
World Multiple Sclerosis Day 2023: मल्टीपल स्केलेरोसिस (Multiple sclerosis) एक तरह का ऑटोइम्यून डिजीज है। इस रोग में प्रतिरक्षा प्रणाली आपके शरीर की कोशिकाओं व टिश्यू को नुकसान पहुंचाने लगती है। मल्टीपल स्केलेरोसिस में सेंटल नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है। सेंटल नर्वस सिस्टम के प्रभावित होने की वजह से इसके लक्षण रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क पर होते हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह रोग पुरुषों की तुलना में महिलाओं को होने की संभावना अधिक होती है। इस रोग में प्रतिरक्षा प्रणाली यानी कि आपका इम्यून सिस्टम मस्तिष्क के कार्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसमें व्यक्ति को कई तरह के लक्षण महसूस होते हैं। मल्टीपल स्केलेरोसिस की गंभीर समस्या में व्यक्ति को चलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज विश्व मल्टीपल स्केलेरोसिस दिवस, जो हर साल 30 मई को मनाया जाता है, इस मौके पर हमने इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल नई दिल्ली के न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. विनीत सूरी से बात कि तो उन्होंने इस रोग के मुख्य लक्षण, कारण और इलाज को विस्तार से बताया।
मल्टीपल स्केलेरोसिस के क्या लक्षण होते हैं? Symptoms Of Multiple Sclerosis In Hindi
- दिखाई देने में समस्याएं, जैसे पूरी तरह से दिखाई न देना, या धुंधला दिखाई देना।
- मांसपेशियों में कमजोरी, जकड़न व ऐंठन होना,
- चलने में परेशानी होना या संतुलन बनाने में परेशानी,
- हाथ, पैरों या शरीर के अन्य अंगों में सुन्न व झुनझुनी होना,
- कमजोरी व थकान आना,
- ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई,
- चिंता और व्यवहार में परिवर्तन होना, आदि।
इसे भी पढ़ें : महिलाओं में चक्कर आने के हो सकते हैं ये 5 कारण
मल्टीपल स्केलेरोसिस के क्या कारण होते हैं? Causes Of Multiple Sclerosis In Hindi
मल्टीपल स्क्लेरोसिस के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। फिलहाल इसे एक ऑटोइम्यून रोग की श्रेणी में रखा गया है। जिसमें इम्यून सिस्टम आपकी तंत्रिकाओं को कवर करने वाली परत (माइलिन) को नुकसान पहुंचाती है। इस परत को एक बिजली तारों को कवर करने वाली परत के तरह माना जाता है। जब इस परत को नुकसान होता है तो इससे दिमाग को मिलने वाले संदेश में देरी हो सकती है या वह अवरुद्ध हो सकते हैं। इस स्थिति में तंत्रिका को भी नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें : हर समय रहते हैं थके-थके? जानें इसके 4 कारण और थकान दूर करने के उपाय
मल्टीपल स्केलेरोसिस का इलाज कैसे होता हैं? Treatment Of Multiple Sclerosis In Hindi
मल्टीपल स्केलेरोसिस के लिए वर्तमान में कोई इलाज उपलब्ध नहीं है, लेकिन उपचार लक्षणों को प्रबंधित करने, रोग की प्रगति को धीमा करने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद कर सकता है। उपचार के विकल्पों में आगे बताए गए तरीकों को शामिल किया जाता है।
- रोग-संशोधित उपचार (डीएमटी) - इसमें दवाओं के माध्यम से लक्षणों का इलाज किया जाता है। साथ ही रोग को धीमा किया जाने का प्रयास किया जाता है।
- रिलैप्स प्रबंधन दवाएं - रोग की गंभीर स्थिति में डॉक्टर सूजन को कम करने के लिए हाई डोज की दवाएं देते हैं। जिससे माइलिन के नुकसान के नुकसान को कम किया जाता है।
- फिजीकल फंक्शन - इस रोग में शारीरिक क्रिया पर प्रभाव पड़ता है। शारीरिक रूप से स्वस्थ और तंदुरस्त रहने से शरीर को क्रियाशील बनाया जा सकता है।
- मेंटल हेल्थ काउंसिलिंग - गंभीर बीमारी का इलाज करना भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वहीं मल्टीपल स्केलेरोसिस आपके मूड और याददाश्त को प्रभावित कर सकता है। काउंसिलिंग से आपको भावनात्मक रूप से सपोर्ट मिलता है।
रोग के गंभीर लक्षण दिखाई देने पर आपको तुरंत डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए। इसके साथ ही आप जीवनशैली में कुछ बदलाव कर रोग की गंभीरता को कम कर सकते हैं।