक बढ़ जाएगी। ग्लोइंग त्वचा के लिए चंदन पाउडर, बेसन और हल्दी का फेस पैक तैयार कर चेहरे पर अप्लाई करने से त्वचा निखरी और साफ नजर आती है।
इसे भी पढ़ें: थकान के कारण 'मुरझाए' चेहरे पर कैसे लाएं तुरंत ग्लो और निखार, जानें 5 ब्यूटी सीक्रेट टिप्स
Read More Articles On Skin Care In Hindi