न सिर्फ हाई हील बल्कि फ्लैट चप्पल भी दे सकती हैं दर्द

हाई हील्स पहनने से शरीर और पैरों को कई समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि का फी समय तक बिल्कुल फ्लैट चप्पल पहनना भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
न सिर्फ हाई हील बल्कि फ्लैट चप्पल भी दे सकती हैं दर्द


हाई हील्स पहनने से शरीर और पैरों को होने वाले नुकसान पर अक्सर चर्चा होती रहती है, और इनसे नुकसान होता भी है। लेकिन आपको बता दें कि हर समय बिल्कुल फ्लैट चप्पल पहनना भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। फ्लैट चप्पल पहने रहने से पैरों की गोलाई को सहारा नहीं मिलता, साथ ही एड़ियों पर भी अतिरिक्त दबाव बनता है और एड़ी में दर्द होने लगता है। तो चलिये जानें कि ऐसा क्यों होता है, और इससे बचने के लिए क्या सावधानियां बरती जाएं। 


कहते हैं कि एक साधारण इंसान अपने पूरे जीवनकाल में औसतन इतना चल लेता है, जितने में पूरी पृथ्वी के तीन चक्कर लगाये जा सकते हैं। इससे ये तो समझा ही जा सकता है कि हमारे पांवों पर कितना दबाव होता होगा। तो ऐसे में गलत फुटवियर पहनना पैरों और सेहत के लिए भारी पड़ सकता है। इसलिए फुटवियर का चुनाव करते समय पैरों की संरचना, उनकी लंबाई व तलवे का ध्यान रखते हुए ही इन्हें खरीदना और पहनना चाहिए। फुटवियर्स खरीदते समय पैरों की संरचना जैसे पैरों की लंबाई, पंजों की फैलावट और पैरों के तलुओं की गोलाई आदि का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है। क्योंकि सही फुटवियर पहनने से अंगूठे की हड्डी बढ़ने (बनियंस), कमर दर्द, घुटने में दर्द, पिंडलियों में दर्द, चाल खराब होना आदि कई शारीरिक परेशानियों से बचा सकता है।

 

Flat Footwear Pain in Hindi

 

फ्लैट चप्पलों को ज्यादा पहनने से नुकसान

हाई हील के नुकसानों से बचने के लिए अक्सर लोग दिन भर फ्लैट चप्पलों (फ्लिप फ्लॉप्स) का उपयोग करने लगते हैं। लेकिन इनको चुनने में की गई कोई चूक भी कई समस्याओं का कारण बन सकती है। तो यदि आप भी पूरे दिन फ्लैट चप्पलों में रहते हैं तो इसका सही चुनाव करें। अन्यथा निम्न समस्याएं हो सकती हैं।  

पैरों के अंगूठों में परेशानी

यदि आप स्लिपर या फ्लिप फ्लॉप चप्पल पूरे-पूरे दिन पहनकर रखते हैं तो कुछ समय बाद इसका प्रभाव पैरों के अंगूठों पर पड़ सकता है। इससे पैर के अंगूठे और उंगलियों के बीच की जगह (गैप) बढ़ सकती है। जिस कारण पैरों की मसल्स को भी नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही, चप्पल की ग्रिप बनाने के लिए अंगूठे पर जो दबाव पड़ता है, समय बीतने पर इससे टेंडिनाइटिस की समस्या भी हो सकती है।

 

Flat Footwear Pain in Hindi

 

फ्लैट फुट या एड़ी में दिक्कत

फ्लैट फुटवीयर के अधिक इस्तेमाल से फ्लैट फुट की समस्या भी हो सकती है। इसके कारण तलवे का आकार कर्वी (घुमावदार) होने के बजाय चपटा हो जाता है, जिसकी वजह से पैरों में दर्द और भारीपन आदि की शिकायद हो सकती हैं। वहीं ऑबर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा किये एक शोध से पता चला था कि लगातार काफी समय तक फ्लैट या हवाई चप्पल पहनने से एड़ियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, और उनमें दर्द हो सकता है।

बैक्टीरियल संक्रमण

यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी के एक शोध में बताया गया था कि, फ्लैट या फ्लिप फ्लॉप से घरके भीतर 18,000 या इससे भी अधिक बैक्टीरिया आ जाते हैं। इन बैक्टीरिया के कारण संक्रमण होना की आशंका काफी अधिक हो जाती है।

क्या बरतें सावधानी

फ्लैट चप्पल या स्लीपर खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान हमेशा रखान चाहिए, जैसे -

  • ध्यान दें की जो चप्पल आप ले रहें हैं, उसका सोल मोटा हो या फिर सोल के बीच का भाग उठा हुआ हो।
  • स्ट्रैप वाली चप्पलें पहनें से एड़ियों पर दबाव पड़ता है, क्योंकि इनमें पैरों को ग्रिप बनाने में मेहनत करनी पड़ता है। अतः मोटे और फिट स्ट्रैप वाली चप्पलें पहनें। 
  • हमेशा अच्छी ब्रांड की चप्पलें ही पहनें, जिनका साइज और शेप जल्दी न बिगड़े।




गलत फुटवीयर पहनने से कई गंभीर परेशानियां भी हो सकती हैं। जैसे मोर्टन न्यूरोमा, बनियंस, हैमर टो, फुट कॉर्न तथा हैलक्स रिजिड्स आदि। खासतौर पर मधुमेह के रोगियों को पैरों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और फुटवीयर खरीदते समय सावधानियां बरतनी चाहिए।

 


Read More Articles On Sports & Fitness in Hindi.

Read Next

पूरा दिन बिगाड़ सकती हैं सुबह की ये गलतियां

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version